ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

चंपावत उपचुनाव के लिए सीएम धामी ने किया नामांकन. करण माहरा ने चारधाम यात्रा में अव्यवस्था का लगाया आरोप. रुड़की रेलवे स्टेशन समेत 23 धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी. ट्रक खराब होने से तीन घंटे तक बाधित रहा मसूरी-टिहरी हाईवे. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS के तीन स्टूडेंट निष्कासित. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 9, 2022, 3:01 PM IST

1. सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए किया नामांकन, 31 मई को है मतदान

उत्तराखंड के सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा.

2. करण माहरा ने चारधाम यात्रा में अव्यवस्था का लगाया आरोप, बोले- 16 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का गढ़वाल दौरा संपन्न हो गया है. गढ़वाल दौरे के बाद करण माहरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान माहरा ने अपनी यात्रा के अनुभव साझा करते हुए चारधाम यात्रा में हो रही खामियों के बारे में बताया.

3. रुड़की रेलवे स्टेशन समेत 23 धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, 21 मई का अल्टीमेटम

रुड़की रेलवे स्टेशन को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है. रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम एक पत्र कार्यालय में पोस्ट किया गया है. पत्र में 23 अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है. अपने आप को जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकी गैंग का एरिया कमांडर बताने वाले ने 21 मई को ये धमाके करने की धमकी दी है.

4. ट्रक खराब होने से तीन घंटे तक बाधित रहा मसूरी-टिहरी हाईवे, यात्री हुए परेशान

मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर आज सुबह एक ट्रक खराब हो गया. इससे मार्ग पर दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब तीन घंटे बाद जब ट्रक को मैकेनिक ने ठीक किया, तब जाकर जाम खुला.

5. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों को धमकाना पड़ा भारी, MBBS के तीन स्टूडेंट निष्कासित

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तीन सीनियर छात्रों को तीन माह के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. आरोप है कि तीनों सीनियर छात्रों ने जूनियर ब्वाइज हॉस्टल में जाकर तीन जूनियर छात्रों को धमकाया है. इस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों पर कार्रवाई की है.

6. लखनऊ में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलीं उत्तराखंड की स्पीकर ऋतु खंडूड़ी

उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं. आज ऋतु खंडूड़ी की उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात हुई. दोनों विधानसभा अध्यक्षों के बीच ई विधानसभा को लेकर चर्चा हुई. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने यूपी के विधानसभा अध्यक्ष और विधायकों को चारधाम यात्रा पर आमंत्रित किया.

7. सिडकुल मर्डर केस: 72 घंटे बाद भी युवक के शव की नहीं हो सकी पहचान, अब पोस्टमार्टम का सहारा

हरिद्वार में शुक्रवार को मिले शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. न ही ये पता चल सका है कि युवक की हत्या किसने और क्यों की. पहले युवक की हत्या उसका गुप्तांग चबाकर करने की आशंका पुलिस ने जताई थी. अब पुलिस मान रही है कि युवक की हत्या कर शव फेंका गया होगा और जानवरों ने ये काम किया होगा.

8. रुद्रपुर में अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी

रुद्रपुर में अवैध हथियारों के साथ एसओजी की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से तमंचे, पिस्टल और भारी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद बरामद किए हैं. पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

9. गर्व का क्षण: जस्टिस सुधांशु धूलिया ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली

उत्तराखंड के लिए आज खुशखबरी है. जस्टिस सुधांशु धूलिया ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ले ली है. जस्टिस धूलिया के साथ ही जस्टिस जमशेद बी पारदीवाला ने भी आज सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. इसके साथ ही 30 माह बाद सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की पूर्ण क्षमता हो गई है.

10. लक्सर में दादा-पोते पर लाठी डंडों से हमला, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

लक्सर में ट्रैक्टर से घर लौट रहे दादा और पोते पर लाठी-डंडों से लैस छह युवकों ने हमला कर दिया. दाबकी कला गांव निवासी सुखबीर सिंह ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने दो नामजद समेत पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

1. सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए किया नामांकन, 31 मई को है मतदान

उत्तराखंड के सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा.

2. करण माहरा ने चारधाम यात्रा में अव्यवस्था का लगाया आरोप, बोले- 16 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का गढ़वाल दौरा संपन्न हो गया है. गढ़वाल दौरे के बाद करण माहरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान माहरा ने अपनी यात्रा के अनुभव साझा करते हुए चारधाम यात्रा में हो रही खामियों के बारे में बताया.

3. रुड़की रेलवे स्टेशन समेत 23 धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, 21 मई का अल्टीमेटम

रुड़की रेलवे स्टेशन को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है. रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम एक पत्र कार्यालय में पोस्ट किया गया है. पत्र में 23 अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है. अपने आप को जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकी गैंग का एरिया कमांडर बताने वाले ने 21 मई को ये धमाके करने की धमकी दी है.

4. ट्रक खराब होने से तीन घंटे तक बाधित रहा मसूरी-टिहरी हाईवे, यात्री हुए परेशान

मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर आज सुबह एक ट्रक खराब हो गया. इससे मार्ग पर दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब तीन घंटे बाद जब ट्रक को मैकेनिक ने ठीक किया, तब जाकर जाम खुला.

5. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों को धमकाना पड़ा भारी, MBBS के तीन स्टूडेंट निष्कासित

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तीन सीनियर छात्रों को तीन माह के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. आरोप है कि तीनों सीनियर छात्रों ने जूनियर ब्वाइज हॉस्टल में जाकर तीन जूनियर छात्रों को धमकाया है. इस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों पर कार्रवाई की है.

6. लखनऊ में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलीं उत्तराखंड की स्पीकर ऋतु खंडूड़ी

उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं. आज ऋतु खंडूड़ी की उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात हुई. दोनों विधानसभा अध्यक्षों के बीच ई विधानसभा को लेकर चर्चा हुई. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने यूपी के विधानसभा अध्यक्ष और विधायकों को चारधाम यात्रा पर आमंत्रित किया.

7. सिडकुल मर्डर केस: 72 घंटे बाद भी युवक के शव की नहीं हो सकी पहचान, अब पोस्टमार्टम का सहारा

हरिद्वार में शुक्रवार को मिले शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. न ही ये पता चल सका है कि युवक की हत्या किसने और क्यों की. पहले युवक की हत्या उसका गुप्तांग चबाकर करने की आशंका पुलिस ने जताई थी. अब पुलिस मान रही है कि युवक की हत्या कर शव फेंका गया होगा और जानवरों ने ये काम किया होगा.

8. रुद्रपुर में अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी

रुद्रपुर में अवैध हथियारों के साथ एसओजी की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से तमंचे, पिस्टल और भारी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद बरामद किए हैं. पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

9. गर्व का क्षण: जस्टिस सुधांशु धूलिया ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली

उत्तराखंड के लिए आज खुशखबरी है. जस्टिस सुधांशु धूलिया ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ले ली है. जस्टिस धूलिया के साथ ही जस्टिस जमशेद बी पारदीवाला ने भी आज सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. इसके साथ ही 30 माह बाद सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की पूर्ण क्षमता हो गई है.

10. लक्सर में दादा-पोते पर लाठी डंडों से हमला, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

लक्सर में ट्रैक्टर से घर लौट रहे दादा और पोते पर लाठी-डंडों से लैस छह युवकों ने हमला कर दिया. दाबकी कला गांव निवासी सुखबीर सिंह ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने दो नामजद समेत पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.