ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 2:59 PM IST

'चाइल्ड फ्रेंडली थाने' का 20 नवंबर को CM करेंगे शुभारंभ. खटीमा के रंदीप पोखरिया बने विहिप के उत्तराखंड सह प्रांत मंत्री. हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों में अचानक आग लग गयी. दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी. राजाजी पार्क के किनारे बनेंगी बाउंड्री वॉल और सड़कें. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. 'चाइल्ड फ्रेंडली थाने' का 20 नवंबर को CM करेंगे शुभारंभ, यह है खासियत
    देहरादून में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल पर डालनवाला कोतवाली में बच्चों के लिए तैयार किए गए 'चाइल्ड फ्रेंडली थाने' का आगामी 20 नवंबर को मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे.
  2. खटीमा के रंदीप पोखरिया बने विहिप के उत्तराखंड सह प्रांत मंत्री
    रंदीप भाई पोखरिया को विश्व हिंदू परिषद ने एक बार फिर प्रमुख जिम्मेदारी से नवाजा है. रंदीप को विश्व हिंदू परिषद का उत्तराखंड सह प्रांत मंत्री बनाया गया है.
  3. मनसा देवी की पहाड़ी पर लगी आग, सर्दी में वनाग्नि पर उठ रहे सवाल
    हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों में अचानक आग लग गयी. वन विभाग की टीम ने आग को बमुश्किल बुझाया.
  4. हल्द्वानी में महिला को घर में घुसकर बनाया बंधक, कीटनाशक पिलाने का भी आरोप हल्द्वानी में हैड़ाखान के स्यूडो गांव की रहने वाली देवकी देवी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले परिवार के 6 लोगों ने घर में घुसकर बंधक बना लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.
  5. दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी शासन ने आंचल ब्रांड दुग्ध संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए ₹10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी की है. हालांकि अभी भी प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों की 22 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि बकाया है.
  6. राजाजी पार्क के किनारे बनेंगी बाउंड्री वॉल और सड़कें, सब होंगे सुरक्षित
    राजाजी पार्क के किनारे आशारोड़ी से हरिद्वार रोड तक बाउंड्री वॉल और सड़कें बनाने की योजना है. मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने के निर्देश दिए हैं.
  7. त्योहारी सीजन के लिए पुलिस महकमे ने कसी कमर, दून में ऐसी होगी कानून व्यवस्था देहरादून में पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर शहर को 8 जोन में बांटा है. साथ ही 21 सेक्टर तैयार किए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा सके.
  8. इस दिवाली बिजली का ना लें TENSION, बस त्योहार पर दें ATTENTION! इस दिवाली बिजली की चिंता किए बगैर आप अपने घरों में लड़ियां लगाएं. जी हां यूपीसीएल ने ये दावा किया है कि दिवाली से पहले सभी मरम्मत के कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
  9. जनवरी तक पूरा होगा हरिद्वार-लक्सर डबल रेल लाइन का कार्य
    कुंभ मेले को देखते हुए रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम 31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद डबल लाइन पर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.
  10. वेतन की मांग पर अड़े पालिका कर्मी, कार्य बहिष्कार की चेतावनी
    वेतन न मिलने के चलते नैनीताल पालिका कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. साथ ही कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. 'चाइल्ड फ्रेंडली थाने' का 20 नवंबर को CM करेंगे शुभारंभ, यह है खासियत
    देहरादून में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल पर डालनवाला कोतवाली में बच्चों के लिए तैयार किए गए 'चाइल्ड फ्रेंडली थाने' का आगामी 20 नवंबर को मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे.
  2. खटीमा के रंदीप पोखरिया बने विहिप के उत्तराखंड सह प्रांत मंत्री
    रंदीप भाई पोखरिया को विश्व हिंदू परिषद ने एक बार फिर प्रमुख जिम्मेदारी से नवाजा है. रंदीप को विश्व हिंदू परिषद का उत्तराखंड सह प्रांत मंत्री बनाया गया है.
  3. मनसा देवी की पहाड़ी पर लगी आग, सर्दी में वनाग्नि पर उठ रहे सवाल
    हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों में अचानक आग लग गयी. वन विभाग की टीम ने आग को बमुश्किल बुझाया.
  4. हल्द्वानी में महिला को घर में घुसकर बनाया बंधक, कीटनाशक पिलाने का भी आरोप हल्द्वानी में हैड़ाखान के स्यूडो गांव की रहने वाली देवकी देवी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले परिवार के 6 लोगों ने घर में घुसकर बंधक बना लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.
  5. दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी शासन ने आंचल ब्रांड दुग्ध संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए ₹10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी की है. हालांकि अभी भी प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों की 22 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि बकाया है.
  6. राजाजी पार्क के किनारे बनेंगी बाउंड्री वॉल और सड़कें, सब होंगे सुरक्षित
    राजाजी पार्क के किनारे आशारोड़ी से हरिद्वार रोड तक बाउंड्री वॉल और सड़कें बनाने की योजना है. मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने के निर्देश दिए हैं.
  7. त्योहारी सीजन के लिए पुलिस महकमे ने कसी कमर, दून में ऐसी होगी कानून व्यवस्था देहरादून में पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर शहर को 8 जोन में बांटा है. साथ ही 21 सेक्टर तैयार किए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा सके.
  8. इस दिवाली बिजली का ना लें TENSION, बस त्योहार पर दें ATTENTION! इस दिवाली बिजली की चिंता किए बगैर आप अपने घरों में लड़ियां लगाएं. जी हां यूपीसीएल ने ये दावा किया है कि दिवाली से पहले सभी मरम्मत के कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
  9. जनवरी तक पूरा होगा हरिद्वार-लक्सर डबल रेल लाइन का कार्य
    कुंभ मेले को देखते हुए रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम 31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद डबल लाइन पर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.
  10. वेतन की मांग पर अड़े पालिका कर्मी, कार्य बहिष्कार की चेतावनी
    वेतन न मिलने के चलते नैनीताल पालिका कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. साथ ही कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.