1- कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह मारपीट मामला, हरीश रावत समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) से पहले कांग्रेस में एक और विवाद खड़ा हो गया है. तीन पहले उत्तराखंड कांग्रेस भवन में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ हुई मारपीट मामले में सात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाल में मुकदमा दर्ज कराया है. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, वे हरीश रावत गुट के बताए जा रहे है.
2- हल्द्वानी में 30 दिसंबर को PM मोदी की जनसभा, SPG और नैनीताल SSP ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 30 दिसंबर को पीएम मोदी की हल्द्वानी में बड़ी जनसभा होने जा रही है. पीएम की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. शनिवार शाम नैनीताल एसएसपी ने जनसभा स्थल का जायजा लिया. तो वहीं, एसपीजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया.
3- नए साल से पहले कुदरत का तोहफा, ताजा हिमपात देख गढ़वाली गीतों पर झूमे पर्यटक
नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद लिए उत्तराखंड आए पर्यटकों की कुदरत सुन ली (First snowfall of season in Uttarakhand) है. रविवार को नए साल से पहले उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों (Season First Snowfall at Mussoorie) पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई. उत्तराखंड में ताजा हिमपात देखे पर्यटक के चेहरे खिल गए है.
4- घर में आग लगने से महिला जिंदा जली, थराली के रैन गांव का मामला
चमोली जिले के थराली इलाके में घर में आग लगने से बुर्जुग महिला की मौत हो गई. हादसे के वक्त महिला घर में अकेली थी. मामला रैन गांव का है.
5- विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में बर्फबारी जारी, औली में पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिले
प्रदेश के पहाड़ी जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. चमोली में शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में बर्फबारी जारी है, जिससे यहां का नजारा मनमोहक हो गया है. इसके साथ ही हिमक्रीड़ा स्थल औली में बर्फबारी शुरू होने से नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों के चहरे खिल गए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से बर्फबारी का दीदार करने सैकड़ों पर्यटक औली पहुंचे हैं.
6- महंगाई ने रसोई का बिगाड़ा बजट, जानिए फल सब्जी और राशन के आज के रेट
उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दामों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. कुछ सब्जियां नॉन सीजनल होने के कारण बाहरी राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही है. जिस कारण सब्जियों के भाव बढ़ गए है.
7 -मसूरी: ग्लोगी पावर हाउस के पास दो युवक खाई में गिरे, एक की मौत
मसूरी कोतवाली क्षेत्र में गलोगी पावर हाउस (Galogi Power House mussoorie) के पास बाइक सवार दो युवक खाई में गिर गए थे. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है.
8- गजेंद्र चौहान ने किया दावा, आप ने उन्हें टिकट देने का किया वादा, कांग्रेस-बीजेपी पर भी साधा निशाना
आम आदमी पार्टी ने इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. श्रीनगर से आप जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने बीजेपी और कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया. साथ ही आप के टिकट पर श्रीनगर से चुनाव लड़ने का भी दावा किया है.
9- अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सीएम धामी ने किया सम्मानित, 15 लाख रुपए का चेक भी दिया
उत्तराखंड का नाम देश और विदेश में रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित (CM Pushkar Singh Dhami honored Lakshya Sen) किया. लक्ष्य सेन ने हाल ही में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता था. लक्ष्य सेन अल्मोड़ा जिले के रहने वाले है.
10- उत्तराखंड की महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर जताया आभार
उत्तराखंड में महिलाओं ने जेपी नड्डा के माध्यम से पीएम मोदी को पत्र भेजा है. जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने को लेकर आभार जताया गया है.