ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 1 बजे की न्यूज

प्रदेश के लैब टेक्नीशियन 11 अक्टूबर से करेंगे हड़ताल, कोरोना जांच हो सकती है प्रभावित. ट्रैक्टर की चपेट में आया आठ साल का बच्चा, CCTV में कैद हुईं हादसे की तस्वीरें. यूथ कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, BJP पर बोला हमला. ऋषिकेश में साइबर ठगी के दो 'उस्ताद' गिरफ्तार, बरामद हुई वॉक्सवेगन पोलो कार और 50 हजार. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 1:00 PM IST

1-प्रदेश के लैब टेक्नीशियन 11 अक्टूबर से करेंगे हड़ताल, कोरोना जांच हो सकती है प्रभावित

लैब टेक्नीशियन 11 अक्टूबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

2-ट्रैक्टर की चपेट में आया आठ साल का बच्चा, CCTV में कैद हुईं हादसे की तस्वीरें

हरिद्वार के रावली महदूद के मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक आठ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों ने बच्चे की गंभीर हालत को देख भूमानंद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित चौकी ले गई.

3-यूथ कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, BJP पर बोला हमला

यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या ने श्रीनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही आगामी विधासनसभा चुनाव में बूथ स्तर पर मजबूती के लिए जुटने का आह्वान किया.

4-ऋषिकेश में साइबर ठगी के दो 'उस्ताद' गिरफ्तार, बरामद हुई वॉक्सवेगन पोलो कार और 50 हजार

ऋषिकेश में थाना मुनि की रेती पुलिस ने साइबर ठगी के दो उस्तादों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसे ठगते थे. दोनों ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से ठगी की गई सामाग्री और वॉक्सवेगन पोलो कार समेत 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं. अगर आपकी पॉलिसी लैप्स हुई है और आपके पास भी उसे फिर से कराने के लिए फोन आ रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िए.

5-नैनीताल नगर पालिका ने फड़ व्यवसायियों को सत्यापन करने के दिए निर्देश

नैनीताल नगर पालिका के प्रभारी कर निरीक्षक सुनील खोलिया ने फड़ व्यवसाय समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी 121 फड़ व्यवसायियों को अपना सत्यापन करवाने के निर्देश दिए.

6-हल्द्वानी में फेमस हैं 'गुप्ता जी के छोले-भटूरे', क्या आपने खाए ?

अगर आप खाने के शौकीन हैं और कुमाऊं घूमने जा रहे हैं तो हल्द्वानी में जरूर रुकिएगा. यहां गुप्ता जी के छोले-भटूरे आपका स्वागत करेंगे. आपने इनके छोले-भटूरों का स्वाद चख लिया तो समझिए आपने कुमाऊं की यात्रा का आधा आनंद ऐसे ही पा लिया.

7-अपनी सोशल मीडिया विंग को धार देगी कांग्रेस, हरिद्वार में आज है कार्यशाला

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अनेक कार्यक्रम आयोजित कर जनता तक अपनी बात पहुंचाने का कार्य कर रही हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी आज हरिद्वार में प्रदेश स्तर की सोशल मीडिया कार्यशाला आयोजित कर रही है. इस कार्यशाला में पार्टी के दिग्गज अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से कैसे कांग्रेस के संदेश को प्रभावशाली तरीके से जनता तक पहुंचाएं ये सिखाएंगे.

8-IBM और AIF ने 30 मेधावी छात्राओं को दिया सैटेलाइट और ड्रोन बनाने का प्रशिक्षण

आईबीएम के स्ट्रीम फॉर गर्ल्स इंडिया (एसएफजीआई) प्रोग्राम के तहत 30 मेधावी छात्राओं को पीआईसीओ सैटेलाइट और ड्रोन विकसित करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य स्टूडेंट्स को स्ट्रीम विषयों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.

9-श्रीनगर में चल रहा है अवैध खनन का खेल, ओवरलोडेड 10 डंपरों पर लगा जुर्माना

एसडीएम कीर्ति नगर सोनिया पंत ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 10 डंपरों पर जुर्माने की कार्रवाई की है. वहीं एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफिया में खलबली मची हुई है.

10-हरिद्वार जेल में गूंजे माता के भजन, कैदियों ने सजाई दुर्गा की चौकी

हरिद्वार जिला जेल के लिए ये अनोखा अनुभव था तो कैदियों के माहौल में भी बदलाव था. नवरात्र पर जेल में माता की चौकी सजाई गई. चौकी सजी तो कैदी खुद को भजन गाने से रोक नहीं सके. सरताज नाम के कैदी ने साथी कैदियों को मां के भजन सुनाए. भजन सुनकर और झूमते कैदियों को देखकर लग ही नहीं रहा था कि ये लोग हत्या, लूट, अपहरण और अन्य न जाने कैसे अपराधों के कैदी हैं. बल्कि ऐसा लग रहा था जैसे मां के भक्त नवरात्रि में बस भक्ति के रस में डूब चुके हैं.

1-प्रदेश के लैब टेक्नीशियन 11 अक्टूबर से करेंगे हड़ताल, कोरोना जांच हो सकती है प्रभावित

लैब टेक्नीशियन 11 अक्टूबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

2-ट्रैक्टर की चपेट में आया आठ साल का बच्चा, CCTV में कैद हुईं हादसे की तस्वीरें

हरिद्वार के रावली महदूद के मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक आठ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों ने बच्चे की गंभीर हालत को देख भूमानंद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित चौकी ले गई.

3-यूथ कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, BJP पर बोला हमला

यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या ने श्रीनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही आगामी विधासनसभा चुनाव में बूथ स्तर पर मजबूती के लिए जुटने का आह्वान किया.

4-ऋषिकेश में साइबर ठगी के दो 'उस्ताद' गिरफ्तार, बरामद हुई वॉक्सवेगन पोलो कार और 50 हजार

ऋषिकेश में थाना मुनि की रेती पुलिस ने साइबर ठगी के दो उस्तादों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसे ठगते थे. दोनों ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से ठगी की गई सामाग्री और वॉक्सवेगन पोलो कार समेत 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं. अगर आपकी पॉलिसी लैप्स हुई है और आपके पास भी उसे फिर से कराने के लिए फोन आ रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िए.

5-नैनीताल नगर पालिका ने फड़ व्यवसायियों को सत्यापन करने के दिए निर्देश

नैनीताल नगर पालिका के प्रभारी कर निरीक्षक सुनील खोलिया ने फड़ व्यवसाय समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी 121 फड़ व्यवसायियों को अपना सत्यापन करवाने के निर्देश दिए.

6-हल्द्वानी में फेमस हैं 'गुप्ता जी के छोले-भटूरे', क्या आपने खाए ?

अगर आप खाने के शौकीन हैं और कुमाऊं घूमने जा रहे हैं तो हल्द्वानी में जरूर रुकिएगा. यहां गुप्ता जी के छोले-भटूरे आपका स्वागत करेंगे. आपने इनके छोले-भटूरों का स्वाद चख लिया तो समझिए आपने कुमाऊं की यात्रा का आधा आनंद ऐसे ही पा लिया.

7-अपनी सोशल मीडिया विंग को धार देगी कांग्रेस, हरिद्वार में आज है कार्यशाला

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अनेक कार्यक्रम आयोजित कर जनता तक अपनी बात पहुंचाने का कार्य कर रही हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी आज हरिद्वार में प्रदेश स्तर की सोशल मीडिया कार्यशाला आयोजित कर रही है. इस कार्यशाला में पार्टी के दिग्गज अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से कैसे कांग्रेस के संदेश को प्रभावशाली तरीके से जनता तक पहुंचाएं ये सिखाएंगे.

8-IBM और AIF ने 30 मेधावी छात्राओं को दिया सैटेलाइट और ड्रोन बनाने का प्रशिक्षण

आईबीएम के स्ट्रीम फॉर गर्ल्स इंडिया (एसएफजीआई) प्रोग्राम के तहत 30 मेधावी छात्राओं को पीआईसीओ सैटेलाइट और ड्रोन विकसित करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य स्टूडेंट्स को स्ट्रीम विषयों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.

9-श्रीनगर में चल रहा है अवैध खनन का खेल, ओवरलोडेड 10 डंपरों पर लगा जुर्माना

एसडीएम कीर्ति नगर सोनिया पंत ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 10 डंपरों पर जुर्माने की कार्रवाई की है. वहीं एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफिया में खलबली मची हुई है.

10-हरिद्वार जेल में गूंजे माता के भजन, कैदियों ने सजाई दुर्गा की चौकी

हरिद्वार जिला जेल के लिए ये अनोखा अनुभव था तो कैदियों के माहौल में भी बदलाव था. नवरात्र पर जेल में माता की चौकी सजाई गई. चौकी सजी तो कैदी खुद को भजन गाने से रोक नहीं सके. सरताज नाम के कैदी ने साथी कैदियों को मां के भजन सुनाए. भजन सुनकर और झूमते कैदियों को देखकर लग ही नहीं रहा था कि ये लोग हत्या, लूट, अपहरण और अन्य न जाने कैसे अपराधों के कैदी हैं. बल्कि ऐसा लग रहा था जैसे मां के भक्त नवरात्रि में बस भक्ति के रस में डूब चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.