उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
- कोरोना के खिलाफ आज से जनआंदोलन शुरू करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
कोरोना वायरस 2020 की शुरुआत में ही भारत में आ गया था. ऐसे में वायरस के साथ इतने समय तक रहने के बाद लोगों में अब जागरूकता उतनी नहीं नजर आती, जितनी शुरुआत में थी. ऐसे में पीएम मोदी जनांदोलन का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा. - लद्दाख में त्वरित तैनाती के लिए हवाई योद्धाओं पर गर्व : वायुसेना प्रमुख
भारतीय वायुसेना दिवस के 88वें स्थापना दिवस के मौके पर वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्वी लद्दाख में वायुसेना की युद्ध संबंधी तैयारियों का जिक्र किया. - देहरादूनः इंजीनियरिंग संस्थानों के बजाए आईटीआई पर भरोसा जता रहे प्रदेश के युवा
उत्तराखंड में 88 आईटीआई संस्थान मौजूद हैं. ऐसे में प्रदेश के युवा अपने भविष्य को तराशने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों से ज्यादा आईटीआई संस्थानों की तरफ रुख कर रहे हैं. - बेघर लोगों को मिला पूर्व राज्यमंत्री का साथ, नगर निगम की कार्रवाई पर उठाये सवाल
नगर निगम की ओर से चंद्रभागा नदी के किनारे की बस्ती को खाली करा दिया गया है, जिससे लोग अब खुले में जीने को मजबूर हैं. इसके विरोध में पूर्व राज्य मंत्री ने महिला शक्ति दल के साथ आंदोलन शुरू कर दिया है. - देहरादून: लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने वालों को पुलिस ने किया सम्मानित
लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स बनकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने वाले लोगों को इन दिनों राजधानी की पुलिस सम्मानित कर रही है. - रेलवे आरक्षण के समय में हुआ बदलाव, अब 30 मिनट पहले कराना होगा रिजर्वेशन
देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित हो रहे तीन ट्रेनों के लिए यात्रियों को 30 मिनट पहले आरक्षण कराना होगा. बता दें कि इन ट्रेनों में कोरोना के चलते दो घंटे पहले आरक्षण कराने की व्यवस्था की गई थी. - उत्तराखंड से लद्दाख भेजे जा रहे बीजेपी के 10 नेता, जानें वजह
उत्तराखंड से 10 नेताओं को लद्दाख में होने जा रहे म्यूनिसिपल कमीशन के चुनावों के लिए रवाना किया गया है. जो वहां पहुंच पार्टी की रीति नीति और उपलब्धियों को जनता के बीच में रखेंगे. - प्रदेश के 40,000 शिक्षकों को जमा कराने होंगे शैक्षिक प्रमाण-पत्र, जानें वजह
प्रदेश में शिक्षकों की फर्जी डिग्री को लेकर अब तक ऐसे कई शिक्षक हैं जो एसआईटी की गिरफ्त में आ चुके हैं. उधर, फर्जी दस्तावेजों से शिक्षक बने मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बाद कोर्ट की तरफ से भी निदेशालय को ऐसे शिक्षकों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. - महांकुभ की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार
प्रदेश में 2021 में होने जा रहे महाकुंभ के लिए राज्य सरकार नवंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के दावे कर रही है. वहीं, कांग्रेस ने सरकार के इस दावे पर सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने कुंभ के लिए कोई तैयारी नहीं की है. - चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा, आईजी गढ़वाल ने दिए निर्देश
कोरोना काल के बीच राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को काफी राहत दी है. वहीं, यात्रियों के आगमन और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है.