1-Uttarakhand Election 2022: बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने उत्तराखंड में डाला डेरा, करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारक तोबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.
2-किच्छा में हरीश रावत का हुआ था इंतकाल, लालकुआं में आत्मा का होगा तारण: राजेश शुक्ला
विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत की किच्छा में इंतकाल हुआ था.
3-कांग्रेस अध्यक्ष ने धन सिंह रावत पर कसा तंज, कहा- उन्होंने की लोकतंत्र की हत्या
उत्तराखंड के इस चुनावी दौर में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस आर भाजपा नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा.
4-लता मंगेशकर ने इस गढ़वाली गीत को कर दिया अमर, 1990 में रिलीज रैबार फिल्म में गाया था गाना
1990 में रिलीज हुई गढ़वाली फ़िल्म रैबार की सबसे बड़ी पहचान एक गीत बन गया था. गीत के बोल हैं मन भरमेगे… इस गीत को शब्द देवी प्रसाद सेमवाल की कलम से निकले थे. जिसे लता मंगेशकर के स्तर की धुन में बांधने के काम को कुंवर सिंह बावला ने अंजाम दिया था. वहीं, इस गीत को गाने से पहले लता मंगेशकर ने इसके शब्दों को अर्थ समझा और करीब चार घंटे बाद इस गीत को गाया.
5-धनौल्टी में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक महावीर सिह रागंड़ ने किया रोड शो
महावीर रांगड़ ने जब पूछा गया कि अगर आप जीत जानते हैं और दोनों दल सरकार बनाने के आंकड़े के पास होकर उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन की जरूरत पड़ी तो आप क्या ऐसी स्थिति में आप कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं.
6-Kedarnath Assembly Seat: शैलारानी सबसे अमीर प्रत्याशी, तो निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में केवल 10 हजार
केदारनाथ विधानसभा में भाजपा की उम्मीदवार शैलारानी रावत सबसे अमीर हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रेखा देवी सबसे गरीब प्रत्याशी हैं. उनके पास नकद राशि नहीं है, जबकि बैंक में भी केवल 10 हजार रुपए हैं.
7-उत्तराखंड कांग्रेस ने की पार्टी नेताओं पर कार्रवाई, चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर हुआ एक्शन
प्रदेश में पार्टियों के अंदर बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत करने वाले 5 नेताओं पर कार्रवाई की है.
8-किच्छा सीट पर 15 साल बाद फिर आमने-सामने बेहड़ और शुक्ला, कौन लहराएगा जीत का परचम ?
उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ और बीजेपी से राजेश शुक्ला आमने सामने हैं दोनों ही नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
9-सितारगंज में पुलिस ने पकड़ी 140 पेटी अवैध शराब
सितारगंज में पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली से 140 पेटी अवैध शराब पकड़ी है. लेकिन इस दौरान शराब माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
10-सांसद मनोज तिवारी ने हरीश रावत पर साधा निशाना, आम आदमी पार्टी को भी लिया आड़े हाथ
भोजपुरी अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है.