1-शहीद सम्मान समारोह: पिथौरागढ़ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम धामी और BJP नेताओं ने किया जोरदार स्वागत
आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे है. जहां भाजपा के कई नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
2-कांग्रेस अगले महीने जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची, कहा- बिकाऊ नहीं टिकाऊ कैंडिडेट चाहिए
उत्तराखंड (Uttarakhand) में होने वाले वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने तैयारी शुरू कर दी हैं. लिहाजा कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची को बनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि वह अगले महीने अपने प्रत्याशियों की सूची को जारी कर देगी.
3-आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता शुरू करेंगे उत्तराखंड दौरा, बीजेपी ने कसा तंज
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 जल्द होने वाले हैं. ऐसे में जहां बीजेपी के नेता लगातार उत्तराखंड दौरा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस हाईकमान फिलहाल उत्तराखंड में चुनाव को लेकर कोई दौरा नहीं कर रही है. हांलाकि, कांग्रेस पार्टी ने आचार संहिता लगने के बाद ही राष्ट्रीय नेताओं के उत्तराखंड दौरे होने की बात कही है.
4-रुद्रपुर: कांग्रेस पर्यवेक्षक अमिता ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, चुनाव को लेकर की चर्चा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव के मद्देनजर रुद्रपुर विधानसभा की कांग्रेस पर्यवेक्षक अमिता भूषण (Amita Bhushan) रुद्रपुर पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली.
5-कृषि कानून रद्द: चुनाव में किसान कर सकते हैं बड़ा उलटफेर, क्या बदलेंगे सियासी समीकरण, किसे मिलेगा फायदा?
उत्तराखंड के लिहाज से भी किसानों की नाराजगी किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर तमाम मंत्री और बड़े नेताओं की विधानसभाओं में किसान मतदाताओं का बड़ा प्रभाव भी है. उत्तराखंड में किसान फेक्टर राजनीतिक रूप से कितना प्रभावशाली है, आइये जानते हैं...
6-देहरादून में 40 उप निरीक्षकों को किया गया इधर-उधर, ये रही पूरी लिस्ट
देहरादून में एक ही स्थान पर जमे 40 उप निरीक्षक का ट्रांसफर किया गया है. साथ ही जल्द कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है.
7-घंटाघर पर जातिगत आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन, हिमाचल और उत्तराखंड सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
जातिगत आरक्षण के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्वर्ण जाति से जुड़े संगठनों ने देहरादून के घंटाघर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार पर स्वर्ण समाज को अनदेखा करने का आरोप लगाया है.
8-जानिए रक्षामंत्री के देवभूमि दौरे के सियासी मायने, क्यों माना जा रहा अहम
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं, ऐसे में चुनाव से ठीक पहले रक्षामंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
9-नैनीताल में रन टू लिव संस्था ने पर्वतारोही शीतल राज को किया सम्मानित
तेनजिंग नोर्गे अवार्ड विजेता पर्वतारोही शीतल राज को नैनीताल में रन टू लिव संस्था ने सम्मानित किया. शीतल का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया. इस दौरान शीतल राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया.
10-20 क्विंटल फूलों से सजा बदरीनाथ धाम, आज शीतकाल के लिए बंद होंगे कपाट
20 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. इससे पहले पूरे धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. 20 नवंबर को शाम 6.45 बजे विधि-विधान से धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.