ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें - श्रीनगर एनआईटी कैंटीन

एडवेंथ्रिल एडवेंचर टीम ने फतह किया कालानाग पीक, जानिए क्या है अगला मिशन, श्रीनगर एनआईटी कैंटीन के खाने में निकला कचरा, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले पर उत्तराखंड में ताली-थाली का 'शोर', CBI जांच की मांग पकड़ने लगी जोर, उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामलाः जांच समिति आज ऋतु खंडूड़ी को सौंप सकती है रिपोर्ट, आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand
उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 1:00 PM IST

1-एडवेंथ्रिल एडवेंचर टीम ने फतह किया कालानाग पीक, जानिए क्या है अगला मिशन

एडवेंथ्रिल एडवेंचर टीम ने कालानाग पीक फतह कर ली है. खराब मौसम के बाद भी टीम के सदस्यों ने 6387 मीटर ऊंची चोटी को फतल कर लिया है. एडवेंथ्रिल एडवेंचर टीम साल 2024 में एवरेस्ट पर चढ़ाई करेगी. बच्चों की ऑटिज्म बीमारी से लड़ने के लिए ऑपरेशन एवरेस्ट किया जा रहा है.

2-श्रीनगर एनआईटी कैंटीन के खाने में निकला कचरा, छात्रों ने जमकर किया हंगामा

एनआईटी उतराखंड की कैंटीन( Srinagar NIT canteen) के खाने में कचरा(Garbage in Srinagar NIT canteen food) निकलने से छात्रों ने खाना खाने से इनकार कर दिया. छात्रों के मना करने के बाद एनआईटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में छात्रों को समझाने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे. बहुत समझाने पर छात्र खाना खाने को तैयार हुए. मामले में मैस संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. साथ ही नोटिस भी जारी किया गया है.

3-भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले पर उत्तराखंड में ताली-थाली का 'शोर', CBI जांच की मांग पकड़ने लगी जोर

उत्तराखंड में भर्तियों में भ्रष्टाचार से लेकर तमाम अनियमिताओं को लेकर प्रदेश के युवा आक्रोशित हैं. जिसके कारण हर दिन युवा सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश में एक के बाद एक खुल रहे भर्ती घोटाले और अन्य मामलों के बाद अब युवाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक पहाड़ से लेकर मैदान तक तमाम युवा अब केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार युवाओं से अपील कर रहे हैं कि किसी भी युवा का हक नहीं मारा जाएगा.

4-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. वह 42 दिन से अस्पताल में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे.

5-उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामलाः जांच समिति आज ऋतु खंडूड़ी को सौंप सकती है रिपोर्ट

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से युवाओं के आंदोलन का कारण बना भर्ती घोटाले के साथ उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर नियुक्ति मामले की जांच रिपोर्ट आज किसी भी समय सामने आ सकती है. मामले में गठित की गई जांच विशेषज्ञ समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. समिति आज किसी भी समय विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को रिपोर्ट सौंप सकती है. हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इसी हफ्ते रिपोर्ट आने के संकेत दिए थे.

6-आदि कैलाश यात्रा पर गए 42 तीर्थ यात्रियों का SDRF ने किया रेस्क्यू, मौसम खराब होने से फंसे थे सभी

एसडीआरएफ ने मौसम खराब करने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में फंसे 42 तीर्थ यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया है. सभी तीर्थ यात्री आदि कैलाश यात्रा के लिए गए थे. इस दौरान धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी में खराब मौसम के कारण यात्री फंस गए. यात्रियों की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई. एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय कर सभी यात्रियों को नारायण आश्रम होते हुए धारचूला पहुंचाया.

7- पाकिस्तान के सिख जत्थे ने किए हेमकुंड साहिब के दर्शन, ऋषिकेश के जोशीमठ तक हुआ स्वागत

पाकिस्तान के पेशावर से 48 सिख यात्रियों के जत्थे ने सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब पहुंच कर (Sikh Jatha of Pakistan visited Hemkund Sahib) मत्था टेका. यह सभी तीर्थयात्री बीते 14 सितंबर को भारत पाकिस्तान बॉर्डर से अटारी में पहुंचे थे. रविवार को जत्था गोविंदघाट से घंगरिया पहुंचा था और सोमवार को जत्थे ने घांघरिया से हेमकुंड साहिब पहुंचने के बाद मत्था टेका. जत्थे की अगुआई सतेंद्र पाल सिंह कर रहे हैं. शनिवार को हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट ऋषिकेश (Shri Hemkund Sahib Gurdwara Management Trust) की तरफ से उनका स्वागत किया गया.

8-दिल दहला देने वाला हादसा: कार की टक्कर से हवा में कई फीट उछला युवक, देखें खौफनाक वीडियो

शहर में हिट एंड रन (hit and run case) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ताजा जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, उससे साफ है कि नेशल हाइवे-74 मौत का हाईवे बन गया है. सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार (Rudrapur road accident) दी. आनन-फानन में घायल युवक (Youth injured in Rudrapur accident) को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

9-बागेश्वर में चरस के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार

झिरौली पुलिस (Bageshwar Jhiroli Police) ने 350 ग्राम चरस के साथ पानीपत के एक युवक को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है. जिले में तीन दिन के भीतर पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है.

10- UKSSSC Paper Leak: 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 95 लाख कैश बरामद
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर लिया है. इसके अलावा अभी तक पुलिस 95 लाख कैश भी बरामद कर चुकी है.

1-एडवेंथ्रिल एडवेंचर टीम ने फतह किया कालानाग पीक, जानिए क्या है अगला मिशन

एडवेंथ्रिल एडवेंचर टीम ने कालानाग पीक फतह कर ली है. खराब मौसम के बाद भी टीम के सदस्यों ने 6387 मीटर ऊंची चोटी को फतल कर लिया है. एडवेंथ्रिल एडवेंचर टीम साल 2024 में एवरेस्ट पर चढ़ाई करेगी. बच्चों की ऑटिज्म बीमारी से लड़ने के लिए ऑपरेशन एवरेस्ट किया जा रहा है.

2-श्रीनगर एनआईटी कैंटीन के खाने में निकला कचरा, छात्रों ने जमकर किया हंगामा

एनआईटी उतराखंड की कैंटीन( Srinagar NIT canteen) के खाने में कचरा(Garbage in Srinagar NIT canteen food) निकलने से छात्रों ने खाना खाने से इनकार कर दिया. छात्रों के मना करने के बाद एनआईटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में छात्रों को समझाने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे. बहुत समझाने पर छात्र खाना खाने को तैयार हुए. मामले में मैस संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. साथ ही नोटिस भी जारी किया गया है.

3-भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले पर उत्तराखंड में ताली-थाली का 'शोर', CBI जांच की मांग पकड़ने लगी जोर

उत्तराखंड में भर्तियों में भ्रष्टाचार से लेकर तमाम अनियमिताओं को लेकर प्रदेश के युवा आक्रोशित हैं. जिसके कारण हर दिन युवा सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश में एक के बाद एक खुल रहे भर्ती घोटाले और अन्य मामलों के बाद अब युवाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक पहाड़ से लेकर मैदान तक तमाम युवा अब केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार युवाओं से अपील कर रहे हैं कि किसी भी युवा का हक नहीं मारा जाएगा.

4-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. वह 42 दिन से अस्पताल में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे.

5-उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामलाः जांच समिति आज ऋतु खंडूड़ी को सौंप सकती है रिपोर्ट

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से युवाओं के आंदोलन का कारण बना भर्ती घोटाले के साथ उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर नियुक्ति मामले की जांच रिपोर्ट आज किसी भी समय सामने आ सकती है. मामले में गठित की गई जांच विशेषज्ञ समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. समिति आज किसी भी समय विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को रिपोर्ट सौंप सकती है. हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इसी हफ्ते रिपोर्ट आने के संकेत दिए थे.

6-आदि कैलाश यात्रा पर गए 42 तीर्थ यात्रियों का SDRF ने किया रेस्क्यू, मौसम खराब होने से फंसे थे सभी

एसडीआरएफ ने मौसम खराब करने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में फंसे 42 तीर्थ यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया है. सभी तीर्थ यात्री आदि कैलाश यात्रा के लिए गए थे. इस दौरान धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी में खराब मौसम के कारण यात्री फंस गए. यात्रियों की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई. एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय कर सभी यात्रियों को नारायण आश्रम होते हुए धारचूला पहुंचाया.

7- पाकिस्तान के सिख जत्थे ने किए हेमकुंड साहिब के दर्शन, ऋषिकेश के जोशीमठ तक हुआ स्वागत

पाकिस्तान के पेशावर से 48 सिख यात्रियों के जत्थे ने सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब पहुंच कर (Sikh Jatha of Pakistan visited Hemkund Sahib) मत्था टेका. यह सभी तीर्थयात्री बीते 14 सितंबर को भारत पाकिस्तान बॉर्डर से अटारी में पहुंचे थे. रविवार को जत्था गोविंदघाट से घंगरिया पहुंचा था और सोमवार को जत्थे ने घांघरिया से हेमकुंड साहिब पहुंचने के बाद मत्था टेका. जत्थे की अगुआई सतेंद्र पाल सिंह कर रहे हैं. शनिवार को हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट ऋषिकेश (Shri Hemkund Sahib Gurdwara Management Trust) की तरफ से उनका स्वागत किया गया.

8-दिल दहला देने वाला हादसा: कार की टक्कर से हवा में कई फीट उछला युवक, देखें खौफनाक वीडियो

शहर में हिट एंड रन (hit and run case) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ताजा जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, उससे साफ है कि नेशल हाइवे-74 मौत का हाईवे बन गया है. सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार (Rudrapur road accident) दी. आनन-फानन में घायल युवक (Youth injured in Rudrapur accident) को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

9-बागेश्वर में चरस के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार

झिरौली पुलिस (Bageshwar Jhiroli Police) ने 350 ग्राम चरस के साथ पानीपत के एक युवक को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है. जिले में तीन दिन के भीतर पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है.

10- UKSSSC Paper Leak: 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 95 लाख कैश बरामद
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर लिया है. इसके अलावा अभी तक पुलिस 95 लाख कैश भी बरामद कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.