1-ऋषिकेश में सेल्फी के चक्कर में गंगा में बहा दिल्ली का सैलानी, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ऋषिकेश में फूलचट्टी स्थित पटना वाटरफॉल के पास दिल्ली का एक पर्यटक गंगा में बह गया. सूचना मिलने पर जल पुलिस और एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी है. ये हादसा तब हुआ जब पर्यटक सेल्फी ले रहा था.
2-रामनगर में घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, खौफजदा लोग
कूपी गांव मरचूला में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बाघ की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है.
3-वफादार यारी: भारत सरकार ने यूक्रेन से ऋषभ के डॉगी को लाने की दी NOC, ईटीवी भारत का जताया आभार
बीते दिनों यूक्रेन में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे ऋषभ कौशिक ने अपने पालतू कुत्ते माले बु ( पालतू कुत्ते का यूक्रेनियन नाम जिसका मतलब 'स्वीट' होता है) के बिना युद्धग्रस्त देश छोड़ने से इनकार कर दिया था. ईटीवी भारत ने बीते दिन इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. अब ऋषभ को अपने डॉगी के साथ भारत लौटने की इजाजत मिल गई है. ऋषभ ने ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा को फोन पर बताया कि वो यूक्रेन छोड़ कर हंगरी पहुंच गए हैं और भारत सरकार ने माले बु को भी भारत लाने के लिए एनओसी दे दी है.
4-SDM ने झालीमठ तोक पहुंचकर प्रभावित परिवारों को बांटी राहत सामग्री, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
बीते दिनों रुद्रप्रयाग के झालीमठ तोक में अचानक से भूस्खलन होने लगा. जिसके बाद एक गौशाला देखते-देखते धराशायी हो गई. जानकारी के बाद डीएम मनुज गोयल के निर्देशन में उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, पूर्ति विभाग और आपदा प्रबंधन टीम झालीमठ तोक पहुंची और भूस्खलन प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई. एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि प्रभावित परिवारों की हरंसभव मदद की जा रही है.
5-कॉर्बेट पार्क घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों ने जिप्सी चालक को पीटा, चाकू मारकर किया घायल
कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों ने जिप्सी चालक के साथ मारपीट कर उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायल चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
6-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम
निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. निरंजनपुर मंडी में आज हरी मिर्च 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है, वहीं फुटकर में 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं निरंजनपुर मंडी में थोक में आलू 14 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 15-18 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
7-यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के घर जाएंगे नोडल अधिकारी, परिजनों के जरिए पहुंचाएंगे हर जरूरी अपडेट
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, अब जिले में नियुक्त नोडल अधिकारी यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं के घर जाकर परिजनों के जरिए छात्र-छात्राओं तक भारत सरकार द्वारा की जा रही मदद की जानकारी पहुंचाई जाएगी.
8-मसूरी के बाद देहरादून में शुरू हुई फिल्म मसूरी बॉयज की शूटिंग, दोस्ती पर आधारित है फिल्म
देहरादून और मसूरी में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मसूरी बॉयज की शूटिंग चल रही है. फिल्म के निर्देश हृदय सेठी हैं. फिल्म मसूरी स्थित बोर्डिंग स्कूल से पढ़े चार छात्रों की कहानी पर आधारित है.
9-छात्रों के विकास के लिए नई शिक्षा नीति बनानी होगीः राज्यपाल गुरमीत सिंह
मंगलवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नौटियाल और राज्यपाल गुरमीत सिंह के बीच राजभवन में मुलाकात हुई. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि छात्रों के विकास के लिए नई शिक्षा नीति बनानी होगी.
10-Russia Ukraine Crisis: 'ऑपरेशन गंगा' सरकार की जुमलेबाजी, हो रही सिर्फ राजनीति- हरीश रावत
रूस के हमले के बाद यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चला रही है. सरकार ने ऑपरेशन गंगा की जिम्मेदारी 6 केंद्रीय मंत्रियों को दी है, जिस पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने टिप्पणी की है. उन्होंने सरकार के इस कदम को जुमलेबाजी करार दिया है.