ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - गजवा ए हिंद

हरिद्वार से गजवा ए हिंद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दबोचा. उत्तरकाशी एवलॉन्च से जिंदा बचकर आए रोहित भट्ट, परिजनों ने कहा- उनके विधायक ने हाल तक नहीं पूछा. हल्द्वानी में बारिश से हाहाकार: जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे लोग. केदारनाथ दर्शन के बन रहे नए रिकॉर्ड, 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

uttarakhand
उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 12:58 PM IST

1-हरिद्वार से गजवा ए हिंद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दबोचा

उत्तराखंड के हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद आतंकी गिरोह के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. उत्तर प्रदेश एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दोनों संदिग्ध आतंकियों को दबोचा है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

2-उत्तरकाशी एवलॉन्च से जिंदा बचकर आए रोहित भट्ट, परिजनों ने कहा- उनके विधायक ने हाल तक नहीं पूछा

उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 एवलॉन्च की घटना में टिहरी के रोहित भट्ट सकुशल बचकर घर लौट आए हैं, लेकिन उनके परिजनों ने स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह (Ghansali MLA Shakti Lal Shah) पर सुध न लेने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दूसरे विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने उनका हाल जाना, लेकिन उनके विधायक ने उन्हें पूछा तक नहीं.

3-हल्द्वानी में बारिश से हाहाकार: जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे लोग, देखें VIDEO

कुमाऊं में लगातार भारी बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति नाले के उफान पर होने के बावजूद उसे पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी वह बहने लगा. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को बचाया. देखें वीडियो.

4- केदारनाथ दर्शन के बन रहे नए रिकॉर्ड, 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

इस साल बाबा केदारनाथ धाम (Uttarakhand Kedarnath Dham) यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. केदारनाथ धाम की यात्रा के इतिहास में पहली बार अभी तक 14 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु (devotee in Kedarnath Dham) केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अभी भी केदारनाथ के कपाट बंद होने में कुछ दिन का समय शेष बचा हुआ है.

5-प्रधानमंत्री मोदी आज महाकाल गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 'श्री महाकाल लोक' (गलियारे) के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवार अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे से रवाना होगा और शाम साढ़े चार बजे इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि इंदौर से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से शाम पांच बजे उज्जैन के हेलीपैड पर पहुंचेगे.

6-ऋषिकेश के पास खाई में गिरी कार, तीन लोग गंभीर घायल

बीते देर रात गूलर के पास एक कार हादसे का शिकार (Rishikesh road accident) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है.

7-Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर बन रहा विशेष योग, ऐसे करें उपासना

करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का त्योहार हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) के मुताबिक इस बार करवा चौथ के मौके पर विशेष संयोग बन रहा है. 13 अक्टूबर करवा चाैथ काे रात 8.15 बजे चंद्राेदय हाेगा. इस दिन सिद्धि याेग के साथ कृतिका और राेहिणी नक्षत्र भी विद्यमान रहेंगे.

8-Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव का सैफई में राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, CM योगी होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में की जाएगी. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम विदाई दी जाएगी. जिसमें सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेता सैफई जाएंगे.

9-हल्द्वानी में गौला नदी की बाढ़ से इलेक्ट्रिक ट्रेन लाइन ध्वस्त, प्लेटफार्म नंबर 3 से रेल संचालन बंद

पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने का असर रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन पर भी पड़ा है. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर रेलवे द्वारा लगाई गई इलेक्ट्रिक लाइन और रेलवे ट्रैक को गौला नदी ने अपनी चपेट में ले लिया है.

10-मां नंदा की विदाई पर छलके श्रद्धालुओं के आंसू, फिर बुलाने का वादा कर मक्कूमठ किया रवाना

तुंगनाथ घाटी (Rudraprayag Tungnath Valley) के मैती गांवों में भ्रमण के बाद मां नंदा (Maa Nanda ) अपने ससुराल मक्कूमठ (Rudraprayag Makkumath) विदा हो गई हैं. इससे पूर्व रात्रि पहली बार ग्राम पंचायत सारी में भजन कीर्तनों की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया. पर्यटन गांव सारी में ग्रामीणों की पहल पर पहली बार मां नंदा की स्तुति में भजन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. भजन गायिका आरती गुसाईं एवं जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट ने भजन एवं जागरों से मां नंदा की स्तुति की.

1-हरिद्वार से गजवा ए हिंद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दबोचा

उत्तराखंड के हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद आतंकी गिरोह के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. उत्तर प्रदेश एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दोनों संदिग्ध आतंकियों को दबोचा है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

2-उत्तरकाशी एवलॉन्च से जिंदा बचकर आए रोहित भट्ट, परिजनों ने कहा- उनके विधायक ने हाल तक नहीं पूछा

उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 एवलॉन्च की घटना में टिहरी के रोहित भट्ट सकुशल बचकर घर लौट आए हैं, लेकिन उनके परिजनों ने स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह (Ghansali MLA Shakti Lal Shah) पर सुध न लेने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दूसरे विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने उनका हाल जाना, लेकिन उनके विधायक ने उन्हें पूछा तक नहीं.

3-हल्द्वानी में बारिश से हाहाकार: जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे लोग, देखें VIDEO

कुमाऊं में लगातार भारी बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति नाले के उफान पर होने के बावजूद उसे पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी वह बहने लगा. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को बचाया. देखें वीडियो.

4- केदारनाथ दर्शन के बन रहे नए रिकॉर्ड, 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

इस साल बाबा केदारनाथ धाम (Uttarakhand Kedarnath Dham) यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. केदारनाथ धाम की यात्रा के इतिहास में पहली बार अभी तक 14 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु (devotee in Kedarnath Dham) केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अभी भी केदारनाथ के कपाट बंद होने में कुछ दिन का समय शेष बचा हुआ है.

5-प्रधानमंत्री मोदी आज महाकाल गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 'श्री महाकाल लोक' (गलियारे) के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवार अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे से रवाना होगा और शाम साढ़े चार बजे इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि इंदौर से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से शाम पांच बजे उज्जैन के हेलीपैड पर पहुंचेगे.

6-ऋषिकेश के पास खाई में गिरी कार, तीन लोग गंभीर घायल

बीते देर रात गूलर के पास एक कार हादसे का शिकार (Rishikesh road accident) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है.

7-Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर बन रहा विशेष योग, ऐसे करें उपासना

करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का त्योहार हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) के मुताबिक इस बार करवा चौथ के मौके पर विशेष संयोग बन रहा है. 13 अक्टूबर करवा चाैथ काे रात 8.15 बजे चंद्राेदय हाेगा. इस दिन सिद्धि याेग के साथ कृतिका और राेहिणी नक्षत्र भी विद्यमान रहेंगे.

8-Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव का सैफई में राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, CM योगी होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में की जाएगी. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम विदाई दी जाएगी. जिसमें सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेता सैफई जाएंगे.

9-हल्द्वानी में गौला नदी की बाढ़ से इलेक्ट्रिक ट्रेन लाइन ध्वस्त, प्लेटफार्म नंबर 3 से रेल संचालन बंद

पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने का असर रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन पर भी पड़ा है. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर रेलवे द्वारा लगाई गई इलेक्ट्रिक लाइन और रेलवे ट्रैक को गौला नदी ने अपनी चपेट में ले लिया है.

10-मां नंदा की विदाई पर छलके श्रद्धालुओं के आंसू, फिर बुलाने का वादा कर मक्कूमठ किया रवाना

तुंगनाथ घाटी (Rudraprayag Tungnath Valley) के मैती गांवों में भ्रमण के बाद मां नंदा (Maa Nanda ) अपने ससुराल मक्कूमठ (Rudraprayag Makkumath) विदा हो गई हैं. इससे पूर्व रात्रि पहली बार ग्राम पंचायत सारी में भजन कीर्तनों की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया. पर्यटन गांव सारी में ग्रामीणों की पहल पर पहली बार मां नंदा की स्तुति में भजन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. भजन गायिका आरती गुसाईं एवं जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट ने भजन एवं जागरों से मां नंदा की स्तुति की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.