ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 12:36 PM IST

हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों लोगों को फूड प्वाइजनिंग, अस्पताल में लगी लाइन, सचिवालय से नीलाम हुईं अफसरों की शान की सवारी एंबेसडर कार, कभी आम से खास की थी पहली पसंद, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसी शैक्षिक सत्र में शिक्षा नीति लागू करने के दिए निर्देश, आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

1-हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों लोगों को फूड प्वाइजनिंग, अस्पताल में लगी लाइन

धर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांगड़ी गांव में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से करीब 72 लोग फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) का शिकार हो गए हैं. सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई मरीजों को जिला हॉस्पिटल में तो कई को कांगड़ी के पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2-सचिवालय से नीलाम हुईं अफसरों की शान की सवारी एंबेसडर कार, कभी आम से खास की थी पहली पसंद

भारत में करीब 5 दशक तक एंबेसडर कार राजनेताओं से लेकर आम आदमी हर किसी की पसंद हुआ करती थी. लेकिन बदलते दौर के साथ सरकारी महकमों से एंबेसडर कार दूर होती जा रही है. ऐसा ही नजारा शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय के बाहर सड़क पर देखने को मिला, जहां करीब डेढ़ दर्जन एंबेसडर कारों को रिटायर्ड कर कबाड़ में नीलामी के लिए खड़ा कर दिया गया.

3-शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसी शैक्षिक सत्र में शिक्षा नीति लागू करने के दिए निर्देश

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागीय अधिकारियों को इसी शैक्षिक सत्र में नई शिक्षा नीति को प्रदेश भर में लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक सप्ताह के भीतर ड्राफ्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को सौंपने को कहा है.

4-साप्ताहिक राशिफल: जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे, किसे रहना होगा सावधान

आने वाला एक सप्ताह (3 अप्रैल से 9 अप्रैल) आपके लिए कैसा रहेगा राशिफल? आइये ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी से जानते हैं. आपके लिए इस हफ्ते क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी.

5-Navratri 2nd Day 2022: दूसरे दिन करें देवी ब्रह्माचरिणी की पूजा, जानें विधि

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्माचरिणी की पूजा का विधान है. मां दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी का है. यहां ब्रह्म शब्द का अर्थ तपस्या से है और ‘ब्रह्मचारिणी का अर्थ है तप का आचरण करने वाली, यानी ये देवी तप का आचरण करने वाली हैं. मां दुर्गा का ये स्वरूप अनन्त फल देने वाला है.

6-CM धामी ने महिला क्रिकेटर को किया सम्मानित, स्नेह राणा को बेटियों के लिए बताया मिसाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर प्लेयर स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर सीएम धामी ने स्नेह राणा का शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया. साथ ही पौधा भेंट कर शुभकामनाएं दी. वहीं, सीएम धामी ने स्नेह राणा को लड़कियों के लिए मिसाल बताया है.

7-लिटरेचर फेस्टिवल: हाथों- हाथ बिकी DGP की 'खाकी में इंसान' बुक, बदली जनता की पुलिस के प्रति सोच

दून लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन डीजीपी अशोक कुमार ने अपनी बुक 'खाकी में इंसान' के बारे में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने पुलिस सेवा कार्यकाल के कई किस्से जनता के सामने रखे. उन्होंने बताया कि 'खाकी में इंसान' एक ऐसी पुस्तक है, जिसको पढ़कर पिछले 10-12 सालों में बेसिक पुलिस का स्तर जनता के प्रति सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.

8-मां काली ने कालीमठ में किया था रक्तबीज राक्षस का संहार, तंत्र साधना का सर्वश्रेष्ठ स्थान

मां शक्ति के 108 स्वरूपों में एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है. देवासुर संग्राम से जुड़ी यहां की ऐतिहासिक घटना में माता पार्वती द्वारा रक्तबीज दानव के वध को लेकर कालीशिला का खास महत्व है. कालीमठ में मां दुर्गा दानव का वध कर जमीन के अंदर समा गई थीं. हिमालय में स्थित होने के कारण इस पीठ को गिरिराज पीठ के नाम से भी जाना जाता है. तंत्र साधना का यह सर्वोपरि स्थान माना जाता है.

9-बीजेपी नेताओं के लिए जागा हरदा का प्रेम, सियासी मुलाकातों के आखिर क्या हैं मायने ?

इन दिनों हरीश रावत सीएम पुष्कर धामी के साथ ही मंत्री और बीजेपी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. जिसके कारण यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, हरीश रावत इसे सामान्य मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन राजनीतिक जानकार इसे हरदा की कोई नई रणनीति मान रहे हैं.

10-डॉक्टर निधि उनियाल का प्रीतम सिंह ने किया बचाव, यूकेडी ने स्वास्थ्य सचिव का फूंका पुतला

दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल से दुर्व्यवहार और इस्तीफा का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. मामले में कांग्रेस के चकराता विधायक और निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने डॉक्टार निधि उनियाल का बचाव किया है और घटना की कड़ी निंदा की है. उधर, यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे का पुतला फूंककर एक हफ्ते के भीतर बर्खास्त करने की मांग की है.

1-हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों लोगों को फूड प्वाइजनिंग, अस्पताल में लगी लाइन

धर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांगड़ी गांव में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से करीब 72 लोग फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) का शिकार हो गए हैं. सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई मरीजों को जिला हॉस्पिटल में तो कई को कांगड़ी के पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2-सचिवालय से नीलाम हुईं अफसरों की शान की सवारी एंबेसडर कार, कभी आम से खास की थी पहली पसंद

भारत में करीब 5 दशक तक एंबेसडर कार राजनेताओं से लेकर आम आदमी हर किसी की पसंद हुआ करती थी. लेकिन बदलते दौर के साथ सरकारी महकमों से एंबेसडर कार दूर होती जा रही है. ऐसा ही नजारा शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय के बाहर सड़क पर देखने को मिला, जहां करीब डेढ़ दर्जन एंबेसडर कारों को रिटायर्ड कर कबाड़ में नीलामी के लिए खड़ा कर दिया गया.

3-शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसी शैक्षिक सत्र में शिक्षा नीति लागू करने के दिए निर्देश

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागीय अधिकारियों को इसी शैक्षिक सत्र में नई शिक्षा नीति को प्रदेश भर में लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक सप्ताह के भीतर ड्राफ्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को सौंपने को कहा है.

4-साप्ताहिक राशिफल: जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे, किसे रहना होगा सावधान

आने वाला एक सप्ताह (3 अप्रैल से 9 अप्रैल) आपके लिए कैसा रहेगा राशिफल? आइये ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी से जानते हैं. आपके लिए इस हफ्ते क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी.

5-Navratri 2nd Day 2022: दूसरे दिन करें देवी ब्रह्माचरिणी की पूजा, जानें विधि

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्माचरिणी की पूजा का विधान है. मां दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी का है. यहां ब्रह्म शब्द का अर्थ तपस्या से है और ‘ब्रह्मचारिणी का अर्थ है तप का आचरण करने वाली, यानी ये देवी तप का आचरण करने वाली हैं. मां दुर्गा का ये स्वरूप अनन्त फल देने वाला है.

6-CM धामी ने महिला क्रिकेटर को किया सम्मानित, स्नेह राणा को बेटियों के लिए बताया मिसाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर प्लेयर स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर सीएम धामी ने स्नेह राणा का शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया. साथ ही पौधा भेंट कर शुभकामनाएं दी. वहीं, सीएम धामी ने स्नेह राणा को लड़कियों के लिए मिसाल बताया है.

7-लिटरेचर फेस्टिवल: हाथों- हाथ बिकी DGP की 'खाकी में इंसान' बुक, बदली जनता की पुलिस के प्रति सोच

दून लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन डीजीपी अशोक कुमार ने अपनी बुक 'खाकी में इंसान' के बारे में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने पुलिस सेवा कार्यकाल के कई किस्से जनता के सामने रखे. उन्होंने बताया कि 'खाकी में इंसान' एक ऐसी पुस्तक है, जिसको पढ़कर पिछले 10-12 सालों में बेसिक पुलिस का स्तर जनता के प्रति सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.

8-मां काली ने कालीमठ में किया था रक्तबीज राक्षस का संहार, तंत्र साधना का सर्वश्रेष्ठ स्थान

मां शक्ति के 108 स्वरूपों में एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है. देवासुर संग्राम से जुड़ी यहां की ऐतिहासिक घटना में माता पार्वती द्वारा रक्तबीज दानव के वध को लेकर कालीशिला का खास महत्व है. कालीमठ में मां दुर्गा दानव का वध कर जमीन के अंदर समा गई थीं. हिमालय में स्थित होने के कारण इस पीठ को गिरिराज पीठ के नाम से भी जाना जाता है. तंत्र साधना का यह सर्वोपरि स्थान माना जाता है.

9-बीजेपी नेताओं के लिए जागा हरदा का प्रेम, सियासी मुलाकातों के आखिर क्या हैं मायने ?

इन दिनों हरीश रावत सीएम पुष्कर धामी के साथ ही मंत्री और बीजेपी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. जिसके कारण यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, हरीश रावत इसे सामान्य मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन राजनीतिक जानकार इसे हरदा की कोई नई रणनीति मान रहे हैं.

10-डॉक्टर निधि उनियाल का प्रीतम सिंह ने किया बचाव, यूकेडी ने स्वास्थ्य सचिव का फूंका पुतला

दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल से दुर्व्यवहार और इस्तीफा का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. मामले में कांग्रेस के चकराता विधायक और निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने डॉक्टार निधि उनियाल का बचाव किया है और घटना की कड़ी निंदा की है. उधर, यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे का पुतला फूंककर एक हफ्ते के भीतर बर्खास्त करने की मांग की है.

Last Updated : Apr 3, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.