1-सावधान!.. देहरादून में बिना मास्क बाजार जाने पर प्रतिबंध, पकड़े गए तो ₹500 जुर्माना
उत्तराखंड में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस कारण दो गज की दूरी मास्क जरूरी वाले दिन फिर लौट आए हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. देहरादून के बाजारों में बिना मास्क एंट्री नहीं मिलेगी. देहरादून में कोविड गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क पकड़ा जाता है तो उसे 500 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा. उस व्यक्ति को बैरंग घर भी लौटाया जाएगा.
2-हेट स्पीच मामले में प्रशासन सख्त, जिलाधिकारी बोले- माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
धर्मसंसद हेट स्पीच मामले में पुलिस प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई में जुटा है. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इस मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है. ऐसे में अब जिलाधिकारी स्पष्ट कर दिया है कि हरिद्वार में किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा.
3-डोईवाला में भाकियू महासचिव ने कांग्रेस की ज्वाइन, हरीश रावत ने दिलाई सदस्यता
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गुरिंदर सिंह बॉबी और रणवीर सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.
4-डोईवाला की जाखन नदी में खनन की शुरूआत, 22 जून तक चलेगा कार्य
प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक आन सिंह कांडली का कहना कि विभाग द्वारा 29 लाख टन खनन सामग्री का उठान 22 जून तक किया जाना है. वहीं, आन सिंह कांडली ने बताया कि इस बार अवैध खनन को रोकने और पारदर्शिता से कार्य करने के लिए चिप सिस्टम लागू किया गया है.
5-सीएम की पत्नी गीता धामी ने खटीमा में किया ओपन जिम का उद्घाटन
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है. उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम हो रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों से वर्चुअली जुड़े थे. उधर उनकी पत्नी गीता धामी ने भी खटीमा में ओपन जिम का उद्घाटन किया.
6-कीमतों में उतार-चढ़ाव से रुला रही सब्जियां, जानिए फल और राशन के दाम
उत्तराखंड में सब्जियों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव से सब्जियों का स्वाद फीका है. कुछ सब्जियां नॉन सीजनल होने के कारण बाहरी राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही हैं. इस कारण ऐसी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं.
7-100 करोड़ का भूमि घोटाला: राजस्व अफसरों की मिलीभगत की आशंका, आरोपी संजीव के पास हैं 18 लग्जरी गाड़ियां
देहरादून में 100 करोड़ का भूमि घोटाले का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट और सेबी (SEBI) के फर्जी दस्तावेज तैयार कर भू माफियाओं ने राजधानी में 100 करोड़ का भूमि घोटाला कर डाला. ऐसे में इस घोटाले में उत्तराखंड एसटीएफ (STF) द्वारा ED (Enforcement Directorate ) को दर्ज मुकदमे की कॉपी और जांच के दस्तावेज भेजे गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ईडी जल्दी इस संबंध में जांच कर बड़ी कार्रवाई कर सकती है. आरोपी संजीव मलिक के पास 18 लग्जरी गाड़ियां हैं.
8-RTI में खुलासा: उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ
उत्तराखंड में आए दिन आप कर्मचारियों को वेतन भत्तों और पूर्व कर्मचारियों को पेंशन के लिए प्रदर्शन करते देखते होंगे. आप सोचते होंगे कि सरकार का खजाना शायद खाली होगा, इसलिए इन्हें वेतन और पेंशन नहीं मिल पा रही होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. सरकार ने भले ही कई विभागों में पेंशन खत्म कर दी हो लेकिन पूर्व विधायक अपने दिन उसी मौज से काटें इसका इंतजाम है. RTI में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड सरकार हर महीने 95 पूर्व विधायकों को 52 लाख रुपए से ज्यादा पेंशन देती है.
9-उत्तराखंड का मौसम: देहरादून समेत अनेक जिलों में देर रात से हो रही बारिश, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड का मौसम सर्द बना हुआ है. देर रात से ही देहरादून समेत राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश जारी है. ठंड लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जनपदों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई थी. संभावना सही साबित हुई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
10-सेवादल की बैठक में बोले तिलक राज, बीजेपी ने उत्तराखंड को मुख्यमंत्री प्रशिक्षण प्रदेश बनाया
कांग्रेस के पर्यवेक्षक तिलक राज शर्मा ने रुद्रप्रयाग में कांग्रेस सेवादल की बैठक ली. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखण्ड को मुख्यमंत्री प्रशिक्षण प्रदेश बना दिया है. महंगाई ने रिकार्ड तोड़ दिये हैं. इस सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी है. इसे देखते हुए इन चुनावों में कांग्रेस की सरकार आनी तय है.