ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Uttarakhand top ten news

सीएम धामी ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों संग किया मॉर्निंग वॉक, जांची फिटनेस. बॉब द्वारा नैनीताल बैंक के शेयर बेचने के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन, 4 दिन का अल्टीमेटम. सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा, कहा वो वंशवाद की बुराई. लक्सर में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, एक घंटे नीचे दबा रहा चालक. सीएम की घोषणा को ठेंगा दिखा रही आउटसोर्स कंपनियां, कई जगह सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा ₹500 मानदेय. घनसाली नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, ईओ ने झूठ बताया. देहरादून महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए लालचंद शर्मा, गोगी को मिली जिम्मेदारी. शिवपुरी जंगल कैंप में चोरी करने वाला मैनेजर तिहाड़ गांव से गिरफ्तार, मोबाइल नकदी बरामद. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 12:56 PM IST

1-सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा, कहा वो वंशवाद की बुराई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है. सीएम धामी ने कहा कि बिलावल के बयान से पता चलता है कि वो कैसे परिवेश में पले बढ़े हैं.

2-सीएम धामी ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों संग किया मॉर्निंग वॉक, जांची फिटनेस

ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम (ONGC Ambedkar Stadium) के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम में अभ्यास कर रहे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ जॉगिंग की और युवाओं को खेल भावना से जोड़ने के लिए सार्थक पहल के साथ कई बिंदुओं पर बात (CM Dhami talked to the players) की. इस दौरान सीएम को अपने बीच देख खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए.

3-बॉब द्वारा नैनीताल बैंक के शेयर बेचने के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन, 4 दिन का अल्टीमेटम

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) द्वारा नैनीताल बैंक के विनिवेश (Disinvestment of Nainital Bank) में से अपने शेयर बेचने के फैसले का नैनीताल बैंक के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. बैंक की अनेक शाखाओं के कर्मचारियों ने नैनीताल में जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना था कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपने इस फैसले को वापस ले. अगर फैसला वापस नहीं लेता है तो नैनीताल बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय किया जाए.

4-लक्सर में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, एक घंटे नीचे दबा रहा चालक

रुड़की लक्सर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट (tractor trolley accident ) गयी. हादसे में चालक ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से रुड़की इलाज के लिए भेजा गया है.

5-सीएम की घोषणा को ठेंगा दिखा रही आउटसोर्स कंपनियां, कई जगह सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा ₹500 मानदेय

मुख्यमंत्री धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की घोषणा के बाद भी पर्यावरण मित्रों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिल रहा है. इसके उलट आउटसोर्स एजेंसियों के संचालकों का सर्विस जार्च बढ़ने तथा जीएसटी, ईएसआई तथा जीपीएफ कटौती की अधिक धनराशि मिलने से उन्हें सर्वाधिक लाभ हुआ है. इन आउटसोर्सिंग एजेंसियों के संचालकों पर कर्मचारी शोषण के गंभीर आरोप भी लगाते रहते हैं.

6-घनसाली नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, ईओ ने झूठ बताया

टिहरी में घनसाली नगर पंचायत के अधिकारियों पर नियमों के विपरीत काम करने का आरोप लगाया गया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि अपने चहेतों को लाभा दिलाने के लिए नगर पंचायत ने ऐसे कार्यों की विज्ञप्ति निकाली है, जो पहले ही हो चुके हैं. इसके साथ ही विज्ञप्ति बाहरी जिलों के समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का भी आरोप है. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा ने आरोपों को गलत बताया है.

7-देहरादून महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए लालचंद शर्मा, गोगी को मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी को देहरादून महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह (Chakrata MLA Pritam Singh) के करीबी माने जाने वाले लालचंद शर्मा (Dehradun Former Congress President) को पार्टी कार्यक्रमों से पैरलल कार्यक्रम चलाने का खामियाजा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद की कुर्सी गंवाकर चुकाना पड़ा है.

8-शिवपुरी जंगल कैंप में चोरी करने वाला मैनेजर तिहाड़ गांव से गिरफ्तार, मोबाइल नकदी बरामद

ऋषिकेश के शिवपुरी जंगल कैंप से चोरी करके भागा मैनेजर गिरफ्तार कर लिया गया है. मुनि की रेती पुलिस ने पंकज नाम के मैनेजर को दिल्ली के तिहाड़ गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी मैनेजर से चोरी किया गया मोबाइल और पांच हजार रुपए बरामद हुए हैं. जिस स्कूटी को लेकर मैनेजर फरार हुआ था, वो पहले ही नैनीताल में सीज है.

9-अलकनंदा-मंदाकिनी नदियों के किनारे स्थित घाटों की स्थिति दयनीय, कब होगा कायाकल्प

रुद्रप्रयाग के धार्मिक स्थलों में लाखों की संख्या में यात्री पहुंचते हैं. शीतकाल में भी यहां पर्यटकों की भरमार रहती है. यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को गंगा आरती, योग, ध्यान आदि करने के उद्देश्य से अलकनंदा व मंदाकिनी नदी किनारे बनाये गये घाट (Alaknanda and Mandakini river ghats) खंडहर में तब्दील हो गये हैं. 2017 में ही इन घाटों का निर्माण हुआ था, लेकिन पांच वर्षों में ही यह घाट जाने योग्य नहीं रह गये हैं.

10-अपराधियों पर सख्त कार्रवाई ना होने पर DGP खफा, अवैध संपत्तियां कुर्क करने का निर्देश

उत्तराखंड में गैंगस्टर, भू माफियाओं, ड्रग तस्करों, इनामी अपराधियों और तमाम समाज में भय का वातावरण स्थापित करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान में अब तक कोई खास कार्रवाई ना होने पर डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने खासी नाराजगी जताई है. साथ ही अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

1-सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा, कहा वो वंशवाद की बुराई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है. सीएम धामी ने कहा कि बिलावल के बयान से पता चलता है कि वो कैसे परिवेश में पले बढ़े हैं.

2-सीएम धामी ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों संग किया मॉर्निंग वॉक, जांची फिटनेस

ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम (ONGC Ambedkar Stadium) के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम में अभ्यास कर रहे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ जॉगिंग की और युवाओं को खेल भावना से जोड़ने के लिए सार्थक पहल के साथ कई बिंदुओं पर बात (CM Dhami talked to the players) की. इस दौरान सीएम को अपने बीच देख खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए.

3-बॉब द्वारा नैनीताल बैंक के शेयर बेचने के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन, 4 दिन का अल्टीमेटम

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) द्वारा नैनीताल बैंक के विनिवेश (Disinvestment of Nainital Bank) में से अपने शेयर बेचने के फैसले का नैनीताल बैंक के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. बैंक की अनेक शाखाओं के कर्मचारियों ने नैनीताल में जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना था कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपने इस फैसले को वापस ले. अगर फैसला वापस नहीं लेता है तो नैनीताल बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय किया जाए.

4-लक्सर में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, एक घंटे नीचे दबा रहा चालक

रुड़की लक्सर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट (tractor trolley accident ) गयी. हादसे में चालक ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से रुड़की इलाज के लिए भेजा गया है.

5-सीएम की घोषणा को ठेंगा दिखा रही आउटसोर्स कंपनियां, कई जगह सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा ₹500 मानदेय

मुख्यमंत्री धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की घोषणा के बाद भी पर्यावरण मित्रों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिल रहा है. इसके उलट आउटसोर्स एजेंसियों के संचालकों का सर्विस जार्च बढ़ने तथा जीएसटी, ईएसआई तथा जीपीएफ कटौती की अधिक धनराशि मिलने से उन्हें सर्वाधिक लाभ हुआ है. इन आउटसोर्सिंग एजेंसियों के संचालकों पर कर्मचारी शोषण के गंभीर आरोप भी लगाते रहते हैं.

6-घनसाली नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, ईओ ने झूठ बताया

टिहरी में घनसाली नगर पंचायत के अधिकारियों पर नियमों के विपरीत काम करने का आरोप लगाया गया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि अपने चहेतों को लाभा दिलाने के लिए नगर पंचायत ने ऐसे कार्यों की विज्ञप्ति निकाली है, जो पहले ही हो चुके हैं. इसके साथ ही विज्ञप्ति बाहरी जिलों के समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का भी आरोप है. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा ने आरोपों को गलत बताया है.

7-देहरादून महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए लालचंद शर्मा, गोगी को मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी को देहरादून महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह (Chakrata MLA Pritam Singh) के करीबी माने जाने वाले लालचंद शर्मा (Dehradun Former Congress President) को पार्टी कार्यक्रमों से पैरलल कार्यक्रम चलाने का खामियाजा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद की कुर्सी गंवाकर चुकाना पड़ा है.

8-शिवपुरी जंगल कैंप में चोरी करने वाला मैनेजर तिहाड़ गांव से गिरफ्तार, मोबाइल नकदी बरामद

ऋषिकेश के शिवपुरी जंगल कैंप से चोरी करके भागा मैनेजर गिरफ्तार कर लिया गया है. मुनि की रेती पुलिस ने पंकज नाम के मैनेजर को दिल्ली के तिहाड़ गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी मैनेजर से चोरी किया गया मोबाइल और पांच हजार रुपए बरामद हुए हैं. जिस स्कूटी को लेकर मैनेजर फरार हुआ था, वो पहले ही नैनीताल में सीज है.

9-अलकनंदा-मंदाकिनी नदियों के किनारे स्थित घाटों की स्थिति दयनीय, कब होगा कायाकल्प

रुद्रप्रयाग के धार्मिक स्थलों में लाखों की संख्या में यात्री पहुंचते हैं. शीतकाल में भी यहां पर्यटकों की भरमार रहती है. यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को गंगा आरती, योग, ध्यान आदि करने के उद्देश्य से अलकनंदा व मंदाकिनी नदी किनारे बनाये गये घाट (Alaknanda and Mandakini river ghats) खंडहर में तब्दील हो गये हैं. 2017 में ही इन घाटों का निर्माण हुआ था, लेकिन पांच वर्षों में ही यह घाट जाने योग्य नहीं रह गये हैं.

10-अपराधियों पर सख्त कार्रवाई ना होने पर DGP खफा, अवैध संपत्तियां कुर्क करने का निर्देश

उत्तराखंड में गैंगस्टर, भू माफियाओं, ड्रग तस्करों, इनामी अपराधियों और तमाम समाज में भय का वातावरण स्थापित करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान में अब तक कोई खास कार्रवाई ना होने पर डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने खासी नाराजगी जताई है. साथ ही अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

Last Updated : Dec 17, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.