1.मां गंगा की पूजा के साथ हरिद्वार में महाकुंभ 2021 का आगाज
आज से हरिद्वार महाकुंभ का आगाज हो गया है. महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत और महाकुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने मां गंगा की पूजा कर मेले के सफल संचालन की प्रार्थना की.
2.हरिद्वार महाकुंभ का आधिकारिक श्रीगणेश, दो शाही स्नान पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण
देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आधिकारिक श्रीगणेश हो चुका है. इसके साथ ही 12 और 14 अप्रैल को एक दिन के अंतराल पर पड़ने वाले दो शाही स्नान पुलिस के चुनौतीपूर्ण रहेगा.
3.महाकुंभ के लिए केंद्र से मिला 325 करोड़ का बजट, मसूरी पेयजल के लिए 80 करोड़ जारी
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने महाकुंभ के लिए 325 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. वहीं, मसूरी पेयजल के लिए 80 करोड़ की राशि अवमुक्त की गई है.
4.यू-टर्न- लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेंगी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी
केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर पुरानी दरों पर कटौती का अपना आदेश वापस ले लिया है. इससे पहले बुधवार को लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और एनएससी (राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की थी.
5.मसूरी से देहरादून आ रही कार सड़क से लुढ़की, 2 की मौत 5 घायल
मसूरी से देहरादून के लिए आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई. हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
6.वैक्सीनेशन का चौथा चरण आज से, 45 की उम्र से ऊपर वालों को लगेगा टीका
देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का चौथा चरण शुरू हो गया है. चौथे चरण में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.
7.एक अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल डे, जानें इतिहास
आपके जहन में भी यह सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर 1 अप्रैल को ही अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई? आखिर अप्रैल फूल डे का इतिहास क्या है? ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट के जरिए जानिए अप्रैल फूल डे का इतिहास.
8.आग की चपेट में नैनीताल के जंगल, करोड़ों की वन संपदा खाक
नैनीताल के जंगलों में आग से करोड़ों की वन संपदा खाक हो रही है. ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए हैं. उदासीन वन विभाग सूचना के कई घंटों बाद मौके पर पहुंच रहा है.
9.गाय बचाने के लिए आगे आई गौ सेवा समिति, घरों से इकट्ठा करेगी भोजन
श्रीनगर की गौ सेवा समिति ने गायों को बचाने के लिए अभियान की शुरूआत की है. समिति शहर की आवारा गायों के लिए घर-घर से भोजन इकट्ठा करेगी. साथ ही जल्द गौशाला का निर्माण भी करेगी.
10. 15 साल पुराने वाहनों पर वसूला जाएगा ग्रीन टैक्स, उत्तराखंड में हैं इतनी गाड़ियां
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने देशभर के 15 साल या उससे अधिक पुराने हो चुके वाहनों का डाटा तैयार किया है. उत्तराखंड में 4 लाख वाहन चयनित हुए हैं. इन सभी वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूला जाएगा.