ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का संख्या 93 पहुंच गई है. पूर्व सैनिक अंशदायी योजना के तहत अब पूर्व सैनिकों का कोरोना टेस्ट निःशुल्क होगा. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand-top-ten-news-at-1pm
uttarakhand-top-ten-news-at-1pm
author img

By

Published : May 18, 2020, 1:01 PM IST

  • उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 93

उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी देहरादून में एक और महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 93 पहुंच गई है.

  • ECHS कार्ड धारकों का भी मुफ्त होगा कोरोना टेस्ट

कोरोना काल में पूर्व सैनिकों के लिए एक अच्छी खबर है. पूर्व सैनिक अंशदायी योजना के तहत अब पूर्व सैनिकों का कोरोना टेस्ट निशुल्क होगा. इसको लेकर ईसीएचएस मुख्यालय ने कोरोना टेस्ट के लिए अधिकृत और योजना में इंपैनल्ड अस्पतालों के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं.

  • सैंपल देने से पहले ही फरार हुआ संदिग्ध कोरोना मरीज, पुलिस ने पकड़ा

नैनीताल जिले के रामनगर में बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव पहुंच रहे हैं. पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रखे हुए है. साथ ही उन्हें क्वारंटाइन कर सैंपल भी लिया जा रहा है. लेकिन कुछ प्रवासी स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सैंपल के लिए अस्पताल में रोका गया युवक फरार हो गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया था.

  • भगवान बदरीनाथ के गर्भगृह की फोटो वायरल

बीते दिनों केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा का वीडियो वायरल होने के बाद अब बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में गर्भगृह के अंदर भगवान नारायण की मूर्ति के साथ साथ कुबेर, उद्धव जी और गरुड़ भगवान की मूर्तियां साफ-साफ दिख रहीं हैं. वायरल फोटो को लेकर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों सहित स्थानीय लोगों में खासा रोष व्याप्त है.

  • नए नियमों में के साथ शुरू हुआ लॉकडाउन 4.0

वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने के तहत भारत में आज से लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे शब्दों में कहें तो गत 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

  • लॉकडाउन के नए दिशानिर्देशों में आरोग्य सेतु एप की अनिवार्यता समाप्त

लॉकडाउन के चौथे चरण के दिशानिर्देशों में सरकार ने आरोग्य सेतु एप से जुड़े नियम को सरल बना दिया है. सरकार ने इस एप को डाउनलोड करने की अनिवार्यता खत्म करके इसे वैकल्पिक कर दिया है.

  • गुजरात के 1300 प्रवासियों को लेकर आज लालकुआं पहुंचेगी ट्रेन

देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी लगातार बसों और ट्रेनों के माध्यम से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार देर शाम 1400 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन अहमदाबाद से लालकुआं पहुंची. सोमवार दोपहर बाद सूरत से लालकुआं एक और ट्रेन पहुंचने वाली है, जिससे करीब 1,300 प्रवासी उत्तराखंड पहुंचेंगे.

  • पौड़ी के भोपाटी गांव के लोगों ने प्रवासियों के लिए बनाए टेंट

जनपद पौड़ी में भी बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. सरकारी दिशा निर्देशों के लिहाज से वापस लौट रहे प्रवासियों के लिए 14 दिन होम या संस्थागत क्वारंटीन करने के नियम रखे गये हैं. ऐसे में जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में भी वापस लौट रहे प्रवासियों को क्वारंटीन करने के लिए टेंट बनाये जा रहे हैं.

  • कोटद्वार में बिहार के लिए पैदल निकले मजदूरों को पुलिस ने लौटाया

कोरोना के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में कोटद्वार में जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों के सैकड़ों मजदूर सोमवार सुबह पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हुए. जैसे ही पुलिस को इस बारे में पता चला उन्हें रास्ते से लौटा दिया.

  • काशीपुर-जसपुर में UP बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर और जसपुर में एक ही दिन में तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने यूपी से लगी सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है. यूपी बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट भी दी गई है, ताकि उनको कोरोना से बचाया जा सके.

  • उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 93

उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी देहरादून में एक और महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 93 पहुंच गई है.

  • ECHS कार्ड धारकों का भी मुफ्त होगा कोरोना टेस्ट

कोरोना काल में पूर्व सैनिकों के लिए एक अच्छी खबर है. पूर्व सैनिक अंशदायी योजना के तहत अब पूर्व सैनिकों का कोरोना टेस्ट निशुल्क होगा. इसको लेकर ईसीएचएस मुख्यालय ने कोरोना टेस्ट के लिए अधिकृत और योजना में इंपैनल्ड अस्पतालों के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं.

  • सैंपल देने से पहले ही फरार हुआ संदिग्ध कोरोना मरीज, पुलिस ने पकड़ा

नैनीताल जिले के रामनगर में बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव पहुंच रहे हैं. पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रखे हुए है. साथ ही उन्हें क्वारंटाइन कर सैंपल भी लिया जा रहा है. लेकिन कुछ प्रवासी स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सैंपल के लिए अस्पताल में रोका गया युवक फरार हो गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया था.

  • भगवान बदरीनाथ के गर्भगृह की फोटो वायरल

बीते दिनों केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा का वीडियो वायरल होने के बाद अब बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में गर्भगृह के अंदर भगवान नारायण की मूर्ति के साथ साथ कुबेर, उद्धव जी और गरुड़ भगवान की मूर्तियां साफ-साफ दिख रहीं हैं. वायरल फोटो को लेकर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों सहित स्थानीय लोगों में खासा रोष व्याप्त है.

  • नए नियमों में के साथ शुरू हुआ लॉकडाउन 4.0

वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने के तहत भारत में आज से लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे शब्दों में कहें तो गत 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

  • लॉकडाउन के नए दिशानिर्देशों में आरोग्य सेतु एप की अनिवार्यता समाप्त

लॉकडाउन के चौथे चरण के दिशानिर्देशों में सरकार ने आरोग्य सेतु एप से जुड़े नियम को सरल बना दिया है. सरकार ने इस एप को डाउनलोड करने की अनिवार्यता खत्म करके इसे वैकल्पिक कर दिया है.

  • गुजरात के 1300 प्रवासियों को लेकर आज लालकुआं पहुंचेगी ट्रेन

देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी लगातार बसों और ट्रेनों के माध्यम से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार देर शाम 1400 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन अहमदाबाद से लालकुआं पहुंची. सोमवार दोपहर बाद सूरत से लालकुआं एक और ट्रेन पहुंचने वाली है, जिससे करीब 1,300 प्रवासी उत्तराखंड पहुंचेंगे.

  • पौड़ी के भोपाटी गांव के लोगों ने प्रवासियों के लिए बनाए टेंट

जनपद पौड़ी में भी बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. सरकारी दिशा निर्देशों के लिहाज से वापस लौट रहे प्रवासियों के लिए 14 दिन होम या संस्थागत क्वारंटीन करने के नियम रखे गये हैं. ऐसे में जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में भी वापस लौट रहे प्रवासियों को क्वारंटीन करने के लिए टेंट बनाये जा रहे हैं.

  • कोटद्वार में बिहार के लिए पैदल निकले मजदूरों को पुलिस ने लौटाया

कोरोना के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में कोटद्वार में जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों के सैकड़ों मजदूर सोमवार सुबह पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हुए. जैसे ही पुलिस को इस बारे में पता चला उन्हें रास्ते से लौटा दिया.

  • काशीपुर-जसपुर में UP बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर और जसपुर में एक ही दिन में तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने यूपी से लगी सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है. यूपी बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट भी दी गई है, ताकि उनको कोरोना से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.