ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

लाहौर से उड़कर उत्तरकाशी आए थे पाकिस्तानी गुब्बारे झंडे! पाक वकील की पोस्ट से हुई पुष्टि. हरिद्वार में गुलदार के दो शावकों का सड़क पर चहलकदमी करते video वायरल, खौफजदा लोग. उत्तरकाशी धर्मांतरण मामलाः नए कानून के तहत होगी कार्रवाई, 10 साल की हो सकती है सजा. मैक्स हॉस्पिटल से ऋषभ पंत की पहली तस्वीर आई सामने, मदद करने वाले रजत और नीशु से की बात. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 12:58 PM IST

1.लाहौर से उड़कर उत्तरकाशी आए थे पाकिस्तानी गुब्बारे झंडे! पाक वकील की पोस्ट से हुई पुष्टि

उत्तरकाशी में मिला पाकिस्तानी झंडा और बैनर लाहौर से उड़ाया गया था. इस बात की पुष्टि पाक वकील ने अपने फेसबुक अकाउंट से जानकारी देकर की है. इसके बाद जांच एजेंसियां व स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं, दूसरी तरफ घटना के बाद क्षेत्र में दूसरे समुदाय के लोगों को शक की निगाह से देखा जा रहा था.

2.उत्तरकाशी धर्मांतरण मामलाः नए कानून के तहत होगी कार्रवाई, 10 साल की हो सकती है सजा

उत्तरकाशी धर्मांतरण मामले में नए धर्मांतरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कार्रवाई को लेकर स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना 23 दिसंबर की है जबकि नया धर्मांतरण कानून का नोटिफिकेशन 22 दिसंबर को जारी हो गया था.

3. हरिद्वार में गुलदार के दो शावकों का सड़क पर चहलकदमी करते video वायरल, खौफजदा लोग

हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार के दो शावक सड़क पर चहलकदमी करते हुए वीडियो (leopard cub video vira) सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. गुलदार के शावकों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सेक्टर पांच स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पिछले कई दिनों से गुलदार अपने शावकों के साथ विचरण करता लोगों को नजर आ चुका है. क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से भेलकर्मियों में दहशत का माहौल है.

4. मैक्स हॉस्पिटल से ऋषभ पंत की पहली तस्वीर आई सामने, मदद करने वाले रजत और नीशु से की बात

ऋषभ पंत ने मैक्स अस्पताल में रजत और नीशु से मुलाकात की है. रजत और नीशु वो युवक हैं जिन्होंने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर कंडक्टर से पहले पहुंचकर मदद की थी. रजत और नीशु ने ही ऋषभ को ठंड से बचने के लिए कंबल दिया था और सिर पर खून को बहने से रोकने के लिए कपड़ा बांधा था.

5. इंडियन आइडल पवनदीप राजन ने अपने पैतृक गांव में जमाई महफिल, ग्रामीणों ने जमकर उठाया लुत्फ

अपने पैतृक गांव में इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन (Indian Idol winner Pawandeep Rajan) ने अपने आवाज का जादू बिखेरा. जिसका लोगों ने देर रात तक जमकर लुत्फ उठाया. लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज आपका दिल जीत लेगी.

6.देहरादून में 85 साल के दिव्यांग पिता को पीटते हैं बेटा और बहू, डीआईजी ने ऐसे की मदद

संपत्ति के लिए देहरादून के 85 साल के दिव्यांग बुजुर्ग को उनका बेटा और बहू मारते पीटते हैं. नए साल के पहले कार्य दिवस पर उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने इस पीड़ित दिव्यांग बुजुर्ग की कानूनी रूप में मदद की है. इतना नहीं, उन्हें सरकारी गाड़ी से घर भी पहुंचाया. मित्र पुलिस के इस सराहनीय कदम की काफी तारीफ की जा रही है.

7.आज बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगे हरीश रावत, धरने में डटे युवाओं को दिया समर्थन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगे. इससे पहले सोमवार को हरीश रावत ने एकता विहार पहुंकर आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया और सरकार से धरना स्थल पर व्यवस्थाएं सुधारने का आग्रह किया.

8.कालाढूंगी वन रेंज में मिला नर हाथी का शव, तहकीकात में जुटा वन महकमा

कालाढूंगी रेंज (kaladhungi Forest range) के नलनी बीट में लगातार हाथियों के मौत के मामले सामने आ रहे हैं. एक बार फिर हाथी का शव मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं, वन महमकमा इस मामले को जंगली जानवरों के आपसी संघर्ष मान रहा है. फिलहाल वन विभाग की टीम हाथी के मौत की तहकीकात कर रही है.

9.VIP के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों के साथ की मारपीट, विरोध में मसूरी माल रोड किया जाम, पढ़ें पूरा मामला

मसूरी में वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. विरोध में लोगों ने माल रोड पर धरना देते हुए जाम लगाया. इस बीच लोगों की पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हंगामा माल रोड पर प्रतिबंधित समय में गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाने (Ruckus on playing hooters of vehicles) को लेकर हुआ.

10. धामी सरकार का बड़ा फैसला, 1800 गांवों में पटवारी स‍िस्‍टम खत्म

उत्तराखंड के 1800 गांवों से पटवारी कानून (Patwari law removed from 1800 villages) हटा दिया गया है. इसमें देहरादून जिले के 4, उत्तरकाशी के 182, चमोली जिले के 262, टिहरी जिले के 157 और पौड़ी जिले के 148 गांव शामिल हैं. इस संबंध (Revenue Police in Uttarakhand) में द्वितीय चरण में 6 नये थानों एवं 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन प्रस्तावित है.

1.लाहौर से उड़कर उत्तरकाशी आए थे पाकिस्तानी गुब्बारे झंडे! पाक वकील की पोस्ट से हुई पुष्टि

उत्तरकाशी में मिला पाकिस्तानी झंडा और बैनर लाहौर से उड़ाया गया था. इस बात की पुष्टि पाक वकील ने अपने फेसबुक अकाउंट से जानकारी देकर की है. इसके बाद जांच एजेंसियां व स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं, दूसरी तरफ घटना के बाद क्षेत्र में दूसरे समुदाय के लोगों को शक की निगाह से देखा जा रहा था.

2.उत्तरकाशी धर्मांतरण मामलाः नए कानून के तहत होगी कार्रवाई, 10 साल की हो सकती है सजा

उत्तरकाशी धर्मांतरण मामले में नए धर्मांतरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कार्रवाई को लेकर स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना 23 दिसंबर की है जबकि नया धर्मांतरण कानून का नोटिफिकेशन 22 दिसंबर को जारी हो गया था.

3. हरिद्वार में गुलदार के दो शावकों का सड़क पर चहलकदमी करते video वायरल, खौफजदा लोग

हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार के दो शावक सड़क पर चहलकदमी करते हुए वीडियो (leopard cub video vira) सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. गुलदार के शावकों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सेक्टर पांच स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पिछले कई दिनों से गुलदार अपने शावकों के साथ विचरण करता लोगों को नजर आ चुका है. क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से भेलकर्मियों में दहशत का माहौल है.

4. मैक्स हॉस्पिटल से ऋषभ पंत की पहली तस्वीर आई सामने, मदद करने वाले रजत और नीशु से की बात

ऋषभ पंत ने मैक्स अस्पताल में रजत और नीशु से मुलाकात की है. रजत और नीशु वो युवक हैं जिन्होंने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर कंडक्टर से पहले पहुंचकर मदद की थी. रजत और नीशु ने ही ऋषभ को ठंड से बचने के लिए कंबल दिया था और सिर पर खून को बहने से रोकने के लिए कपड़ा बांधा था.

5. इंडियन आइडल पवनदीप राजन ने अपने पैतृक गांव में जमाई महफिल, ग्रामीणों ने जमकर उठाया लुत्फ

अपने पैतृक गांव में इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन (Indian Idol winner Pawandeep Rajan) ने अपने आवाज का जादू बिखेरा. जिसका लोगों ने देर रात तक जमकर लुत्फ उठाया. लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज आपका दिल जीत लेगी.

6.देहरादून में 85 साल के दिव्यांग पिता को पीटते हैं बेटा और बहू, डीआईजी ने ऐसे की मदद

संपत्ति के लिए देहरादून के 85 साल के दिव्यांग बुजुर्ग को उनका बेटा और बहू मारते पीटते हैं. नए साल के पहले कार्य दिवस पर उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने इस पीड़ित दिव्यांग बुजुर्ग की कानूनी रूप में मदद की है. इतना नहीं, उन्हें सरकारी गाड़ी से घर भी पहुंचाया. मित्र पुलिस के इस सराहनीय कदम की काफी तारीफ की जा रही है.

7.आज बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगे हरीश रावत, धरने में डटे युवाओं को दिया समर्थन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगे. इससे पहले सोमवार को हरीश रावत ने एकता विहार पहुंकर आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया और सरकार से धरना स्थल पर व्यवस्थाएं सुधारने का आग्रह किया.

8.कालाढूंगी वन रेंज में मिला नर हाथी का शव, तहकीकात में जुटा वन महकमा

कालाढूंगी रेंज (kaladhungi Forest range) के नलनी बीट में लगातार हाथियों के मौत के मामले सामने आ रहे हैं. एक बार फिर हाथी का शव मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं, वन महमकमा इस मामले को जंगली जानवरों के आपसी संघर्ष मान रहा है. फिलहाल वन विभाग की टीम हाथी के मौत की तहकीकात कर रही है.

9.VIP के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों के साथ की मारपीट, विरोध में मसूरी माल रोड किया जाम, पढ़ें पूरा मामला

मसूरी में वीआईपी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. विरोध में लोगों ने माल रोड पर धरना देते हुए जाम लगाया. इस बीच लोगों की पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हंगामा माल रोड पर प्रतिबंधित समय में गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाने (Ruckus on playing hooters of vehicles) को लेकर हुआ.

10. धामी सरकार का बड़ा फैसला, 1800 गांवों में पटवारी स‍िस्‍टम खत्म

उत्तराखंड के 1800 गांवों से पटवारी कानून (Patwari law removed from 1800 villages) हटा दिया गया है. इसमें देहरादून जिले के 4, उत्तरकाशी के 182, चमोली जिले के 262, टिहरी जिले के 157 और पौड़ी जिले के 148 गांव शामिल हैं. इस संबंध (Revenue Police in Uttarakhand) में द्वितीय चरण में 6 नये थानों एवं 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन प्रस्तावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.