ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड बड़ी खबरें

जानिए क्यों उत्तराखंड सरकार दूसरे राज्यों में तलाश रही जमीनें, कैसे विकास के लिए जरूरी हैं ये कदम, दुर्गेश मौत मामले में परिजनों ने DGP से लगाई न्याय की गुहार, हत्या की जताई आशंका. पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten @11am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 11:00 AM IST

1- जानिए क्यों उत्तराखंड सरकार दूसरे राज्यों में तलाश रही जमीनें, कैसे विकास के लिए जरूरी हैं ये कदम

उत्तराखंड सरकार दूसरे राज्यों में जमीने तलाश रही हैं. ऐसा वन अधिनियम के उस कानून के कारण किया जा रहा है, जिसमें वृक्षों को विकास कार्यों के लिए काटने पर उसकी क्षतिपूर्ति में दूसरी भूमियों में वृक्षारोपण करना होता है.

2- दुर्गेश मौत मामले में परिजनों ने DGP से लगाई न्याय की गुहार, हत्या की जताई आशंका

दर्गेश की संदिग्ध हालत में हुई मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस मामले में गुमराह कर रही है.

3- यूथ कांग्रेस ने की किसानों के धान तौल की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोटे किसानों के बचे धान को तौल की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्द किसानों का धान तौल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

4- जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

उत्तराखंड में प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज देहरादून में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, हरिद्वार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल देखा गया. जबकि हल्द्वानी में पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

5- मांगों को लेकर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स मांग पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ मुखर हो गया है. उन्होंने कहा कि सहमति के बाद भी मांगों पर अमल नहीं हो रहा है.

6- बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, दर्जा मंत्री शेर सिंह गढ़िया ने अधिकारियों को किया निर्देशित

बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

7- आंदोलनकारी क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ेगी UKD, रणनीति पर मंथन

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड क्रांति दल भी चुनावी तैयारियों में जुट चुका है. जिसके लिए पार्टी के नेता अन्य क्षेत्रीय दलों को भी साथ लेकर चलने की बात कह रहे हैं.

8- बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल में लगा भक्तों का तांता

विश्व विख्यातओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ है. भारी संख्या में देश के अनेक हिस्सों से भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. इन दिनों श्रद्धालुओं की आवाजाही से ओंकारेश्वर मंदिर गुलजार है.

9- ऊखीमठ में तैयार हुआ कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट, खुलेंगे रोजगार के अवसर

रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में 11 करोड़ रुपये की लागत से कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट तैयार हो गया है. कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट के विकसित होने से स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है.

9- छात्रवृत्ति घोटाला मामला: समाज कल्याण विभाग SIT को नहीं दे पा रहा दस्तावेज

नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की जा रही है. उधम सिंह नगर जनपद में भी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच जारी है. लेकिन, समाज कल्याण विभाग से कॉलेजों से जुड़े दस्तावेज न मिलने की वजह से एसआईटी को जांच में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

1- जानिए क्यों उत्तराखंड सरकार दूसरे राज्यों में तलाश रही जमीनें, कैसे विकास के लिए जरूरी हैं ये कदम

उत्तराखंड सरकार दूसरे राज्यों में जमीने तलाश रही हैं. ऐसा वन अधिनियम के उस कानून के कारण किया जा रहा है, जिसमें वृक्षों को विकास कार्यों के लिए काटने पर उसकी क्षतिपूर्ति में दूसरी भूमियों में वृक्षारोपण करना होता है.

2- दुर्गेश मौत मामले में परिजनों ने DGP से लगाई न्याय की गुहार, हत्या की जताई आशंका

दर्गेश की संदिग्ध हालत में हुई मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस मामले में गुमराह कर रही है.

3- यूथ कांग्रेस ने की किसानों के धान तौल की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोटे किसानों के बचे धान को तौल की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्द किसानों का धान तौल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

4- जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

उत्तराखंड में प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज देहरादून में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, हरिद्वार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल देखा गया. जबकि हल्द्वानी में पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

5- मांगों को लेकर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स मांग पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ मुखर हो गया है. उन्होंने कहा कि सहमति के बाद भी मांगों पर अमल नहीं हो रहा है.

6- बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, दर्जा मंत्री शेर सिंह गढ़िया ने अधिकारियों को किया निर्देशित

बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

7- आंदोलनकारी क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ेगी UKD, रणनीति पर मंथन

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड क्रांति दल भी चुनावी तैयारियों में जुट चुका है. जिसके लिए पार्टी के नेता अन्य क्षेत्रीय दलों को भी साथ लेकर चलने की बात कह रहे हैं.

8- बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल में लगा भक्तों का तांता

विश्व विख्यातओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ है. भारी संख्या में देश के अनेक हिस्सों से भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. इन दिनों श्रद्धालुओं की आवाजाही से ओंकारेश्वर मंदिर गुलजार है.

9- ऊखीमठ में तैयार हुआ कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट, खुलेंगे रोजगार के अवसर

रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में 11 करोड़ रुपये की लागत से कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट तैयार हो गया है. कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट के विकसित होने से स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है.

9- छात्रवृत्ति घोटाला मामला: समाज कल्याण विभाग SIT को नहीं दे पा रहा दस्तावेज

नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की जा रही है. उधम सिंह नगर जनपद में भी छात्रवृत्ति घोटाले की जांच जारी है. लेकिन, समाज कल्याण विभाग से कॉलेजों से जुड़े दस्तावेज न मिलने की वजह से एसआईटी को जांच में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.