1-कड़कताती ठंड में भोले की नगरी में डीजे की धुन में थिरक रहे कांवड़िए, शिवमय हुई धर्मनगरी
एक मार्च को महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि से पूर्व भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर हैं. दूर-दूर से हरिद्वार आ रहे कांवड़िए जहां ठंड के चलते दिन में पैदल सफर कर रहे हैं. वहीं, रात में गंगा तटों पर भोले के भजनों पर जमकर थिरक रहे हैं. कांवड़ियों के पहुंचने से हरकी पैड़ी पर काफी रौनक देखने को मिल रही है.
2-दहेज में बाइक नहीं मिलने पर गर्भवती पत्नी को दिया तलाक, पति समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज
हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने अपने ससुरालियों के खिलाफ तीन तलाक, दहेज और गर्भपात के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
3-Ukraine Russia War: उत्तराखंड के 226 छात्र यूक्रेन में फंसे, तीन छात्रों का भारत वापस आने पर किया स्वागत
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) को चौथा दिन है. रूस, यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे छात्र-छात्राएं रोमानिया और पोलैंड के बॉर्डर पर पहुंच कर स्वदेश लौटने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं को रात सड़कों पर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है.
4-DOUBLE MURDER: डबल मर्डर से दहला जसपुर, युवक ने पत्नी व सास की गला रेतकर की हत्या
जसपुर में एक युवक ने पत्नी और सास की गला रेतकर हत्या कर दी. डबल मर्डर करने के बाद से ही आरोपी फरार है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
5-जानिए उत्तराखंड में मतदान के बाद BJP और कांग्रेस का 'प्लान-B', दोनों दल कर रहे जीत का दावा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. लेकिन राजनीतिक पार्टियां परिणामों से पहले ही अपने-अपने स्तर से सरकार गठन के दावे कर रही हैं. इसके बावजूद कांग्रेस और भाजपा ने प्लान-बी पर काम शुरू कर दिया है. वहीं दोनों दलों ने ऐसे प्रत्याशियों पर नजर बनाई हुई हैं, जिनके जीतने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
6-बेशकीमती भूमि पर कब्जा करने के लिए भू-माफिया दिखा रहे दबंगई, पुलिस की मिलीभगत पर DGP ने ये कहा
देहरादून में सरकारी और गैर सरकारी प्रॉपर्टियों को पुलिस की मिलीभगत से कब्जाने के मामले फिर चरम पर हैं. थाना पटेल नगर क्षेत्र में भू-माफिया ने तिब्बती फाउंडेशन के भूमि को खुर्द-बुर्द कर दबंगई दिखाते हुए कब्जाने का प्रयास किया था. इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
7-श्रीनगर में निजी फाइनेंस कंपनी और एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
श्रीनगर कोतवाली में एक निजी फाइनेंस कंपनी और एक एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. श्रीनगर के मिस्त्री मोहल्ला निवासी सिराज मोहम्मद ने कोतवाली में निजी फाइनेंस कंपनी और एजेंट के खिलाफ तहरीर दी है.
8-विकासनगर और चमोली बर्फ से लकदक हुई पहाड़ियां, बढ़ी लोगों की परेशानियां
विकासनगर और चमोली में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस बर्फबारी के कारण कई मार्ग भी बाधित हो गए हैं, जिन्हें जेसीबी की मदद खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
9-समीक्षा में जुटी आम आदमी पार्टी, निकाय चुनाव की तैयारियां भी हुईं तेज
आम आदमी पार्टी अब चुनाव की समीक्षा में जुट गई है. आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया आज देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने आप प्रत्याशियों के साथ बैठक की.
10-उत्तराखंड में सर्दियों में जमकर बरसे बदरा, 62% से अधिक बारिश की गई दर्ज
उत्तराखंड में इस साल जमकर बारिश हुई. सर्दियों के शुरुआती दो महीनों (जनवरी और फरवरी) की बात करें तो प्रदेश में 62 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, फरवरी के मुकाबले जनवरी में अधिक बारिश हुई. हालांकि, अभी आगे भी बारिश के आसार बने हुए हैं.