1-देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में गूंज रहा हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. देश के हर राज्य में इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये हैं. कोरोना के चलते पिछले दो साल से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के रूप में नहीं मनाया जा सका था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा में गुरुवार शाम से ही भक्तों का आना शुरू हो गया है. पूरे देश में 'जय श्री कृष्ण' के जयकारे गूंज रहे हैं. ऐसा ही हाल देशभर के हर कृष्ण मंदिर का है.
2-यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, अब जाना पड़ेगा जेल
देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोककर कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को दून पुलिस अब गिरफ्तार करने निकल पड़ी है. बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून की एक कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल करके कैंट पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. दून पुलिस की टीमें हरियाणा और उसके अन्य ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई हैं.
3-भवाली में बनेगा कार पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा, लोगों को मिलेगी सहूलियत
जिले के भवाली में पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम (Bhawali traffic jam problem) से अब क्षेत्र वासियों समेत पर्यटकों को निजात मिलने जा रही है. भवाली लकड़ी टाल भूमि पर शासन द्वारा 8 करोड़ की लागत से पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा (Bhawali Parking Shopping Plaza) बनाए जाने की योजना को मंजूरी मिल गई है. साथ ही शासन ने प्रथम चरण में 2 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है.
4-बेरीनाग में अवैध निर्माण रोकने गये राजस्व उप निरीक्षक के साथ अभद्रता, मुकदमा दर्ज
बेरीनाग के चौकोड़ी में अवैध निर्माण (Illegal construction in Berinag Chowkdi) को रोकने गये राजस्व उप निरीक्षक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत राजस्व उप निरीक्षक ने एसडीएम बेरीनाग से की. एसडीएम ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
5-उत्तराखंड में आज से होगी अग्निवीर की भर्ती, पहले दिन चमोली जिले के युवाओं को मौका
अग्निपथ योजना के तहत आज यानी 19 अगस्त से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर शासन और पौड़ी प्रशासन की तरफ से पूरी तैयार कर ली गई है. 19 अगस्त से शुरू होने वाली रैली के पहले दिन चमोली जिले के युवा रैली में हिस्सा लेंगे. 18 अगस्त शाम तक युवा कोटद्वार पहुंच गए हैं. मध्यरात्रि के बाद इन युवाओं को काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में पहुंचना है, जहां प्रमाण पत्रों की जांच के बाद उन्हें भर्ती मैदान (गब्बर सिंह कैंप) की ओर भेजा जाएगा. भर्ती प्रक्रिया की मेजबानी गढ़वाल राइफल लैंसडाउन द्वारा की जा रही है.
6-नशे में धुत लखनऊ की युवती का नैनीताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद काटी हाथ की नस
लखनऊ से नैनीताल घूमने (Nainital tourist places) पहुंची एक युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा होने के बाद शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने ब्लेड से हाथ की नस भी काट ली. हालत बिगड़ती देख राहगीरों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल (Nainital BD Pandey Hospital) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि युवती एक लड़की के साथ नैनीताल घूमने आई हुई थी और वो साथ ही रह रहे थे.
7-अल्मोड़ा में 14 साल की किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, परिजन बीमार समझकर ले गए थे अस्पताल
बेस अस्पताल अल्मोड़ा (Almora Base Hospital) में एक 14 वर्षीय किशोरी के बच्चे को जन्म देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रसव पीड़ा होने पर परिजन किशोरी को अस्पताल लाए. अस्पताल में किशोरी का प्रसव कराया गया. फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. लड़की के नाबालिग होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस भी तत्काल अस्पताल पहुंच गई.
8-हल्द्वानी में फांसी के फंदे पर लटककर युवक ने की खुदकुशी, पहले जा चुका था जेल
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजपुरा चौकी (Haldwani Rajpura Chowki) क्षेत्र निवासी एक युवक (20) ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच (haldwani suicide case) कर रही है.
9- पूर्व CM बीसी खंडूड़ी का स्वास्थ्य खराब, AIIMS में भर्ती, धन सिंह रावत ने मुलाकात कर जाना हालचाल
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. खंडूड़ी चेकअप के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए हैं. बताया जा रहा है कि उनके परिजन भी उनके साथ एम्स में हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उनसे मुलाकात करत हालचाल जाना है.
10- कनाडा में CPA की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी ऋतु खंडूड़ी, इन मुद्दों पर होगी बात
कनाडा में आयोजित होने वाले 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक में भारत की तरफ से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी हिस्सा लेंगी. बैठक 20 से 26 अगस्त तक हैलिफैक्स में आयोजित होगी. इसके लिए वो 19 अगस्त को कनाडा के लिए रवाना होंगी.
7- बेरोजगारी के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, सरकार के सामने रखी ये मांगें
हरीश रावत 20 अगस्त को हरिद्वार में बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा करेंगे. उनकी पदयात्रा औद्योगिक क्षेत्र शहीद भगत सिंह चौराहे से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक होगी. हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
8- UKSSSC Paper Leak मामले में उत्तरकाशी से 19वीं गिरफ्तारी, रडार पर कई सफेदपोश नेता
UKSSSC Paper Leak मामले में 19वीं गिरफ्तारी हो गई है. एसटीएफ ने 32 साल के अंकित रमोला को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. अंकित रमोला मूल रूप से जिला उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट के सुनहरा गांव का रहने वाला है.
9- बैडमिंटन कोर्ट पर CM धामी चिड़िया उड़ाते आए नजर, युवा खिलाड़ियों के साथ आजमाए हाथ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय क्रीडा भवन में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम धामी खुद को बैडमिंटन खेलने से रोक नहीं पाए.
10- तो क्या अतिक्रमण की जद में आया BJP का प्रस्तावित मुख्यालय, हरीश रावत ने की CBI जांच की मांग
देहरादून के रायपुर रिंग रोड पर उत्तराखंड बीजेपी का भव्य मुख्यालय प्रस्तावित है. लेकिन मामला कानूनी दांव पेंच में फंस गया है. जहां एक ओर बीजेपी पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा है तो दूसरी ओर विपक्ष हमलावर हो गया है. ऐसे में इस जमीन को लेकर सियासत भी गर्मा गई है.