1.आज बजट पेश करेगी त्रिवेंद्र सरकार, बड़ी घोषणाओं पर रहेगी सबकी नजर
भराड़ीसैंण में आज त्रिवेंद्र सरकार अपना अंतिम बजट पेश करने जा रही है. आज त्रिवेंद्र सरकार अपना पांचवां बजट गैरसैंण विधानभवन में पेश करेगी. जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है. ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार पर्यटन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सेवा क्षेत्र पर फोकस कर सकती है. वहीं प्रदेश में चुनावी वर्ष होने के कारण बजट के इस बार लोक लुभावन होने के भी आसार हैं. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करीब 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करेगी.
2.उत्तराखंड बजट सत्र: क्या रही है पिछले वित्तीय वर्ष में आय-व्यय की स्थिति, देखें रिपोर्ट
गैरसैंण में कल त्रिवेंद्र सरकार अपनी अंतिम बजट पेश करने जा रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करीब 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करेंगे. वहीं, 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर इस बजट के लोक लुभावन होने की उम्मीद जताई जा रही है.
3.जूना और अग्नि अखाड़ों की पेशवाई आज, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
हरिद्वार में आज जूना और अग्नि अखाड़ों की पेशवाई निकाली जाएगी. पेशवाई में उत्तराखंड की लोक संस्कृति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी. पेशवाई के दौरान यातायात रूट डायवर्ट रहेगा.
4.जूना अखाड़े की पेशवाई में दिखेगी उत्तराखंड की लोक संस्कृति, देंगे पलायन रोकने का संदेश
13 अखाड़ों में सबसे बड़े जूना अखाड़े ने अपनी धर्मध्वजा स्थापित कर महाकुंभ का आगाज कर दिया है. कल यानी गुरुवार को जूना अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी.
5.छोटी बेगम बनने जा रही किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, लाखों का सोना करती हैं धारण
किन्नर अखाड़े में लगभग 11 से अधिक किन्नर समाज के लोग महामंडलेश्वर के पद पर सुशोभित होंगे. उन्हीं में से एक है छोटी बेगम. छोटी बेगम सालों से किन्नर समाज का हिस्सा रही हैं, लेकिन अब वह चाहती हैं कि वह समाज में रहकर हिंदू धर्म की रक्षा करें.
6.जानें त्रिवेंद्र सरकार में दायित्वधारियों की कितनी उपयोगिता? कांग्रेस बता रही फिजूलखर्ची
त्रिवेंद्र सरकार में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए दायित्वों दिया जा रहा है. दायित्वों की इस फेहरिश्त में सरकार अपने 4 साल पूरे होने के दौरान भी बढ़ोत्तरी कर रही है. ऐसे में विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है कि आखिरकार इन दायित्वधारियों का प्रदेश के विकास और सरकार की योजनाओं में क्या योगदान है?
7.रेल मंत्री ने वर्चुअली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का किया उद्घाटन
दिल्ली-कोटद्वार के बीच बुधवार (तीन मार्च) से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है. सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुअली किया. जबकि, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन से ही सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.
8.पूर्व छात्र नेता की आत्महत्या के मामले में प्रेमिका और उसके माता-पिता पर मुकदमा
प्रेमिका के घर जाकर जहर खाकर जान देने वाले पूर्व छात्र नेता की प्रेमिका और माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूर्व छात्र नेता सुंदर आर्य ने कुछ दिन पहले प्रेमिका के घर पर जहर खा लिया था. जहर खाने से उसकी मौत हो गई थी.
9.ऋषिकेश में बेकाबू कार ने मारी वाहनों को टक्कर, चालक फरार
बीती देर रात वीरभद्र रोड पर आईटीबीपी कैंप के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. वहीं, लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख कर कार सवार मौके से फरार हो गए. लोगों द्वारा सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया.
10.हल्द्वानी में दो साल की बच्ची की छत से गिरकर से मौत
दो साल की मासूम अपनी बहन के साथ छत पर खेल रही थी. खेलते-खेलते वो अचानक छत से नीचे जा गिरी. परिजन बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.