उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
- बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी-जोशी-उमा समेत सभी 32 आरोपी बरी
अयोध्या की बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. - उत्तरकाशी को मिला सोलर और पिरूल प्लांट का तोहफा, CM ने किया लोकार्पण
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ को सोलर प्लांट और पिरूल प्लांट का तोहफा मिला है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिपरी गांव में 200 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण किया. - सतपाल महाराज से व्यापारियों ने की मुलाकात, ट्रेन चलाने की मांग
हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से व्यवसायियों ने मुलाकात की. उन्होंने अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड के लिए ट्रेन चलाने की मांग की. - युवाओं के लिए खुशखबरी! पौड़ी में अब एडवेंचर स्पोर्ट्स का मिलेगा लाभ
पौड़ी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जी हां अब पौड़ी के सतपुली में भी एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत होने जा रही है. यहां जिला प्रशासन की ओर से एक्टिविटी फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. - असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट होंगे ओपन यूनिवर्सिटी के छात्र
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. ओपन यूनिवर्सिटी की बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि कोविड-19 के मद्देनजर प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को यूजीसी के निर्देश और नियमों के तहत प्रमोट किया जाएगा. - वाहन मालिकों को नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर, ई-फिटनेस प्रोसेस शुरू
अब वाहन स्वामियों को फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिए बार-बार आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे. वाहन स्वामी अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. रामनगर में ई-फिटनेस सुविधा शुरू हो गई है. - चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची चालक की जान
उत्तरकाशी के रैथल मार्ग पर एक चलती कार में आग लग गई. ड्राइवर ने गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. वहीं, मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन कार पहले ही जलकर राख हो चुकी थी. - भूमि प्रकरण पर किसान का धरना, सरकार से लिखित आदेश की मांग
उधम सिंह नगर के बाजपुर में 20 गांवों की 5,838 एकड़ भूमि प्रकरण को लेकर एक किसान धरने पर बैठ गया है. उसका कहना है कि जब तक सरकार किसानों को लिखित आदेश स्थानीय प्रशासन को नहीं दे देती तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. - काशीपुर में शॉर्ट सर्किट से पुरानी सब्जी मंडी में लगी आग, 40 दुकानें खाक
काशीपुर की पुरानी सब्जी मंडी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने 40 दुकानों को चपेट में ले लिया. - मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदकों की बढ़ रही संख्या, टारगेट हुआ डबल
अपने गांव लौटे प्रवासियों और बेरोगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने व स्वरोगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है. जिसमें लगातार आवेदकों की संख्या बढ़ रही है.