ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड विधानसभा सत्र

धन सिंह रावत बोले शिक्षा से जुड़े सभी विभागों में आएगी समरूपता. पिटकुल में नियम-कायदों की निकली हवा. उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन. PL में आयुष बडोनी ने दिखाया दमखम. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 3:06 PM IST

1. कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बोले- शिक्षा से जुड़े सभी विभागों में आएगी समरूपता, 100 दिनों का रोड मैप करेंगे तैयार

धामी सरकार ने आठ मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है. ऐसे में विभागों के बंटवारे के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता में वह कुछ नया करने वाले हैं.

2. पिटकुल में नियम-कायदों की निकली हवा, अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सुधारी गलती

उत्तराखंड ऊर्जा विभाग यूं तो गड़बड़ियों और घपलों की शिकायतों को लेकर सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उसने सरकार की शक्तियों को भी चुनौती दे दी है. दरअसल, पिटकुल में निदेशक वित्त सुरेंद्र बब्बर को उनसे जूनियर अधिकारी ने ही बोर्ड के सदस्य सूची से बाहर कर दिया.

3. उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, सदन में लाया गया शोक प्रस्ताव, हरबंस कूपर को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. ऐसे में आज सदन में सबसे पहले शोक प्रस्ताव लाया गया और दिवंगत विधायक हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर मंत्रियों और विधायकों ने दिवंगत हरबंस कपूर के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि हरबंस कपूर ने हमेशा ही लोकतांत्रिक मूल्यों को जिंदा रखा और उनका सौम्य व्यवहार ही था कि वह लगातार आठ बार विधायक चुने गए.

4. IPL में आयुष बडोनी ने दिखाया दमखम, पैतृक सिलोड़ गांव में खुशी का माहौल

क्रिकेट लीग आईपीएल में टिहरी जिले के सिलोड़ गांव निवासी क्रिकेटर आयुष बडोनी की शानदार बल्लेबाजी की चौतरफा तारीफ हो रही है. इससे पूर्व भी आयुष भारत की जूनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आयुष बडोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार 54 रनों की पारी खेली.

5. हाईकोर्ट ने रामनगर में बालाजी स्टोन क्रशर के संचालन पर लगाई रोक

हाईकोर्ट ने रामनगर के उदयपुरी चोपड़ा में संचालित बालाजी स्टोन क्रशर के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने स्टोन क्रशर मानकों को पूरा नहीं करने के आधार पर उसके संचालन पर रोक लगा दी है.

6. उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाई वृद्धावस्था पेंशन, अब बुजुर्ग दंपति को भी मिलेगा लाभ

उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी की गई है. उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पति और पत्नी दोनों को लाभ मिल सकेगा. बता दें कि, बीते दिसंबर माह में ही उत्तराखंड में दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन की बढ़ोतरी के साथ ही पात्र परिवार में से पति-पत्नी दोनों को धामी सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की थी, जिसके बाद दिसंबर में ही कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई.

7. उत्तराखंडियों के लिए खुशखबरी: OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे गढ़वाली फिल्म और वेब सीरीज

उत्तराखंड की फिल्मों और वेब सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने का फैसला लिया है. उत्तराखंड में इस प्लेटफॉर्म को VOD के नाम से जाना जाएगा. उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि अब एक अलग क्रांति के साथ प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को पर्दे पर दिखाया जाएगा.

8. रिटायर्ड कर्नल का लैपटॉप-मोबाइल हैक कर परिजनों को भेजे अश्लील फोटो, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून में रिटायर्ड कर्नल का मोबाइल और लैपटॉप हैक कर साइबर हैकर्स ने उनके परिचितों और रिश्तेदारों को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया. पीड़ित द्वारा देहरादून साइबर पुलिस थाने में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की गई है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

9. हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामला: हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, प्रिंसिपल से 20 अप्रैल तक मांगा जवाब

नैनीताल हाईकोर्ट ने हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. साथ ही खंडपीठ ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल को अंतिम अवसर देते हुए 20 अप्रैल तक जवाब पेश करने को कहा है.

10. विधानसभा सत्र: कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक मुखर, सदन के बाहर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेसी विधायक कानून व्यवस्था को लेकर मुखर दिखाई दिए. इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. सदन शुरू होने से पहले अनुपमा रावत के साथ कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी, हरीश धामी, राजेश भंडारी ने एकजुट होकर सदन के बाहर सरकार के विरोध में नारे लगाए.

1. कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बोले- शिक्षा से जुड़े सभी विभागों में आएगी समरूपता, 100 दिनों का रोड मैप करेंगे तैयार

धामी सरकार ने आठ मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है. ऐसे में विभागों के बंटवारे के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता में वह कुछ नया करने वाले हैं.

2. पिटकुल में नियम-कायदों की निकली हवा, अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सुधारी गलती

उत्तराखंड ऊर्जा विभाग यूं तो गड़बड़ियों और घपलों की शिकायतों को लेकर सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उसने सरकार की शक्तियों को भी चुनौती दे दी है. दरअसल, पिटकुल में निदेशक वित्त सुरेंद्र बब्बर को उनसे जूनियर अधिकारी ने ही बोर्ड के सदस्य सूची से बाहर कर दिया.

3. उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, सदन में लाया गया शोक प्रस्ताव, हरबंस कूपर को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. ऐसे में आज सदन में सबसे पहले शोक प्रस्ताव लाया गया और दिवंगत विधायक हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर मंत्रियों और विधायकों ने दिवंगत हरबंस कपूर के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि हरबंस कपूर ने हमेशा ही लोकतांत्रिक मूल्यों को जिंदा रखा और उनका सौम्य व्यवहार ही था कि वह लगातार आठ बार विधायक चुने गए.

4. IPL में आयुष बडोनी ने दिखाया दमखम, पैतृक सिलोड़ गांव में खुशी का माहौल

क्रिकेट लीग आईपीएल में टिहरी जिले के सिलोड़ गांव निवासी क्रिकेटर आयुष बडोनी की शानदार बल्लेबाजी की चौतरफा तारीफ हो रही है. इससे पूर्व भी आयुष भारत की जूनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आयुष बडोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार 54 रनों की पारी खेली.

5. हाईकोर्ट ने रामनगर में बालाजी स्टोन क्रशर के संचालन पर लगाई रोक

हाईकोर्ट ने रामनगर के उदयपुरी चोपड़ा में संचालित बालाजी स्टोन क्रशर के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने स्टोन क्रशर मानकों को पूरा नहीं करने के आधार पर उसके संचालन पर रोक लगा दी है.

6. उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाई वृद्धावस्था पेंशन, अब बुजुर्ग दंपति को भी मिलेगा लाभ

उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी की गई है. उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पति और पत्नी दोनों को लाभ मिल सकेगा. बता दें कि, बीते दिसंबर माह में ही उत्तराखंड में दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन की बढ़ोतरी के साथ ही पात्र परिवार में से पति-पत्नी दोनों को धामी सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की थी, जिसके बाद दिसंबर में ही कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई.

7. उत्तराखंडियों के लिए खुशखबरी: OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे गढ़वाली फिल्म और वेब सीरीज

उत्तराखंड की फिल्मों और वेब सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने का फैसला लिया है. उत्तराखंड में इस प्लेटफॉर्म को VOD के नाम से जाना जाएगा. उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि अब एक अलग क्रांति के साथ प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को पर्दे पर दिखाया जाएगा.

8. रिटायर्ड कर्नल का लैपटॉप-मोबाइल हैक कर परिजनों को भेजे अश्लील फोटो, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून में रिटायर्ड कर्नल का मोबाइल और लैपटॉप हैक कर साइबर हैकर्स ने उनके परिचितों और रिश्तेदारों को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया. पीड़ित द्वारा देहरादून साइबर पुलिस थाने में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की गई है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

9. हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामला: हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, प्रिंसिपल से 20 अप्रैल तक मांगा जवाब

नैनीताल हाईकोर्ट ने हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. साथ ही खंडपीठ ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल को अंतिम अवसर देते हुए 20 अप्रैल तक जवाब पेश करने को कहा है.

10. विधानसभा सत्र: कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक मुखर, सदन के बाहर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेसी विधायक कानून व्यवस्था को लेकर मुखर दिखाई दिए. इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. सदन शुरू होने से पहले अनुपमा रावत के साथ कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी, हरीश धामी, राजेश भंडारी ने एकजुट होकर सदन के बाहर सरकार के विरोध में नारे लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.