ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - All news of Uttarakhand

बलवीर गिरि महाराज का सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत, मदन कौशिक ने की मुलाकात. भूस्खलन से कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे खोह नदी में समाया, बंद हुई गढ़वाल की लाइफ लाइन. चमोली किरुली गांव के पास गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो गंभीर घायल. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 12:58 PM IST

1-बलवीर गिरि महाराज का सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत, मदन कौशिक ने की मुलाकात

ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरि महाराज के शिष्य महंत बलवीर गिरि पंचायती अखाड़ा निरंजनी से बैंड बाजों और सुंदर झांकियों के साथ शोभा यात्रा के रूप में बिल्केश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया.

2-भूस्खलन से कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे खोह नदी में समाया, बंद हुई गढ़वाल की लाइफ लाइन

राष्ट्रीय राजमार्ग-534 बीते देर रात कोटद्वार दुगड्डा (Kotdwar Dugadda Road closed) के बीच बाधित हो गया. भूस्खलन के कारण हाईवे का लंबा हिस्सा खोह नदी में समा गया है. मार्ग बंद होने से गढ़वाल की लाइफ लाइन बंद हो गयी है.

3-चमोली किरुली गांव के पास गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो गंभीर घायल

चमोली किरुली गांव (Chamoli Kiruli Village) के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो कार सवार की मौत हो गई, जब दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

4-हरदा के हाथों में कमान से बदलेंगे टिकटों के समीकरण, अधिकतर सीटों पर हरीश गुट रहेगा हावी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस में टिकट बंटवारों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत को जिस तरह से कांग्रेस हाईकमान का आशीर्वाद मिला है, उससे हरदा गुट काफी उत्साहित है.

5-जुबिन के पिता की मेहनत लाई रंग, विकसित होगी नवीन चकराता टाउनशिप, CM ने दिए 2 करोड़ रुपये

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल की मेहनत रंग लाई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नवीन चकराता टाउनशिप को विकसित करने के लिए दो करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने के आदेश दे दिये हैं.

6-आवासीय भवन कर में बड़ी राहत, नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में लिया गया फैसला

नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक (Board meeting of Municipal Corporation Rishikesh) में हाउस टैक्स को लेकर ग्रामीण वार्डों की संपत्तियों को निगम के अभिलेखों में दर्ज कराए जाने का मुद्दा पूरी तरह से हावी रहा. इस दौरान निगम पार्षदों की नगर आयुक्त से हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली.

7-महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए फल सब्जी और राशन के क्या हैं दाम

उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम आसमान छू रहे हैं. कुछ सब्जियां नॉन सीजनल होने के कारण बाहरी राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही है. जिस कारण सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं.

8-उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. उत्तराखंड में फिलहाल ओमीक्रोन के 4 संक्रमित मौजूद हैं.

9-UPCL के MD अनिल यादव का नया कारनामा, भ्रष्टाचार के आरोपियों को बहाल किया, ऊर्जा मंत्री को भनक भी नहीं लगने दी

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 70 करोड़ की गड़बड़ी के आरोपियों का निलंबन वापस ले लिया गया है. UPCL के MD अनिल यादव ने नया कारनामा किया है. MD अनिल यादव के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर भ्रष्टाचार के आरोपियों पर इनती मेहरबानी क्यों? हैरानी की बात ये है कि UPCL के MD अनिल यादव ने इसकी जानकारी ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत को देने भी जरूर नहीं समझी.

10-प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज बारसू गांव, नए साल के जश्न को लेकर होटल पैक

उत्तरकाशी जनपद में भी पर्यटन (Uttarakhand Tourist Place) की अपार संभावनाएं हैं. वहीं दयारा बुग्याल का भी बेस कैंप बारसू गांव (Uttarkashi Barsu Village) में नए साल के लिए सभी होटल सहित होम स्टे और GMVN के गेस्ट हाउस की बुकिंग लगभग फुल हो गई है.

1-बलवीर गिरि महाराज का सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत, मदन कौशिक ने की मुलाकात

ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरि महाराज के शिष्य महंत बलवीर गिरि पंचायती अखाड़ा निरंजनी से बैंड बाजों और सुंदर झांकियों के साथ शोभा यात्रा के रूप में बिल्केश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया.

2-भूस्खलन से कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे खोह नदी में समाया, बंद हुई गढ़वाल की लाइफ लाइन

राष्ट्रीय राजमार्ग-534 बीते देर रात कोटद्वार दुगड्डा (Kotdwar Dugadda Road closed) के बीच बाधित हो गया. भूस्खलन के कारण हाईवे का लंबा हिस्सा खोह नदी में समा गया है. मार्ग बंद होने से गढ़वाल की लाइफ लाइन बंद हो गयी है.

3-चमोली किरुली गांव के पास गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो गंभीर घायल

चमोली किरुली गांव (Chamoli Kiruli Village) के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो कार सवार की मौत हो गई, जब दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

4-हरदा के हाथों में कमान से बदलेंगे टिकटों के समीकरण, अधिकतर सीटों पर हरीश गुट रहेगा हावी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस में टिकट बंटवारों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत को जिस तरह से कांग्रेस हाईकमान का आशीर्वाद मिला है, उससे हरदा गुट काफी उत्साहित है.

5-जुबिन के पिता की मेहनत लाई रंग, विकसित होगी नवीन चकराता टाउनशिप, CM ने दिए 2 करोड़ रुपये

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल की मेहनत रंग लाई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नवीन चकराता टाउनशिप को विकसित करने के लिए दो करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने के आदेश दे दिये हैं.

6-आवासीय भवन कर में बड़ी राहत, नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में लिया गया फैसला

नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक (Board meeting of Municipal Corporation Rishikesh) में हाउस टैक्स को लेकर ग्रामीण वार्डों की संपत्तियों को निगम के अभिलेखों में दर्ज कराए जाने का मुद्दा पूरी तरह से हावी रहा. इस दौरान निगम पार्षदों की नगर आयुक्त से हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली.

7-महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए फल सब्जी और राशन के क्या हैं दाम

उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम आसमान छू रहे हैं. कुछ सब्जियां नॉन सीजनल होने के कारण बाहरी राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही है. जिस कारण सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं.

8-उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. उत्तराखंड में फिलहाल ओमीक्रोन के 4 संक्रमित मौजूद हैं.

9-UPCL के MD अनिल यादव का नया कारनामा, भ्रष्टाचार के आरोपियों को बहाल किया, ऊर्जा मंत्री को भनक भी नहीं लगने दी

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 70 करोड़ की गड़बड़ी के आरोपियों का निलंबन वापस ले लिया गया है. UPCL के MD अनिल यादव ने नया कारनामा किया है. MD अनिल यादव के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर भ्रष्टाचार के आरोपियों पर इनती मेहरबानी क्यों? हैरानी की बात ये है कि UPCL के MD अनिल यादव ने इसकी जानकारी ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत को देने भी जरूर नहीं समझी.

10-प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज बारसू गांव, नए साल के जश्न को लेकर होटल पैक

उत्तरकाशी जनपद में भी पर्यटन (Uttarakhand Tourist Place) की अपार संभावनाएं हैं. वहीं दयारा बुग्याल का भी बेस कैंप बारसू गांव (Uttarkashi Barsu Village) में नए साल के लिए सभी होटल सहित होम स्टे और GMVN के गेस्ट हाउस की बुकिंग लगभग फुल हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.