1-मौसम बदला तो देहरादून में सर्दी, जुकाम-बुखार का हमला तेज, ऐसे करें बचाव
मौसम ने करवट ले ली है. ठंड जाने को है तो गर्मी दस्तक दे रही है. ऐसे में अब दून मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बच्चे और बुजुर्ग सर्दी, खांसी-जुकाम और बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
2-डोईवाला लाया गया शहीद जगेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर, त्रिवेंद्र ने कहा- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान
डोईवाला में कान्हर वाला के रहने वाले 35 वर्षीय जगेंद्र सिंह सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से शहीद हो गए थे. शहीद जगेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कान्हर वाला लाया गया है. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया.
3-महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा: हरिद्वार से जल भरकर निकला शिव भक्तों का टोला
महाशिवरात्रि से पूर्व भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर हैं. एक 22 सदस्यीय दल ने 22 फरवरी को हर की पैड़ी हरिद्वार से जल भरकर रामनगर को प्रस्थान किया. दल कोटद्वार पहुंच चुका है. दल का आखिरी पड़ाव रामनगर होगा.
4-घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, परिजनों ने मार-मार कर किया अधमरा
रात को पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपने एक साथी के साथ दीवार फांद कर उनके घर में घुस गया. आरोप है कि कमरे में सो रही युवती को तमंचा से आतंकित कर दुष्कर्म किया. फिलहाल तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
5-Pithoragarh Foundation Day: पिथौरागढ़ जिले का 63वां स्थापना दिवस, तरक्की के पायदान में अभी भी पिछड़ा जनपद
पिथौरागढ़ जिले ने अपनी 63वीं वर्षगांठ मनाई. 24 फरवरी 1960 को कुमाऊ मंडल में तीसरे जिले के रूप में पिथौरागढ़ जिला अस्तित्व में आया था.
6-'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन पहुंचे उत्तराखंड, आनंदा रिसॉर्ट में बिताएंगे सुकून के पल
साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन का स्थानीय कारोबारी नितिन पुंडीर ने गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया. अल्लू अर्जुन को फैंस ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पहचान लिया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे.
7-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम
निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है.
8-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई है. यहां आज पेट्रोल 93.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव देखने को मिला है.
9-नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का मामला, आरोपी के मां-बाप समेत भाई पर मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मां-पिता और दो संगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मुख्य आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो भी बनाया था.
10-हरदा के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस और जनता हरीश रावत को जल्द भेजेगी वानप्रस्थ
हरीश रावत ने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया था. जिस पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा नेताओं ने ने कहा उत्तराखंड की जनता जल्द ही हरीश रावत को वानप्रस्थ भेजने वाली है.पढ़ें-