1-नहीं रहीं उत्तराखंड BJP की 'दीदी', उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी की कोरोना से मौत
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी की कोरोना से मौत हो गई. सोमवार सुबह उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली. इसको बाद से भाजपा में शोक की लहर है. तमाम भाजपा नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
2-नैनीताल में खाई में गिरी बोलेरो, 3 लोगों की मौत, 6 घायल
नैनीताल में एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी. बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
3-बिना अनुमति कर रहा था कोरोना की जांच, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेलाकुई पुलिस द्वारा एक अवैध क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. क्लिनिक संचालक पर आरोप है कि वो बिना अनुमति के क्लिनिक पर कोरोना संंबंधी जांच कर रहा था. पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
4-रुद्रपुर में 15 लोगों की कोरोना से मौत, 935 लोग संक्रमित
जिले में 935 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
5-पिथौरागढ़ में 11 इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने मड़धुरा और बद्रिका को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है. पिथौरागढ़ जिले में अब तक 11 इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है.
6-PPE किट पहनकर ग्राउंड जीरो पर उतरे यतीश्वरानंद, मरीजों का बढ़ाया हौसला
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य मंत्री यतीश्वरानंद ने खुद अस्पतालों का दौरा कर मरीजों का हाल जाना. यतीश्वरानंद ने PPE किट पहनी और ग्राउंड जीरो पर उतरकर मरीजों का हौसला बढ़ाया.
7-टिहरी के नरेंद्रनगर कोविड केयर सेंटर में 35 मरीजों की मौत, 133 भर्ती
उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, टिहरी के नरेंद्रनगर कोविड सेंटर में अब तक कोरोना से 35 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 133 कोरोना मरीज अभी भी भर्ती हैं.
8-हरिद्वार में दो दिन से लापता थे दो बच्चे, गैराज में खड़ी कार में मिले शव
हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चों के शव कार में मिलने से हड़कंप मच गया है. दो दिन पहले बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
9-कोरोना काल में अब ऑक्सीजन के बाद खून की कमी, इलाज में आ रही दिक्कत
प्रदेश में कोरोना के संक्रमण ने कहर बरपा रखा है. ऑक्सीजन की भारी कमी होने से हाहाकार मचा है. इसके बाद खून की भी कमी देखने को मिल रही है. डॉक्टरों द्वारा परिजनों को कहा गया है, कि खुद ही खून का इंतजाम करें.
10-मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने जनता को समर्पित किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उन सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस मुश्किल परिस्थिति में राज्य की मदद की. इस कड़ी में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून और सेवा इंटरनेशनल संस्था ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद की.