1. उत्तराखंड के 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लगा करंट, 6.5 फीसदी सरचार्ज की पड़ी मार
उत्तराखंड में बिजली की कीमतों को बढ़ाने का फैसला अब जनता की जेब पर भारी पड़ने लगा है. हालात यह है कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग यूपीसीएल की सिफारिश पर एक ही साल में दो-दो बार बिजली के दाम बढ़ाने तक का फैसला ले रहा है. उधर, ऐसे निर्णयों से यूपीसीएल प्रबंधन पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं.
2. अंकिता भंडारी के परिवार से मिले सांसद तीरथ सिंह रावत, आंगनबाड़ी वर्कर भी करेंगे ये मदद
अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case) के बाद नेताओं का डोभ श्रीकोट पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी गांव पहुंचकर अपनी सांत्वना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि जबतक अंकिता को न्याय नहीं मिलता, तकतक वो उनके साथ हैं. वहीं, आंगनबाड़ी वर्करों ने अंकिता के परिजनों की वित्तीय मदद करने की बात कही है.
3. श्रीनगर राजकीय अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञों की कमी, काशीपुर में अस्पताल का लाइसेंस रद्द
श्रीनगर के संयुक्त राजकीय अस्पताल का स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग विशेषज्ञ चिकित्सकों के बजाय महिला एमबीबीएस डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रहा है. वहीं, बीते रोज काशीपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के आधा दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर्स का निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां पाए जाने पर एक निजी अस्पताल का लाइसेंस भी रद्द किया गया है.
4. हरिद्वार पंचायत चुनाव: रुड़की में मतगणना स्थल पर आया सांप, पुलिस ने लाठी से भगाया
हरिद्वार पंचायत चुनाव की मतगणा जारी है. मतगणना में कई दिलचस्प वाकए भी हो रहे हैं. रुड़की में मतगणना स्थल पर भीड़ ज्यादा होने पर पुलिस ने लाठी फटकारी. वहीं मतगणना स्थल पर सांप निकला. इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने किसी तरह सांप को मतगणना स्थल से बाहर भगाया.
5. नैनीताल के आसमान में उड़न तश्तरी दिखने से लोगों में कौतूहल, एरीज के वैज्ञानिकों ने कही ये बात
नैनीताल में बीती देर रात आसमान में लोगों को चमकीली वस्तु नजर आयी. जो कौतूहल का विषय बनी हुई है. जिस पर एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि उनके किसी भी संयंत्र में यूएफओ यानी उड़न तश्तरी शहर समेत क्षेत्र में आने की उपस्थिति दर्ज नहीं हुई है.
6. यमकेश्वर जाते समय खाई में गिरा वाहन, दो लोग घायल
ऋषिकेश से यमकेश्वर जा रहा एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
7. हल्द्वानी: खनन कारोबारियों ने उठाई 'एक राज्य एक खनन रॉयल्टी' की मांग, टिमर गांव का हो विस्थापन
खनन कारोबारियों ने गौला नदी से खनन शुरू होने से पहले विरोध शुरू कर दिया है. खनन कारोबारियों ने गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले डीएम कैम्प कार्यालय में प्रदर्शन किया. खनन कारोबारियों ने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए एक राज्य एक रॉयल्टी लगाने की मांग की है. वहीं, टिमर गांव के लोगों ने विस्थापन की मांग की मांग को लेकर एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.
8. जवानी में ऐसे रखें दिल का ख्याल तो रहेंगे स्वस्थ और खुशहाल, विश्व हृदय दिवस विशेष
World Heart Day की शुरुआत सर्वप्रथम वर्ष 1999 में वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO Report) के साथ मिलकर की थी. जिसके उपरांत यह दिवस सर्वप्रथम वर्ष 2000 में आयोजित किया गया था. दिल की बीमारी को कार्डियोवेस्कुलर रोग के नाम से भी जाना जाता है, ये बीमारियां आज दुनिया में मौत की सबसे बड़ी वजह बन चुकी है.
9. विकासनगर में एक होटल सीज, 6 रिजॉर्ट के खिलाफ चालानी कार्रवाई, दून में हुक्का बार पर एक्शन
विकासनगर में प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 6 रिजॉर्ट संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. साथ ही एक होटल को भी सीज किया है. वहीं, देहरादून में भी 10 स्पा सेंटरों में भारी अनियमितताएं मिलीं. जिस पर एक लाख का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा युवाओं को नशा परोस रहे दो हुक्का बार को सीज कर दिया गया.
10. सीईओ ने दून स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण, समय पर व्यवस्थित काम करने का निर्देश
देहरादून स्मार्ट सिटी का काम शहर वासियों के लिए जी का जंजाल बन गया है. समय पर काम पूरा नहीं होने से लोग बहुत परेशानी झेल रहे हैं. ऐसे में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ ने निरीक्षण किया. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने काम समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए.