देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से इन क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, प्रदेश का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं.
अगर बात करें प्रदेश की राजधानी देहरादून की तो मौसम विभाग ने यहां गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. उधर प्रदेश के अन्य जनपदों के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. इसके अलावा तापमान में भी हल्की गिरावट देखी जा रही है. वहीं, प्रदेश के मैदानी इलाके के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. इसके लिए लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.
राजधानी देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्लियस और पिथौरागढ़ का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. उधर मुक्तेश्वर में आज का अधिकतम तापमान 18.8 और न्यूनतम 14.9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, तो वहीं टिहरी का आज का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
चारधाम मार्गों की स्थिति-
- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोता घाटी के समीप मलवा आने के कारण जो बंद हो गया था, अब छोटे वाहनों के लिए खुल गया है.
- शेष चारधाम यात्रा मार्ग यातायात के लिये खुले हैं.
- पिथौरागढ़- तवाघाट सोबला मार्ग मलवा आने के कारण खेत में बंद है, धारचूला तवाघाट मार्ग अवरुद्ध है.
- चमोली- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मलवा आने के कारण लांबगड़ में बंद हो गया था, वह यातायात के लिये सुचारू कर दिया गया है.