1-उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का हुआ जोरदार स्वागत
वंदना कटारिया सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची, प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसक जद्दोजहद करते दिखाई दिए.
2-AAP ने तीज कार्यक्रम का किया आयोजन, विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी ने आगामी विधासभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. साथ ही आप ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.
3-देहरादून: सुद्दोवाला जेल के कैदी बनेंगे Radio Jockey, आज से शुरू होगा ऑनलाइन ऑडिशन
देहरादून के सुद्दोवाला जेल में सजा काट रहे टैलेंटेड कैदियों को रेडियो जॉकी बनाने तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए बाकायदा जेल में एक साउंडप्रूफ स्टूडियो तैयार किया जा रहा है.
4-रुड़की: टोडा जलालपुर गांव में जलभराव, सालों से जनप्रतिनिधि नहीं निकाल पाए समाधान
रुड़की के टोडा जलालपुर गांव के ग्रामीण मुख्य मार्ग में लंबे समय से जलभराव की समस्या से परेशान है, गांव निवासी एक ही परिवार तीन योजना प्रधानी करने के बाद भी गांव के मुख्य मार्ग को सही नहीं करा सका. जिससे ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिला है.
5-चमोली: गांव लौटे प्रवासी युवा मनरेगा में मजदूरी करने को मजबूर, कहा- 204 रुपये नाकाफी
कोरोना लॉकडाउन में घरों को लौटे प्रवासियों के सामने रोटी-राजी का संकट खड़ा हो गया है. युवा प्रवासी मनरेगा कार्यों में 204 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी करने को मजबूर हैं. जिससे उनके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता है.
6-ईसाई समुदाय ने कब्रिस्तान को लेकर जताई नाराजगी, बोले- धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है निर्णय
कैरल का कहना है कि एंग्लो इंडियन विधायक द्वारा ईसाई कब्रिस्तान में विद्युत संचालित मशीनों को लगाने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है, क्योंकि ईसाई समुदाय में अंतिम संस्कार की यह परंपरा नहीं रही है.
7-प्रवासियों के लिए मनरेगा बना रोजगार का साधन, साझा की बात
कोरोनाकाल में लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है. इसी के इतर रोजगार के अवसर कम होने के बाद युवाओं के लिए भारत सरकार की मनरेगा की योजना रोजगार का साधन बन रही है.
8-उत्तराखंड में अवॉर्ड वापसी का सिलसिला शुरू, दो महिलाओं ने लौटाया तीलू रौतेली अवॉर्ड
टेक होम राशन योजना में सरकार ने दो बदलाव किए हैं. जिससे नाराज होकर दो महिलाओं ने उत्तराखंड सरकार को तीलू रौतेली अवॉर्ड वापस कर दिया है. महिलाओं का कहना है कि एक तरफ सरकार उन्हें सम्मानित कर रही है. वहीं दूसरी तरफ उनका उनका रोजगार छीना जा रहा है.
9-टेक होम राशन पर सियासी रार, रेखा बोलीं- दाज्यू न देखें मुंगेरीलाल के हसीन सपने
सोशल मीडिया पर प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. हरीश रावत ने THR (टेक होम राशन) योजना के तहत धामी सरकार पर सवाल खड़े किए थे. जिस पर रेखा आर्य ने जमकर निशाना साधा है.
10-नशा मुक्ति केंद्र रेप केस: CCTV फुटेज से खुलेगा राज, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
नशा मुक्ति केंद्र से हैवानियत के कई राज बाहर आने हैं. इसके लिए पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.