1-ऋषिकेश में अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर फर्जी आयकर छापा, चार गिरफ्तार
ऋषिकेश में चार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी पकड़े गए हैं. ये लोग मानवेंद्र नगर में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर छापा मार रहे थे. इनके चार साथी घर से नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हैं.
2-चुनावी शिकायतों के मामले में पौड़ी अव्वल, सबसे कम मामले चंपावत में
विधानसभा चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कॉल करके की जा रही हैं. निर्वाचन आयोग इस नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर शिकायतों का निस्तारण कर रहा है. अभी तक पौड़ी जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं.
3-खटीमा के व्यापारियों ने CM धामी को लड्डुओं से तोला, जीत का दिया भरोसा
भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय व्यापारियों ने सीएम पुष्कर सिंह को लड्डूओं से तोलकर हार्दिक स्वागत किया. सीएम को 82 किलो लड्डुओं से तोला गया. इस दौरान सीएम धामी ने लोगों को विकास का आश्वासन दिया.
4-मसूरी में होटल पर कब्जे को लेकर मां-बेटों में विवाद, मारपीट का मुकदमा दर्ज
मसूरी में एक होटल पर कब्जे को लेकर परिवार के दो गुटों में जमकर विवाद (Mussoorie Hotel property dispute) हुआ. इस दौरान होटल विकास की मालकिन की सुरक्षा में लगी चार निजी महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ होटल के कमरे में घुसकर अभद्रता और मारपीट का आरोप है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
5-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई है. यहां आज पेट्रोल 94.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, हल्द्वानी और रुद्रपुर की करें तो यहां पर आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
6-पीएम मोदी की आज अल्मोड़ा में रैली, सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने की बैठक
11 फरवरी यानी आज अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा और सुरक्षा को लेकर एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल और डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
7-मतदान आते-आते टूटने लगी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में कई नेताओं का हुआ मोहभंग
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव आते-आते आम आदमी पार्टी पूरी तरह से टूटती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, पार्टी के कई नेता अब तक अपने दल का साथ छोड़ चुके हैं.
8-बीजेपी सरकार में डायन महंगाई बनी घर जमाई, हार से ही टूटेगा अहंकारः रणदीप सुरजेवाला
नैनीताल में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी हारी थी, तो पेट्रोल डीजल के दाम घटाने पड़े. इस बार भी हारेगी तभी महंगाई कम होगी और बीजेपी का अहंकार भी टूटेगा.
9-देहरादून: 1560 पुलिसकर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
देहरादून की 10 विधानसभाओं के लिए 1560 पुलिसकर्मियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से जरिए मतदान किया.
10-बेटे के प्रचार में उतरे दिनेश धनै, बोले- राजनीति को बदलने के लिए लड़ रहे चुनाव
ऋषिकेश विधानसभा सीट से उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. अब उनके पिता दिनेश धनै भी मैदान में उतरकर बेटे को जिताने की अपील कर रहे हैं.