ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड समाचार ताजा खबर

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बदला पिता का नाम, जानें क्या रखा अब्बा का नाम. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घुमाने के नाम पर चेन्नई के पर्यटकों से ठगी, पुलिस ने लौटाए पैसे. अब जीईपी की मदद से आगे बढ़ेगा उत्तराखंड, ये होगा फॉर्मूला. अल्मोड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी, चांदी से चमके पहाड़. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 12:58 PM IST

1-जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बदला पिता का नाम, जानें क्या रखा अब्बा का नाम

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने सनातन धर्म अपनाने के बाद अब अपने पिता का नाम बदल दिया है. हरिद्वार थाना अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में जितेंद्र नारायण ने अपने आपको राजेश्वर दयाल त्यागी का पुत्र बताया है.

2-जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घुमाने के नाम पर चेन्नई के पर्यटकों से ठगी, पुलिस ने लौटाए पैसे

इन दिनों जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) घूमने का सीजन है. ऐसे में कई ट्रैवल एजेंट पर्यटकों को ठग रहे हैं. कॉर्बेट पार्क घूमने की तमन्ना रखने वाले चेन्नई के पर्यटकों से ठगी हो गई. हालांकि पर्यटक की सूझबूझ और समझदारी से उसके पैसे वापस मिल गए.

3-अब जीईपी की मदद से आगे बढ़ेगा उत्तराखंड, ये होगा फॉर्मूला

उत्तराखंड में जीईपी का फॉर्मूला आजमाया जाएगा. उत्तराखंड में पर्यावरण प्रेमियों की तरफ से लंबे समय से उठाई जा रही बातों को आखिरकार सरकार ने धरातल पर ला दिया है. इस दिशा में शासन स्तर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद की तर्ज पर सकल पर्यावरणीय उत्पाद GEP (Gross Environment Product) का आकलन किया जाएगा. ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है.

4-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: 'जिसने आगे किया सीएम चेहरा, उसके सर नहीं सजा जीत का सेहरा'

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly elections 2022) के दौरान हमेशा देखने को मिला है कि कांग्रेस और बीजेपी जब भी सीएम के चेहरे के साथ मैदान में उतरी हैं, हार (CM face could not win election in Uttarakhand) का ही सामना करना पड़ा है. शायद यही कारण है कि इस बार दोनों ही पार्टियां चुनाव में सीएम का चेहरा घोषित करने से कन्नी काट रही हैं.

5-अल्मोड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी, चांदी से चमके पहाड़

अल्मोड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.

6-अल्मोड़ा के भतरौंजखान में तेज रफ्तार ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत

अल्मोड़ा के भतरौंजखान में सड़क हादसा (truck fell into ditch in Bhatraunjkhan Almora) हो गया. इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक बेकाबू होकर खाई में गिर गया था.

7-नैनीताल में घोड़ों को पिलाई जा रही रम और ब्रांडी ! जानिए इसका कारण

ठंड से जानवर भी अछूते नहीं हैं. उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में घोड़ों को ठंड से बचाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं. घोड़ों को रम और ब्रांडी भी पिलाई जा रही है, ताकि उनके शरीर में गर्माहट बनी रहे.

8-मसूरी: MPG कॉलेज में सार्वजनिक शौचालय के पाइप बिछाने का छात्र संघ ने किया विरोध

एमपीजी कॉलेज मसूरी के छात्र संघ सदस्यों ने कॉलेज परिसर में सीवरेज लाइन में सार्वजनिक शौचालयों की लाइनों को जोड़ने का विरोध किया है. इसके विरोध में छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया है.

9-रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने 15 दिसंबर तक का गन्ना किसानों का किया भुगतान

लक्सर रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल की ओर से चालू पेराई सत्र में तीसरी बार किसानों को भुगतान किया गया है. शुगर मिल की ओर से 15 दिसंबर तक का गन्ना भुगतान कर दिया गया है.

10-रुद्रप्रयाग: पूर्वी बांगर क्षेत्र को मिली पुल और डामरीकरण की सौगात, MLA को पहनाया चांदी का मुकुट

रुद्रप्रयाग में आखिरकार लंबे समय बाद पूर्वी बांगर क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी हो गई है. छेनागाड़-माथ्यागांव भुनालगांव-बक्सीर मोटर मार्ग के मध्य बडकंडी गेदेर पर 2 करोड़ 21 लाख की लागत से निर्मित मोटर पुल का उद्घाटन विधायक भरत चौधरी ने किया. जिससे लोगों में खुशी है. लोगों ने विधायक भरत चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाया.

1-जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बदला पिता का नाम, जानें क्या रखा अब्बा का नाम

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने सनातन धर्म अपनाने के बाद अब अपने पिता का नाम बदल दिया है. हरिद्वार थाना अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में जितेंद्र नारायण ने अपने आपको राजेश्वर दयाल त्यागी का पुत्र बताया है.

2-जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घुमाने के नाम पर चेन्नई के पर्यटकों से ठगी, पुलिस ने लौटाए पैसे

इन दिनों जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) घूमने का सीजन है. ऐसे में कई ट्रैवल एजेंट पर्यटकों को ठग रहे हैं. कॉर्बेट पार्क घूमने की तमन्ना रखने वाले चेन्नई के पर्यटकों से ठगी हो गई. हालांकि पर्यटक की सूझबूझ और समझदारी से उसके पैसे वापस मिल गए.

3-अब जीईपी की मदद से आगे बढ़ेगा उत्तराखंड, ये होगा फॉर्मूला

उत्तराखंड में जीईपी का फॉर्मूला आजमाया जाएगा. उत्तराखंड में पर्यावरण प्रेमियों की तरफ से लंबे समय से उठाई जा रही बातों को आखिरकार सरकार ने धरातल पर ला दिया है. इस दिशा में शासन स्तर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद की तर्ज पर सकल पर्यावरणीय उत्पाद GEP (Gross Environment Product) का आकलन किया जाएगा. ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है.

4-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: 'जिसने आगे किया सीएम चेहरा, उसके सर नहीं सजा जीत का सेहरा'

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly elections 2022) के दौरान हमेशा देखने को मिला है कि कांग्रेस और बीजेपी जब भी सीएम के चेहरे के साथ मैदान में उतरी हैं, हार (CM face could not win election in Uttarakhand) का ही सामना करना पड़ा है. शायद यही कारण है कि इस बार दोनों ही पार्टियां चुनाव में सीएम का चेहरा घोषित करने से कन्नी काट रही हैं.

5-अल्मोड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी, चांदी से चमके पहाड़

अल्मोड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.

6-अल्मोड़ा के भतरौंजखान में तेज रफ्तार ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत

अल्मोड़ा के भतरौंजखान में सड़क हादसा (truck fell into ditch in Bhatraunjkhan Almora) हो गया. इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक बेकाबू होकर खाई में गिर गया था.

7-नैनीताल में घोड़ों को पिलाई जा रही रम और ब्रांडी ! जानिए इसका कारण

ठंड से जानवर भी अछूते नहीं हैं. उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में घोड़ों को ठंड से बचाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं. घोड़ों को रम और ब्रांडी भी पिलाई जा रही है, ताकि उनके शरीर में गर्माहट बनी रहे.

8-मसूरी: MPG कॉलेज में सार्वजनिक शौचालय के पाइप बिछाने का छात्र संघ ने किया विरोध

एमपीजी कॉलेज मसूरी के छात्र संघ सदस्यों ने कॉलेज परिसर में सीवरेज लाइन में सार्वजनिक शौचालयों की लाइनों को जोड़ने का विरोध किया है. इसके विरोध में छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया है.

9-रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने 15 दिसंबर तक का गन्ना किसानों का किया भुगतान

लक्सर रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल की ओर से चालू पेराई सत्र में तीसरी बार किसानों को भुगतान किया गया है. शुगर मिल की ओर से 15 दिसंबर तक का गन्ना भुगतान कर दिया गया है.

10-रुद्रप्रयाग: पूर्वी बांगर क्षेत्र को मिली पुल और डामरीकरण की सौगात, MLA को पहनाया चांदी का मुकुट

रुद्रप्रयाग में आखिरकार लंबे समय बाद पूर्वी बांगर क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी हो गई है. छेनागाड़-माथ्यागांव भुनालगांव-बक्सीर मोटर मार्ग के मध्य बडकंडी गेदेर पर 2 करोड़ 21 लाख की लागत से निर्मित मोटर पुल का उद्घाटन विधायक भरत चौधरी ने किया. जिससे लोगों में खुशी है. लोगों ने विधायक भरत चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.