ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड ताजा अपडेट

यूक्रेन से 240 छात्रों को पहुंचाया गया रोमानिया, पौड़ी की आकांक्षा ने बताया आंखों देखा हाल. बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सख्त, अस्पतालों को जारी किया नोटिस. देहरादून में लॉटरी के चक्कर में गंवाए डेढ़ लाख से ज्यादा, पुलिस को बताई आपबीती. श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आउटसोर्स कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता. आगें पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 10:58 AM IST

1-यूक्रेन से 240 छात्रों को पहुंचाया गया रोमानिया, पौड़ी की आकांक्षा ने बताया आंखों देखा हाल

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. यूक्रेन में फंसी पौड़ी की आकांक्षा कुमारी के मुताबिक इन्हें बस से रोमानिया ले जाया जा रहा है. फिर वहां से फ्लाइट के जरिए सभी को भारत वापस लाया जाएगा. यूक्रेन में पढ़ रही पौड़ी की आकांक्षा कुमारी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह अपने सभी साथियों के साथ एक बस से सुरक्षित रोमानिया की ओर जा रही हैं. वहां से उन्हें जल्द फ्लाइट के जरिए भारत वापस लाया जाएगा.

2-बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सख्त, अस्पतालों को जारी किया नोटिस

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सरकारी, गैर सरकारी तथा नर्सिंग होमों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण जानकारी और लाइसेंस नहीं लिए जाने पर नोटिस जारी किया है. वहीं बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था नहीं होने और लाइसेंस नहीं लिए जाने की दशा में बोर्ड इन अस्पतालों को सील करने की भी कार्रवाई करेगा.

3-देहरादून में लॉटरी के चक्कर में गंवाए डेढ़ लाख से ज्यादा, पुलिस को बताई आपबीती

नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति से लॉटरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित को ठगी का अहसास तब हुआ जब आरोपियों के नंबर बंद आने लगे. लेकिन आरोपी तब तक उसे लाखों की चपत लगा चुके थे. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

4-कॉर्बेट में ट्रेनिंग ले रही महिला जिप्सी चालकों के सामने अचानक आया हाथी, देखें वीडियो

अगर किसी के वाहन के पीछे हाथी पड़ जाए तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूटना तय है. कुछ ऐसा ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में देखने को मिला है. यहां जंगल सफारी की ट्रेनिंग ले रही जिप्सी चालक महिलाओं की धड़कनें उस समय बढ़ गईं, जब एक हाथी जिप्सी के आगे आ गया. हाथी कुछ देर तक जिप्सी की ओर बढ़ता दिखा. शोर करने पर जंगल की ओर चला गया. हाथी के जंगल में जाने से सब ने राहत की सांस ली.

5-श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आउटसोर्स कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, आक्रोश

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत चार आउटसोर्स कर्मियों को काम से हटा दिया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने कहा कि चारों को आउटसोर्स कंपनियों को वापस भेजा गया है. कॉलेज में आवश्यकता अनुसार आउटसोर्स कर्मियों को बुलाया जाता है, सेवा न होने पर उन्हें कंपनी को वापस भेज दिया जाता है.

6-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम

निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. निरंजनपुर मंडी में आज हरी मिर्च 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है, वहीं फुटकर में 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं निरंजनपुर मंडी में थोक में आलू 15 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

7-बनारस में चाय बनाते दिखाई दिए हरीश रावत, देखें वीडियो

हरीश रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में चाय बनाते दिखाई दिए और कार्यकर्ताओं को चाय भी पिलाई. हरीश रावत ने 10 रुपये की चाय-चाय बोलते हुए कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई. हरीश रावत बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद पूर्व दुर्गाकुंड मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद संकटमोचन मंदिर में भी दर्शन पूजन किया.

8-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो, मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर बच्चे से वोट डलवाने का फोटो वायरल हो रहा है. यह वीडियो हल्द्वानी विधानसभा सीट का बताया जा रहा है. ऐसे में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-59 हल्द्वानी कमल जोशी ने सोशल मीडिया में ईवीएम के साथ फोटो वायरल करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

9-ISBT चौकी इंचार्ज को भू माफिया से सांठगांठ पड़ी महंगी, DGP ने किया निलंबित, जानें पूरा मामला

भू माफिया से सांठगांठ, लापरवाही करने वाले चौकी इंचार्ज को डीजीपी ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. मामला तिब्बती फाउंडेशन की प्रॉपर्टी को कब्जाने से जुड़ा है.

10-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हुआ आंशिक बदलाव, इस दिन होंगे ये एग्जाम

उत्तराखंड बोर्ड ने 10 वीं व 12वीं के पेपरों की तिथियों में संशोधन किया है. जिसके तहत 10वीं के संस्कृत और 12वीं के अंग्रजी के पेपर की तारीख में बदलाव किया गया है.

1-यूक्रेन से 240 छात्रों को पहुंचाया गया रोमानिया, पौड़ी की आकांक्षा ने बताया आंखों देखा हाल

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. यूक्रेन में फंसी पौड़ी की आकांक्षा कुमारी के मुताबिक इन्हें बस से रोमानिया ले जाया जा रहा है. फिर वहां से फ्लाइट के जरिए सभी को भारत वापस लाया जाएगा. यूक्रेन में पढ़ रही पौड़ी की आकांक्षा कुमारी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह अपने सभी साथियों के साथ एक बस से सुरक्षित रोमानिया की ओर जा रही हैं. वहां से उन्हें जल्द फ्लाइट के जरिए भारत वापस लाया जाएगा.

2-बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सख्त, अस्पतालों को जारी किया नोटिस

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सरकारी, गैर सरकारी तथा नर्सिंग होमों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण जानकारी और लाइसेंस नहीं लिए जाने पर नोटिस जारी किया है. वहीं बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था नहीं होने और लाइसेंस नहीं लिए जाने की दशा में बोर्ड इन अस्पतालों को सील करने की भी कार्रवाई करेगा.

3-देहरादून में लॉटरी के चक्कर में गंवाए डेढ़ लाख से ज्यादा, पुलिस को बताई आपबीती

नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति से लॉटरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित को ठगी का अहसास तब हुआ जब आरोपियों के नंबर बंद आने लगे. लेकिन आरोपी तब तक उसे लाखों की चपत लगा चुके थे. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

4-कॉर्बेट में ट्रेनिंग ले रही महिला जिप्सी चालकों के सामने अचानक आया हाथी, देखें वीडियो

अगर किसी के वाहन के पीछे हाथी पड़ जाए तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूटना तय है. कुछ ऐसा ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में देखने को मिला है. यहां जंगल सफारी की ट्रेनिंग ले रही जिप्सी चालक महिलाओं की धड़कनें उस समय बढ़ गईं, जब एक हाथी जिप्सी के आगे आ गया. हाथी कुछ देर तक जिप्सी की ओर बढ़ता दिखा. शोर करने पर जंगल की ओर चला गया. हाथी के जंगल में जाने से सब ने राहत की सांस ली.

5-श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आउटसोर्स कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, आक्रोश

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत चार आउटसोर्स कर्मियों को काम से हटा दिया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने कहा कि चारों को आउटसोर्स कंपनियों को वापस भेजा गया है. कॉलेज में आवश्यकता अनुसार आउटसोर्स कर्मियों को बुलाया जाता है, सेवा न होने पर उन्हें कंपनी को वापस भेज दिया जाता है.

6-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम

निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. निरंजनपुर मंडी में आज हरी मिर्च 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है, वहीं फुटकर में 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं निरंजनपुर मंडी में थोक में आलू 15 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

7-बनारस में चाय बनाते दिखाई दिए हरीश रावत, देखें वीडियो

हरीश रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में चाय बनाते दिखाई दिए और कार्यकर्ताओं को चाय भी पिलाई. हरीश रावत ने 10 रुपये की चाय-चाय बोलते हुए कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई. हरीश रावत बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद पूर्व दुर्गाकुंड मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद संकटमोचन मंदिर में भी दर्शन पूजन किया.

8-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो, मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर बच्चे से वोट डलवाने का फोटो वायरल हो रहा है. यह वीडियो हल्द्वानी विधानसभा सीट का बताया जा रहा है. ऐसे में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-59 हल्द्वानी कमल जोशी ने सोशल मीडिया में ईवीएम के साथ फोटो वायरल करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

9-ISBT चौकी इंचार्ज को भू माफिया से सांठगांठ पड़ी महंगी, DGP ने किया निलंबित, जानें पूरा मामला

भू माफिया से सांठगांठ, लापरवाही करने वाले चौकी इंचार्ज को डीजीपी ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. मामला तिब्बती फाउंडेशन की प्रॉपर्टी को कब्जाने से जुड़ा है.

10-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हुआ आंशिक बदलाव, इस दिन होंगे ये एग्जाम

उत्तराखंड बोर्ड ने 10 वीं व 12वीं के पेपरों की तिथियों में संशोधन किया है. जिसके तहत 10वीं के संस्कृत और 12वीं के अंग्रजी के पेपर की तारीख में बदलाव किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.