ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

उत्तरकाशी में राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के किये दर्शन. उत्तराखंड हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई. उत्तराखंड में 10 अप्रैल तक और चढ़ेगा पारा. PM मोदी और शाह से मिले CM धामी. धन सिंह रावत बोले श्रीनगरवासियों को जल्द मिलेगी गैस पाइपलाइन की सौगात. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:59 PM IST

1. उत्तरकाशी में राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के किये दर्शन, पूर्व सैनिकों से भी की मुलाकात

राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर हैं. सबसे पहले राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर के जिला सभागार में जनपद के पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की. इस बैठक में विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा जनपद में वीर नारियों एवं सिविलियन्स के कल्याणार्थं समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी महामहिम को दी.

2. उत्तराखंड हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई

हाईकोर्ट ने आज पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास, किराया और बिजली के बिलों का भुगतान न किये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूड़ी, विजय बहुगुणा व पूर्व प्रमुख सचिव ओम प्रकाश के खिलाफ दायर अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई की. इस मामले को सुनने के बाद अधिवक्ता डॉ. कार्तिकेय हरि गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इस आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में 2020 में एसएलपी दायर की थी.

3. Weather Forecast: उत्तराखंड में 10 अप्रैल तक और चढ़ेगा पारा, 13 अप्रैल के बाद बारिश के आसार

उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में लगातार तापमान बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो 10 अप्रैल के बाद तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने बताया कि साल 2009 के बाद से इस साल भी मार्च महीने में बारिश नहीं हुई है. हालांकि, 13 अप्रैल के बाद बारिश के कुछ आसार जरूर नजर आ रहे हैं.

4. PM मोदी और शाह से मिले CM धामी, कश्मीर की तर्ज पर 2000 करोड़ का बागवानी पैकेज मांगा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पार्लियामेंट हाउस में मुलाकात की. इस मौके सीएम धामी ने उत्तराखण्ड के विकास में पीएम मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया.

5. डॉ. धन सिंह रावत बोले- श्रीनगरवासियों को जल्द मिलेगी गैस पाइपलाइन की सौगात

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री से भेंट कर श्रीनगर शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के संबंध में वार्ता की है. जिसमें केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने श्रीनगर शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए कैबिनेट मंत्री रावत को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीनगर में गैस पाइप लाइन बिछाने की प्रकिया शुरू की जाएगी.

6. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को HC का नोटिस, चुनाव में राहत कोष से 5 करोड़ रुपए बांटने का है आरोप

हाईकोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से रुपए निकालकर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लोगों को बांटे जाने के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई की. मामला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश से वर्तमान विधयाक प्रेमचंद अग्रवाल से जुड़ा हुआ है.

7. हल्द्वानी में पेयजल किल्लत से 500 परिवार हलकान, प्रदर्शन कर जताया विरोध

शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. हल्द्वानी के बजूनिया, पनियाली, सहित पांच गांवों में पेयजल संकट गहरा जाने से नाराज ग्रामीणों ने आज जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने जल्द पेयजल संकट दूर न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.

8. रामनगर में गश्त के दौरान वन प्रभाग की टीम को मिला बाघिन का शव

रामनगर में वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान एक बाघिन का शव मिला है. शव मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएफओ और रेंज अधिकारी की निगरानी में शव मुख्यालय लाया गया है.

9. लक्सर में दुकान में मिला युवक का दो गोली लगा शव, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

गदरपुर थाना क्षेत्र में अपनी ही दुकान में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10. सिडकुल पंतनगर में बंद पड़ी 14 फैक्ट्रियों के मालिकों को नोटिस, जानें क्या है पूरा माजरा

सिडकुल में बंद पड़ी फैक्ट्रियों में हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस-प्रशासन ने ऐसी फैक्ट्रियों के मालिकों को नोटिस भेज कर सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा है.

1. उत्तरकाशी में राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के किये दर्शन, पूर्व सैनिकों से भी की मुलाकात

राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर हैं. सबसे पहले राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर के जिला सभागार में जनपद के पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की. इस बैठक में विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा जनपद में वीर नारियों एवं सिविलियन्स के कल्याणार्थं समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी महामहिम को दी.

2. उत्तराखंड हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई

हाईकोर्ट ने आज पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास, किराया और बिजली के बिलों का भुगतान न किये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूड़ी, विजय बहुगुणा व पूर्व प्रमुख सचिव ओम प्रकाश के खिलाफ दायर अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई की. इस मामले को सुनने के बाद अधिवक्ता डॉ. कार्तिकेय हरि गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इस आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में 2020 में एसएलपी दायर की थी.

3. Weather Forecast: उत्तराखंड में 10 अप्रैल तक और चढ़ेगा पारा, 13 अप्रैल के बाद बारिश के आसार

उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में लगातार तापमान बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो 10 अप्रैल के बाद तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने बताया कि साल 2009 के बाद से इस साल भी मार्च महीने में बारिश नहीं हुई है. हालांकि, 13 अप्रैल के बाद बारिश के कुछ आसार जरूर नजर आ रहे हैं.

4. PM मोदी और शाह से मिले CM धामी, कश्मीर की तर्ज पर 2000 करोड़ का बागवानी पैकेज मांगा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पार्लियामेंट हाउस में मुलाकात की. इस मौके सीएम धामी ने उत्तराखण्ड के विकास में पीएम मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया.

5. डॉ. धन सिंह रावत बोले- श्रीनगरवासियों को जल्द मिलेगी गैस पाइपलाइन की सौगात

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री से भेंट कर श्रीनगर शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के संबंध में वार्ता की है. जिसमें केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने श्रीनगर शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए कैबिनेट मंत्री रावत को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीनगर में गैस पाइप लाइन बिछाने की प्रकिया शुरू की जाएगी.

6. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को HC का नोटिस, चुनाव में राहत कोष से 5 करोड़ रुपए बांटने का है आरोप

हाईकोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से रुपए निकालकर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लोगों को बांटे जाने के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई की. मामला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश से वर्तमान विधयाक प्रेमचंद अग्रवाल से जुड़ा हुआ है.

7. हल्द्वानी में पेयजल किल्लत से 500 परिवार हलकान, प्रदर्शन कर जताया विरोध

शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. हल्द्वानी के बजूनिया, पनियाली, सहित पांच गांवों में पेयजल संकट गहरा जाने से नाराज ग्रामीणों ने आज जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने जल्द पेयजल संकट दूर न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.

8. रामनगर में गश्त के दौरान वन प्रभाग की टीम को मिला बाघिन का शव

रामनगर में वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान एक बाघिन का शव मिला है. शव मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएफओ और रेंज अधिकारी की निगरानी में शव मुख्यालय लाया गया है.

9. लक्सर में दुकान में मिला युवक का दो गोली लगा शव, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

गदरपुर थाना क्षेत्र में अपनी ही दुकान में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10. सिडकुल पंतनगर में बंद पड़ी 14 फैक्ट्रियों के मालिकों को नोटिस, जानें क्या है पूरा माजरा

सिडकुल में बंद पड़ी फैक्ट्रियों में हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस-प्रशासन ने ऐसी फैक्ट्रियों के मालिकों को नोटिस भेज कर सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.