ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - All news of Uttarakhand

हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश, पुनरुद्धार के बाद पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी गर्तांगली, जानें घूमने का कितना है शुल्क, विकासनगरः माख्टी पोखरी में पेयजल किल्लत से जूझ रहे 90 परिवार, विभाग दे रहा ये दलील, आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 12:59 PM IST

1-हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश

धर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांगड़ी गांव और ब्रह्मपुरी में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से करीब 72 लोग फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) के शिकार हो गए हैं. सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई मरीजों को जिला हॉस्पिटल में तो कई को कांगड़ी के पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2-पुनरुद्धार के बाद पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी गर्तांगली, जानें घूमने का कितना है शुल्क

भारत-चीन सीमा पर उत्तरकाशी जिले की जाड़ गंगा घाटी में स्थित गर्तांगली की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में होती है. समुद्र तल से 10 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर एक खड़ी चट्टान को काटकर बनाए गए इस सीढ़ीनुमा मार्ग से गुजरना बहुत ही रोमांचकारी अनुभव है. गर्तांगली पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जहां काफी तादाद में पर्यटक दीदार करने पहुंच रहे हैं.

3-विकासनगरः माख्टी पोखरी में पेयजल किल्लत से जूझ रहे 90 परिवार, विभाग दे रहा ये दलील

कालसी ब्लॉक के तहत माख्टी पोखरी में पिछले 1 महीने से पेयजल किल्लत बनी हुई है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. माख्टी पोखरी में कहने को तो दो पेयजल लाइनें हैं, जिसकी देखरेख का जिम्मा जल संस्थान में जल निगम के अधीन है. बावजूद इसके दो पेयजल लाइनें होने के चलते माख्टी पोखरी के लगभग 90 परिवार पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं.

4-पालिका पर पार्किंग के नाम पर फ्लैट निर्माण कराने का आरोप, पालिकाध्यक्ष को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

कैंट की जमीन पर पार्किंग के नाम पर एक करोड़ का प्रस्ताव पास कराने के संबंध में उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति अखिलेश चंद्र शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को नोटिस जारी किया है और 4 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

5-नाबालिग से छेड़छाड़: पुलिस ने अन्य शिकायतों को भी जांच में किया शामिल, आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी

नाबालिग से शारीरिक शोषण के मामले में देहरादून पुलिस ने दून अस्पताल के डॉक्टर अयोध्या प्रसाद के खिलाफ अन्य सबूत भी जुटाए हैं. पुलिस ने पहले के अन्य शिकायतों को भी अपनी जांच में शामिल कर लिया है. इसके आधार पर फरार आरोपी डॉ. अयोध्या प्रसाद की जल्द गिरफ्तारी कर केस मजबूत करने की कार्रवाई जारी है.

6-हल्द्वानी में अल्मोड़ा के युवक का पेड़ से लटका मिला शव, मौके पर मिला सोसाइड नोट

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर कूड़ा घर के पास जंगल में एक 38 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की शिनाख्त मनोज जोशी निवासी अल्मोड़ा जैंती गांव के रूप में हुई है. पुलिस को मौके से सोसाइड नोट मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

7-सचिवालय से नीलाम हुईं अफसरों की शान की सवारी एंबेसडर कार, कभी आम से खास की थी पहली पसंद

भारत में करीब 5 दशक तक एंबेसडर कार राजनेताओं से लेकर आम आदमी हर किसी की पसंद हुआ करती थी. लेकिन बदलते दौर के साथ सरकारी महकमों से एंबेसडर कार दूर होती जा रही है. ऐसा ही नजारा शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय के बाहर सड़क पर देखने को मिला, जहां करीब डेढ़ दर्जन एंबेसडर कारों को रिटायर्ड कर कबाड़ में नीलामी के लिए खड़ा कर दिया गया.

8-शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसी शैक्षिक सत्र में शिक्षा नीति लागू करने के दिए निर्देश

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागीय अधिकारियों को इसी शैक्षिक सत्र में नई शिक्षा नीति को प्रदेश भर में लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक सप्ताह के भीतर ड्राफ्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को सौंपने को कहा है.

9-लिटरेचर फेस्टिवल: हाथों- हाथ बिकी DGP की 'खाकी में इंसान' बुक, बदली जनता की पुलिस के प्रति सोच

दून लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन डीजीपी अशोक कुमार ने अपनी बुक 'खाकी में इंसान' के बारे में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने पुलिस सेवा कार्यकाल के कई किस्से जनता के सामने रखे. उन्होंने बताया कि 'खाकी में इंसान' एक ऐसी पुस्तक है, जिसको पढ़कर पिछले 10-12 सालों में बेसिक पुलिस का स्तर जनता के प्रति सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.

10-मां काली ने कालीमठ में किया था रक्तबीज राक्षस का संहार, तंत्र साधना का सर्वश्रेष्ठ स्थान

मां शक्ति के 108 स्वरूपों में एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है. देवासुर संग्राम से जुड़ी यहां की ऐतिहासिक घटना में माता पार्वती द्वारा रक्तबीज दानव के वध को लेकर कालीशिला का खास महत्व है. कालीमठ में मां दुर्गा दानव का वध कर जमीन के अंदर समा गई थीं. हिमालय में स्थित होने के कारण इस पीठ को गिरिराज पीठ के नाम से भी जाना जाता है. तंत्र साधना का यह सर्वोपरि स्थान माना जाता है.

1-हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश

धर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांगड़ी गांव और ब्रह्मपुरी में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से करीब 72 लोग फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) के शिकार हो गए हैं. सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई मरीजों को जिला हॉस्पिटल में तो कई को कांगड़ी के पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2-पुनरुद्धार के बाद पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी गर्तांगली, जानें घूमने का कितना है शुल्क

भारत-चीन सीमा पर उत्तरकाशी जिले की जाड़ गंगा घाटी में स्थित गर्तांगली की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में होती है. समुद्र तल से 10 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर एक खड़ी चट्टान को काटकर बनाए गए इस सीढ़ीनुमा मार्ग से गुजरना बहुत ही रोमांचकारी अनुभव है. गर्तांगली पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जहां काफी तादाद में पर्यटक दीदार करने पहुंच रहे हैं.

3-विकासनगरः माख्टी पोखरी में पेयजल किल्लत से जूझ रहे 90 परिवार, विभाग दे रहा ये दलील

कालसी ब्लॉक के तहत माख्टी पोखरी में पिछले 1 महीने से पेयजल किल्लत बनी हुई है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. माख्टी पोखरी में कहने को तो दो पेयजल लाइनें हैं, जिसकी देखरेख का जिम्मा जल संस्थान में जल निगम के अधीन है. बावजूद इसके दो पेयजल लाइनें होने के चलते माख्टी पोखरी के लगभग 90 परिवार पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं.

4-पालिका पर पार्किंग के नाम पर फ्लैट निर्माण कराने का आरोप, पालिकाध्यक्ष को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

कैंट की जमीन पर पार्किंग के नाम पर एक करोड़ का प्रस्ताव पास कराने के संबंध में उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति अखिलेश चंद्र शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को नोटिस जारी किया है और 4 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

5-नाबालिग से छेड़छाड़: पुलिस ने अन्य शिकायतों को भी जांच में किया शामिल, आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी

नाबालिग से शारीरिक शोषण के मामले में देहरादून पुलिस ने दून अस्पताल के डॉक्टर अयोध्या प्रसाद के खिलाफ अन्य सबूत भी जुटाए हैं. पुलिस ने पहले के अन्य शिकायतों को भी अपनी जांच में शामिल कर लिया है. इसके आधार पर फरार आरोपी डॉ. अयोध्या प्रसाद की जल्द गिरफ्तारी कर केस मजबूत करने की कार्रवाई जारी है.

6-हल्द्वानी में अल्मोड़ा के युवक का पेड़ से लटका मिला शव, मौके पर मिला सोसाइड नोट

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर कूड़ा घर के पास जंगल में एक 38 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की शिनाख्त मनोज जोशी निवासी अल्मोड़ा जैंती गांव के रूप में हुई है. पुलिस को मौके से सोसाइड नोट मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

7-सचिवालय से नीलाम हुईं अफसरों की शान की सवारी एंबेसडर कार, कभी आम से खास की थी पहली पसंद

भारत में करीब 5 दशक तक एंबेसडर कार राजनेताओं से लेकर आम आदमी हर किसी की पसंद हुआ करती थी. लेकिन बदलते दौर के साथ सरकारी महकमों से एंबेसडर कार दूर होती जा रही है. ऐसा ही नजारा शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय के बाहर सड़क पर देखने को मिला, जहां करीब डेढ़ दर्जन एंबेसडर कारों को रिटायर्ड कर कबाड़ में नीलामी के लिए खड़ा कर दिया गया.

8-शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसी शैक्षिक सत्र में शिक्षा नीति लागू करने के दिए निर्देश

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागीय अधिकारियों को इसी शैक्षिक सत्र में नई शिक्षा नीति को प्रदेश भर में लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक सप्ताह के भीतर ड्राफ्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को सौंपने को कहा है.

9-लिटरेचर फेस्टिवल: हाथों- हाथ बिकी DGP की 'खाकी में इंसान' बुक, बदली जनता की पुलिस के प्रति सोच

दून लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन डीजीपी अशोक कुमार ने अपनी बुक 'खाकी में इंसान' के बारे में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने पुलिस सेवा कार्यकाल के कई किस्से जनता के सामने रखे. उन्होंने बताया कि 'खाकी में इंसान' एक ऐसी पुस्तक है, जिसको पढ़कर पिछले 10-12 सालों में बेसिक पुलिस का स्तर जनता के प्रति सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.

10-मां काली ने कालीमठ में किया था रक्तबीज राक्षस का संहार, तंत्र साधना का सर्वश्रेष्ठ स्थान

मां शक्ति के 108 स्वरूपों में एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है. देवासुर संग्राम से जुड़ी यहां की ऐतिहासिक घटना में माता पार्वती द्वारा रक्तबीज दानव के वध को लेकर कालीशिला का खास महत्व है. कालीमठ में मां दुर्गा दानव का वध कर जमीन के अंदर समा गई थीं. हिमालय में स्थित होने के कारण इस पीठ को गिरिराज पीठ के नाम से भी जाना जाता है. तंत्र साधना का यह सर्वोपरि स्थान माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.