ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : May 30, 2022, 3:01 PM IST

CM धामी बाइक चलाकर पहुंचे बनबसा से टनकपुर. हल्द्वानी ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने लिया भाग. सालीखेत वन पंचायत के ग्रामीणों ने किया ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण का विरोध. हरिद्वार में अब हैट पहनकर ड्यूटी करेंगे पुलिस के जवान. हुक्का और शराब पार्टी कर रहे हरियाणा के 4 पर्यटक गिरफ्तार. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. चंपावत उपचुनावः CM धामी का डोर टू डोर कैंपेन, बाइक चलाकर पहुंचे बनबसा से टनकपुर

चंपावत उपचुनाव की रैलियों और जनसभा के प्रचार प्रसार का शोर थम चुका है. लिहाजा अब डोर टू डोर अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी डोर टू डोर अभियान के लिए कैंप कार्यालय बनबसा से टनकपुर की ओर बाइक से निकल पड़े. इस दौरान बाइक पर उनके पीछे पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी बैठे नजर आए.

2. हल्द्वानी में सजा अखाड़ा, ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने लिया भाग

हल्द्वानी में दूसरी बार ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के 8 जिलों के करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ग्रेपलिंग रेसलिंग की सेकंड फॉर्म है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और तराशना है. ऐसे में खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई है कि अगर उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे तो वो राज्य का नाम रोशन कर सकें.

3. बेरीनाग: सालीखेत वन पंचायत के ग्रामीणों ने किया ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण का विरोध

सालीखेत वन पंचायत के 4 गावों के लोगों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण का विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां 100 मीटर की दूरी पर आबादी है. साथ ही कुछ ही दूरी पर मां भगवती और कुल देवता का मंदिर है. ऐसे में ग्रामीण किसी भी हाल में ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं बनने देंगे.

4. हरिद्वार रुद्राक्ष केस: स्विमिंग पूल में डूबने से बेटा खोया, अब न्याय के लिये गुहार

हरिद्वार की पॉश सोसायटी में शुमार जर्स कंट्री के स्विमिंग पूल में डूबकर हुई 7 साल के बच्चे की मौत के मामले में माता-पिता को अभी तक इंसाफ का इंतजार है. रुद्राक्ष के माता पिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि न्यायिक जांच की रिपोर्ट 15 दिन में सबमिट होनी थी लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है.

5. ऋषिकेशः तीर्थ नगरी में सड़क किनारे चल रही थी हुक्का-शराब की पार्टी, देखें वीडियो

ऋषिकेश से सटे लक्ष्मणझूला थाना इलाके में पुलिस ने सड़क किनारे हुक्का और शराब पार्टी कर रहे हरियाणा के 4 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी गाड़ी भी सीज कर दी है.

6. हरिद्वार में अब हैट पहनकर ड्यूटी करेंगे पुलिस के जवान, कड़ी धूप से होगा बचाव

चारधाम यात्रा के कारण इन दिनों हरिद्वार में पुलिस के जवानों को सख्त ड्यूटी करनी पड़ रही है. खासकर ट्रैफिक पुलिस के जवान कड़ी धूप में तप जा रहे हैं. जवानों की इस परेशान को कुछ कम करने के लिए विभाग ने उन्हें हैट प्रदान किए हैं. अब हरिद्वार में पुलिसकर्मी धूप से बचने के लिये हैट पहने नजर आ रहे हैं.

7. रुद्रप्रयाग: एयरफोर्स ने पांडव सेरा ट्रेक से सुरक्षित निकाले सभी ट्रेकर्स, तीन दिन से फंसे थे

आज सोमवार सुबह एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों ने मदमहेश्वर- पांडव सेरा ट्रेक पर फंसे सभी ट्रेकर्स और पोर्टरों को सुरक्षित निकाल लिया है. सभी ट्रेकर्स का आईटीबीपी के एमआई रूम में इलाज कर रहा है.

8. हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का महास्नान, 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके डुबकी

आज सोमवती अमावस्या है. श्रद्धालु सुबह से गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य और मोक्ष की कामना कर रहे हैं. हरिद्वार में हर की पैड़ी पर आस्था का महासैलाब उमड़ा है. रात 12 बजे से ही लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चुके हैं. सुबह साढ़े नौ बजे तक 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

9. बैग पैक करिए और चलिए उत्तराखंड, 1 जून से खुल रही है फूलों की घाटी

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी 1 जून को पर्यटकों को खोल दी जायेगी. पार्क प्रशासन ने 4 किमी पैदल मार्ग की मरम्मत के साथ रास्ते पर 2 पैदल पुल का निर्माणकार्य भी पूरा कर दिया है. इस साल फूलों की घाटी में 12 से अधिक प्रजाति के फूल समय से पहले खिल गए हैं. फूलों की घाटी को 2004 में यूनेस्को ने विश्व प्राकृतिक धरोहर घोषित किया था.

10. जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर हादसा, डंपर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर देर रात हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले पर एयरपोर्ट प्रशासन जांच कर रहा है.

1. चंपावत उपचुनावः CM धामी का डोर टू डोर कैंपेन, बाइक चलाकर पहुंचे बनबसा से टनकपुर

चंपावत उपचुनाव की रैलियों और जनसभा के प्रचार प्रसार का शोर थम चुका है. लिहाजा अब डोर टू डोर अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी डोर टू डोर अभियान के लिए कैंप कार्यालय बनबसा से टनकपुर की ओर बाइक से निकल पड़े. इस दौरान बाइक पर उनके पीछे पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी बैठे नजर आए.

2. हल्द्वानी में सजा अखाड़ा, ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने लिया भाग

हल्द्वानी में दूसरी बार ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के 8 जिलों के करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ग्रेपलिंग रेसलिंग की सेकंड फॉर्म है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और तराशना है. ऐसे में खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई है कि अगर उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे तो वो राज्य का नाम रोशन कर सकें.

3. बेरीनाग: सालीखेत वन पंचायत के ग्रामीणों ने किया ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण का विरोध

सालीखेत वन पंचायत के 4 गावों के लोगों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण का विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां 100 मीटर की दूरी पर आबादी है. साथ ही कुछ ही दूरी पर मां भगवती और कुल देवता का मंदिर है. ऐसे में ग्रामीण किसी भी हाल में ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं बनने देंगे.

4. हरिद्वार रुद्राक्ष केस: स्विमिंग पूल में डूबने से बेटा खोया, अब न्याय के लिये गुहार

हरिद्वार की पॉश सोसायटी में शुमार जर्स कंट्री के स्विमिंग पूल में डूबकर हुई 7 साल के बच्चे की मौत के मामले में माता-पिता को अभी तक इंसाफ का इंतजार है. रुद्राक्ष के माता पिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि न्यायिक जांच की रिपोर्ट 15 दिन में सबमिट होनी थी लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है.

5. ऋषिकेशः तीर्थ नगरी में सड़क किनारे चल रही थी हुक्का-शराब की पार्टी, देखें वीडियो

ऋषिकेश से सटे लक्ष्मणझूला थाना इलाके में पुलिस ने सड़क किनारे हुक्का और शराब पार्टी कर रहे हरियाणा के 4 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी गाड़ी भी सीज कर दी है.

6. हरिद्वार में अब हैट पहनकर ड्यूटी करेंगे पुलिस के जवान, कड़ी धूप से होगा बचाव

चारधाम यात्रा के कारण इन दिनों हरिद्वार में पुलिस के जवानों को सख्त ड्यूटी करनी पड़ रही है. खासकर ट्रैफिक पुलिस के जवान कड़ी धूप में तप जा रहे हैं. जवानों की इस परेशान को कुछ कम करने के लिए विभाग ने उन्हें हैट प्रदान किए हैं. अब हरिद्वार में पुलिसकर्मी धूप से बचने के लिये हैट पहने नजर आ रहे हैं.

7. रुद्रप्रयाग: एयरफोर्स ने पांडव सेरा ट्रेक से सुरक्षित निकाले सभी ट्रेकर्स, तीन दिन से फंसे थे

आज सोमवार सुबह एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों ने मदमहेश्वर- पांडव सेरा ट्रेक पर फंसे सभी ट्रेकर्स और पोर्टरों को सुरक्षित निकाल लिया है. सभी ट्रेकर्स का आईटीबीपी के एमआई रूम में इलाज कर रहा है.

8. हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का महास्नान, 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके डुबकी

आज सोमवती अमावस्या है. श्रद्धालु सुबह से गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य और मोक्ष की कामना कर रहे हैं. हरिद्वार में हर की पैड़ी पर आस्था का महासैलाब उमड़ा है. रात 12 बजे से ही लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चुके हैं. सुबह साढ़े नौ बजे तक 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

9. बैग पैक करिए और चलिए उत्तराखंड, 1 जून से खुल रही है फूलों की घाटी

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी 1 जून को पर्यटकों को खोल दी जायेगी. पार्क प्रशासन ने 4 किमी पैदल मार्ग की मरम्मत के साथ रास्ते पर 2 पैदल पुल का निर्माणकार्य भी पूरा कर दिया है. इस साल फूलों की घाटी में 12 से अधिक प्रजाति के फूल समय से पहले खिल गए हैं. फूलों की घाटी को 2004 में यूनेस्को ने विश्व प्राकृतिक धरोहर घोषित किया था.

10. जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर हादसा, डंपर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर देर रात हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले पर एयरपोर्ट प्रशासन जांच कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.