ETV Bharat / state

दोपहर 1 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - जौनसार बावर में घराट

हल्द्वानी नगर निगम की तस्वीर बदलेगी बैंणी सेना. जौनसार बावर में घराट को जिंदा रखे हुए हैं शशकु. मसूरी एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने किया सड़कों का निरीक्षण. हल्द्वानी में आज से पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ. खटीमा में अबतक 48 हजार क्विंटल धान की खरीद. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 1:01 PM IST

1. हल्द्वानी नगर निगम की तस्वीर बदलेगी बैंणी सेना, ऐसे चमकेगा कुमाऊं का प्रवेश द्वार

नगर निगम की बैंणी सेना हल्द्वानी को चमकाएगी. हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, डोर टू डोर कलेक्शन करने और रेवेन्यू मॉडल को मजबूत करने के लिए नगर निगम ने बैंणी सेना बनाई है. बैंणी सेना को यूजर चार्ज का 25 प्रतिशत मेहनताना दिया जाएगा.

2. जौनसार बावर में घराट को जिंदा रखे हुए हैं शशकु, पारंपरिक 'विरासत' से मुंह मोड़ रहे लोग

सदियों से पहाड़ी इलाकों में चलने वाले घराट लोगों को पौष्टिक आटा देकर जीवन प्रदान करते थे. लेकिन अब घराट संरक्षण के अभाव में आखिरी सांसें गिन रहे हैं. जौनसार बावर में भी कहीं कहीं गिने चुने घराट नजर आ रहे हैं. जहां कुछ लोग पुश्तैनी घराट को चलाने का काम कर रहे हैं, जिससे आज भी उनकी आजीविका चल रही है.

3. मसूरी एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने किया सड़कों का निरीक्षण, लापरवाही पर जमकर लगाई फटकार

सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी बदहाल सड़कों को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अफसरों से पूछा था कि अभी तक कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? साथ ही एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी थी. जिसके बाद अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी का असर है मसूरी में भी एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. जहां खामियां और लापरवाही मिलने पर जमकर फटकार भी लगाई.

4. खटीमा में अबतक 48 हजार क्विंटल धान की खरीद, दीपावली के बाद लौटी रौनक

उधमसिंह नगर जिले में दीपावली का त्यौहार खत्म होने के बाद धान खरीद में तेजी आ गई है. खटीमा में 66 सरकारी धान क्रय केंद्र खोले गए हैं. इनमें 17% नमी वाला धान भी लिया जा रहा है. अभी तक खटीमा में 48,000 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है.

5. डेंगू के डंक से कराह रहे लालकुआं के लोग, CMO भागीरथी जोशी ने लिया जायजा

नैनीताल जिले के लालकुआं में डेंगू और संक्रामक बीमारी से लोग काफी परेशान हैं. अभी तक जिले में 78 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. लालकुआं में भी डेंगू कहर बरपा रहा है. मौके पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. इसी कड़ी में नैनीताल सीएमओ भागीरथी जोशी ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मरीजों का हाल जाना.

6. मसूरी में बाबा बुल्ले शाह का सालाना उर्स, लोगों ने मजार पर चादर चढ़ाकर मांगी दुआ

मसूरी में बाबा बुल्ले शाह का मजार है. यहां हर साल उर्स मनाया जाता है. इस बार भी सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने मजार पर चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी. मशहूर कव्वाल साजन घुंघरू वाले ने कव्वाली से समां बांधा.

7. शहीद नागेंद्र सकलानी, मोलू भरदारी मेला होगा भव्य, नगर पंचायत की बैठक में एक दर्जन प्रस्ताव पास

इस बार शहीद नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी सांस्कृतिक विकास मेला भव्य रूप से आयोजित होगा. कीर्तिनगर नगर पंचायत की बैठक में इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव भी पारित किए गए. शहीद नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी सांस्कृतिक विकास मेला 11 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा.

8. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डॉक्टर बने निक्षय मित्र, आठ क्षय रोगियों को लिया गोद

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के क्षय रोग विभाग ने शानदार पहल की है. विभाग के डॉक्टरों ने आठ क्षय रोगियों को गोद लिया है. ये डॉक्टर इन आठ क्षय रोगियों के इलाज से लेकर उनके खानपान में मदद करेंगे. पीएम मोदी ने 2024 तक भारत को टीबी मुक्त देश बनाने का लक्ष्य रखा है.

9. हरिद्वार में छठ महापर्व का आगाज, गंगा घाटों पर व्रती कर रहे स्नान

हरिद्वार में भी नहाय खाय के साथ महापर्व छठ का आगाज हो गया है. व्रती गंगा में स्नान आदि कर सूर्य पूजा के साथ व्रत की शुरुआत कर रहे हैं. यहां छठ पूजा आयोजन समिति के तत्वावधान में महापर्व मनाया जा रहा है.

10. हल्द्वानी में आज से पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 13 जिलों की 14 टीमें ले रहीं हिस्सा

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में 13 जिलों की 14 पुलिस टीमें भाग ले रही हैं. इनमें पीएसी और आईआरबी भी शामिल हैं.

1. हल्द्वानी नगर निगम की तस्वीर बदलेगी बैंणी सेना, ऐसे चमकेगा कुमाऊं का प्रवेश द्वार

नगर निगम की बैंणी सेना हल्द्वानी को चमकाएगी. हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, डोर टू डोर कलेक्शन करने और रेवेन्यू मॉडल को मजबूत करने के लिए नगर निगम ने बैंणी सेना बनाई है. बैंणी सेना को यूजर चार्ज का 25 प्रतिशत मेहनताना दिया जाएगा.

2. जौनसार बावर में घराट को जिंदा रखे हुए हैं शशकु, पारंपरिक 'विरासत' से मुंह मोड़ रहे लोग

सदियों से पहाड़ी इलाकों में चलने वाले घराट लोगों को पौष्टिक आटा देकर जीवन प्रदान करते थे. लेकिन अब घराट संरक्षण के अभाव में आखिरी सांसें गिन रहे हैं. जौनसार बावर में भी कहीं कहीं गिने चुने घराट नजर आ रहे हैं. जहां कुछ लोग पुश्तैनी घराट को चलाने का काम कर रहे हैं, जिससे आज भी उनकी आजीविका चल रही है.

3. मसूरी एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने किया सड़कों का निरीक्षण, लापरवाही पर जमकर लगाई फटकार

सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी बदहाल सड़कों को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अफसरों से पूछा था कि अभी तक कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? साथ ही एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी थी. जिसके बाद अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी का असर है मसूरी में भी एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. जहां खामियां और लापरवाही मिलने पर जमकर फटकार भी लगाई.

4. खटीमा में अबतक 48 हजार क्विंटल धान की खरीद, दीपावली के बाद लौटी रौनक

उधमसिंह नगर जिले में दीपावली का त्यौहार खत्म होने के बाद धान खरीद में तेजी आ गई है. खटीमा में 66 सरकारी धान क्रय केंद्र खोले गए हैं. इनमें 17% नमी वाला धान भी लिया जा रहा है. अभी तक खटीमा में 48,000 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है.

5. डेंगू के डंक से कराह रहे लालकुआं के लोग, CMO भागीरथी जोशी ने लिया जायजा

नैनीताल जिले के लालकुआं में डेंगू और संक्रामक बीमारी से लोग काफी परेशान हैं. अभी तक जिले में 78 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. लालकुआं में भी डेंगू कहर बरपा रहा है. मौके पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. इसी कड़ी में नैनीताल सीएमओ भागीरथी जोशी ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मरीजों का हाल जाना.

6. मसूरी में बाबा बुल्ले शाह का सालाना उर्स, लोगों ने मजार पर चादर चढ़ाकर मांगी दुआ

मसूरी में बाबा बुल्ले शाह का मजार है. यहां हर साल उर्स मनाया जाता है. इस बार भी सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने मजार पर चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी. मशहूर कव्वाल साजन घुंघरू वाले ने कव्वाली से समां बांधा.

7. शहीद नागेंद्र सकलानी, मोलू भरदारी मेला होगा भव्य, नगर पंचायत की बैठक में एक दर्जन प्रस्ताव पास

इस बार शहीद नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी सांस्कृतिक विकास मेला भव्य रूप से आयोजित होगा. कीर्तिनगर नगर पंचायत की बैठक में इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव भी पारित किए गए. शहीद नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी सांस्कृतिक विकास मेला 11 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा.

8. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डॉक्टर बने निक्षय मित्र, आठ क्षय रोगियों को लिया गोद

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के क्षय रोग विभाग ने शानदार पहल की है. विभाग के डॉक्टरों ने आठ क्षय रोगियों को गोद लिया है. ये डॉक्टर इन आठ क्षय रोगियों के इलाज से लेकर उनके खानपान में मदद करेंगे. पीएम मोदी ने 2024 तक भारत को टीबी मुक्त देश बनाने का लक्ष्य रखा है.

9. हरिद्वार में छठ महापर्व का आगाज, गंगा घाटों पर व्रती कर रहे स्नान

हरिद्वार में भी नहाय खाय के साथ महापर्व छठ का आगाज हो गया है. व्रती गंगा में स्नान आदि कर सूर्य पूजा के साथ व्रत की शुरुआत कर रहे हैं. यहां छठ पूजा आयोजन समिति के तत्वावधान में महापर्व मनाया जा रहा है.

10. हल्द्वानी में आज से पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 13 जिलों की 14 टीमें ले रहीं हिस्सा

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में 13 जिलों की 14 पुलिस टीमें भाग ले रही हैं. इनमें पीएसी और आईआरबी भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.