उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
- देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू, पीएम मोदी ने केवडिया से साबरमती तक किया सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच सीप्लेन सेवा का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम ने सी प्लेन में साबरमती रिवरफ्रंट तक का सफर तय किया. - सांसद बलूनी बोले 8 नवंबर से शुरू होगा धनगढ़ी नाले पर पुल का निर्माण कार्य
रामनगर के धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण का कार्य आगामी 8 नवंबर से शुरू होगा. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने निर्माण कार्य की स्वीकृति देने पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है. - हेल्थ केयर वर्कर्स का तैयार किया जा रहा डाटा बेस, सबसे पहले दी जाएगी कोविड-19 की वैक्सीन
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हेल्थ वर्कर्स का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. जिससे उन्हें सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराया जा सके. - पलटवार: हरदा बोले- बीजेपी ही कथित स्टिंग मास्टर को लाई थी उत्तराखंड
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ही कथित स्टिंग मास्टर को उत्तराखंड लाई थी. आज आरोप लगा रहे हैं कि हरीश रावत की उस विशेषज्ञ से दोस्ती हो गई है. - सुप्रीम कोर्ट ने लगाई CM त्रिवेंद्र की ईमानदारी पर मुहर: उनियाल
रुद्रप्रयाग जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति चला रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी ईमानदारी पर मुहर लगाई है. - बौद्ध मठ मारपीट मामला: फरार 5 छात्रों को रेस्क्यू कर लाया गया वापस, 2 नेपाल जाने में सफल
बौद्ध मठ से फरार नेपाली मूल के 5 छात्रों को बीती देर शाम बनबसा से रेस्क्यू कर वापस लाया गया है. बाल आयोग की अध्यक्ष की ओर से मठ प्रबंधन को सभी बच्चों को सकुशल उनके घर वापस भेजने को कहा गया है. - स्वास्थ्य सुविधा से महरूम ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
बेरीनाग के कई क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं. जिसे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का समना करना पड़ता हैं. वहीं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. - किसान सम्मान निधि योजना: मृतकों-अपात्रों को बना दिया लाभार्थी, SDM करेंगे जांच
PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मृतकों और अपात्रों को दिए जाने का मामला सामने आया है. जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा उपजिलाधिकारी को सौंपा है. - ठेला लगाने वाले के बेटे ने लगन और मेहनत से हासिल किया मुकाम, क्रैक किया IIT का EXAM
आईआईटी क्रैक करने वाले निशांत एक बेहद ही सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता बबलू मैनवाल सब्जी की ठेली लगाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. - हरिद्वार में युवाओं ने ली सपा की सदस्यता, पार्टी ने सिखाई रणनीति
सपा कार्यालय में एक कर्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनभर से अधिक युवाओं को सपा की सदस्यता दिलाई गई. साथ ही उन्हें पार्टी की रणनीतियों से रूबरू कराया गया.