ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में प्रचार धुआंधार, अटैकिंग मोड में सीएम धामी, सनातन पर कांग्रेस को जमकर घेरा - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सिर्फ विकास में बाधक का काम कर सकती है.

CM DHAMI MUNI KI RETI JANSABHA
चुनावी जनसभा के दौरान सीएम धामी, कांग्रेस पर साधा निशाना (SOURCE: CM OFFICIAL X PROFILE)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 7:57 PM IST

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड निकाय चुनावों की जंग तेज हो गई है, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार का मोर्चा संभाल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मुनि की रेती नगर पालिका परिषद् से बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती बीना जोशी और तपोवन नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी विनीता बिष्ट के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया और उनके लिए वोट मांगे. इस दौरान सीएम धामी कांग्रसे पर जमकर बरसे. यहां उन्होंने कांग्रेस को विकास में बाधक बताया.

सीएम धामी ने कहा एक तरफ बीजेपी है जो प्रदेश के समग्र विकास का काम कर रही है, दूसरी ओर कांग्रेस है जो विकास कार्यों में बाधा डाल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, बीजेपी की जनकल्याणकारी योजनाओं में बाधा डालने का काम करती है. सीएम धामी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि क्या आप इस बात से दुखी है कि प्रदेश में विकास की 2 लाख करोड़ की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस इस बात से दुखी है कि बीजेपी सरकार ने नकल माफियाओं पर नकेल कसी है. उन्होंने बुजुर्ग पेंशन और अयोध्या का भी जिक्र किया.

ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी-सीएम धामी: सीएम धामी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी. सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी अगर जीत भी जाते हैं तो ये कहकर जनता का काम नहीं करेंगे कि ना प्रदेश में उनकी सरकार है ना केंद्र में. उन्होंने कांग्रेस और उसके प्रत्याशियों को विकास के बाधक बताया.

कांग्रेस ने सनातन धर्म को बदनाम किया-सीएम धामी: मुनि की रेती में जनसभा के बीच सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रषटाचार और सनातन धर्म को अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन विरोधियों के साथ मिलकर हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं. बता दें उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं 25 जनवरी को मतगणना का दिन है. इन चुनावों के जरिए जनता अपने इलाके के विकास के लिए छोटी सरकार का चयन करने वाली है.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव में छाये देश के मुद्दे, यूसीसी के साथ राम मंदिर की चर्चा, मोदी मैजिक भी सुर्खियों में

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड निकाय चुनाव: बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या है खास, क्लिक कर पढ़ें डिटेल

ये भी पढ़ें- डोईवाला नगर पालिका सीट पर मुकाबला कड़ा, बीजेपी-कांग्रेस दोनों लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड निकाय चुनावों की जंग तेज हो गई है, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार का मोर्चा संभाल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मुनि की रेती नगर पालिका परिषद् से बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती बीना जोशी और तपोवन नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी विनीता बिष्ट के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया और उनके लिए वोट मांगे. इस दौरान सीएम धामी कांग्रसे पर जमकर बरसे. यहां उन्होंने कांग्रेस को विकास में बाधक बताया.

सीएम धामी ने कहा एक तरफ बीजेपी है जो प्रदेश के समग्र विकास का काम कर रही है, दूसरी ओर कांग्रेस है जो विकास कार्यों में बाधा डाल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, बीजेपी की जनकल्याणकारी योजनाओं में बाधा डालने का काम करती है. सीएम धामी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि क्या आप इस बात से दुखी है कि प्रदेश में विकास की 2 लाख करोड़ की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस इस बात से दुखी है कि बीजेपी सरकार ने नकल माफियाओं पर नकेल कसी है. उन्होंने बुजुर्ग पेंशन और अयोध्या का भी जिक्र किया.

ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी-सीएम धामी: सीएम धामी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी. सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी अगर जीत भी जाते हैं तो ये कहकर जनता का काम नहीं करेंगे कि ना प्रदेश में उनकी सरकार है ना केंद्र में. उन्होंने कांग्रेस और उसके प्रत्याशियों को विकास के बाधक बताया.

कांग्रेस ने सनातन धर्म को बदनाम किया-सीएम धामी: मुनि की रेती में जनसभा के बीच सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रषटाचार और सनातन धर्म को अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन विरोधियों के साथ मिलकर हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं. बता दें उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं 25 जनवरी को मतगणना का दिन है. इन चुनावों के जरिए जनता अपने इलाके के विकास के लिए छोटी सरकार का चयन करने वाली है.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव में छाये देश के मुद्दे, यूसीसी के साथ राम मंदिर की चर्चा, मोदी मैजिक भी सुर्खियों में

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड निकाय चुनाव: बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या है खास, क्लिक कर पढ़ें डिटेल

ये भी पढ़ें- डोईवाला नगर पालिका सीट पर मुकाबला कड़ा, बीजेपी-कांग्रेस दोनों लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.