ETV Bharat / state

खुशखबरी! उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया सिंगल विंडो एडमिशन पोर्टल - UTU launched single window admission portal

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने अपना सिंगल विंडो एडमिशन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इससे एफिलेटेड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल से ही संभव हो पाएगी. इस समय प्रोविजन रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं. मई और जून में फाइनल रजिस्ट्रेशन फ्री रजिस्ट्रेशनों के आधार पर किए जाएंगे.

Etv Bharat
सिंगल विंडो एडमिशन पोर्टल लॉन्च
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 3:48 PM IST

सिंगल विंडो एडमिशन पोर्टल लॉन्च

देहरादून: वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने इस सत्र के लिए अपना एडमिशन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने पिछले 1 साल में विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में किए गए तमाम बदलावों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कैसे तकनीकी शिक्षा को नए आयाम पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.

पिछले 1 साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर प्रोफेसर ओंकार सिंह ने बताया देश और दुनिया की टेक्नोलॉजी से कदमताल करने के प्रयास में उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी लगातार अपने अथक प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया विश्वविद्यालय ने अपने सभी पाठ्यक्रमों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सेलेबल्स लागू किया गया है. पिछले 1 साल में विश्वविद्यालय द्वारा अपने सभी एफिलेटेड कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कई प्रयास किए गए. मसलन, हर कक्षा में उपस्थिति, लगातार कॉलेजों में फिजिकल इंस्पेक्शन, परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह से डिजिटल करना, सभी कॉलेजों में विश्वविद्यालय द्वारा एक माइक्रो मैनेजमेंट स्थापित करना पिछले 1 साल में विश्वविद्यालय का प्रयास रहा है.

पढे़ं- केदारनाथ में आर्टिफिशियल त्रिशूल लगाए जाने का विरोध, तीर्थ पुरोहितों ने अजेंद्र अजय पर लगाये कई आरोप

इसके अलावा उन्होंने विश्वविद्यालय के अधीन चल रहे तमाम पाठ्यक्रमों और नए आने वाले समय में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया विश्वविद्यालय जल्द ही बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी और पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी के अलावा बी फार्मा के कोर्सेज भी शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में रेगुलर स्टाफ की कमी को लेकर वॉइस चांसलर ओंकार सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय में अभी 100 से ज्यादा अधिक कर्मचारियों की जरूरत है. लेकिन विश्वविद्यालय में केवल अभी 7 से 70 पद ही भरे गए हैं.

पढे़ं- केदारनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहे, चारधाम यात्रा की तैयारियों पर पड़ रहा असर

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए ओंकार सिंह ने बताया कोई भी यहां पर अपना प्राइमरी रजिस्ट्रेशन कर सकता है. उन्होंने कहा इस बार यूनिवर्सिटी अपने सभी एफिलेटेड कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया को सिंगल विंडो से ही करेगी. उन्होंने कहा इस समय प्रोविजन रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं. मई और जून में फाइनल रजिस्ट्रेशन फ्री रजिस्ट्रेशनों के आधार पर किए जाएंगे.

सिंगल विंडो एडमिशन पोर्टल लॉन्च

देहरादून: वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने इस सत्र के लिए अपना एडमिशन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने पिछले 1 साल में विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में किए गए तमाम बदलावों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कैसे तकनीकी शिक्षा को नए आयाम पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.

पिछले 1 साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर प्रोफेसर ओंकार सिंह ने बताया देश और दुनिया की टेक्नोलॉजी से कदमताल करने के प्रयास में उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी लगातार अपने अथक प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया विश्वविद्यालय ने अपने सभी पाठ्यक्रमों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सेलेबल्स लागू किया गया है. पिछले 1 साल में विश्वविद्यालय द्वारा अपने सभी एफिलेटेड कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कई प्रयास किए गए. मसलन, हर कक्षा में उपस्थिति, लगातार कॉलेजों में फिजिकल इंस्पेक्शन, परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह से डिजिटल करना, सभी कॉलेजों में विश्वविद्यालय द्वारा एक माइक्रो मैनेजमेंट स्थापित करना पिछले 1 साल में विश्वविद्यालय का प्रयास रहा है.

पढे़ं- केदारनाथ में आर्टिफिशियल त्रिशूल लगाए जाने का विरोध, तीर्थ पुरोहितों ने अजेंद्र अजय पर लगाये कई आरोप

इसके अलावा उन्होंने विश्वविद्यालय के अधीन चल रहे तमाम पाठ्यक्रमों और नए आने वाले समय में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया विश्वविद्यालय जल्द ही बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी और पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी के अलावा बी फार्मा के कोर्सेज भी शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में रेगुलर स्टाफ की कमी को लेकर वॉइस चांसलर ओंकार सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय में अभी 100 से ज्यादा अधिक कर्मचारियों की जरूरत है. लेकिन विश्वविद्यालय में केवल अभी 7 से 70 पद ही भरे गए हैं.

पढे़ं- केदारनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहे, चारधाम यात्रा की तैयारियों पर पड़ रहा असर

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए ओंकार सिंह ने बताया कोई भी यहां पर अपना प्राइमरी रजिस्ट्रेशन कर सकता है. उन्होंने कहा इस बार यूनिवर्सिटी अपने सभी एफिलेटेड कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया को सिंगल विंडो से ही करेगी. उन्होंने कहा इस समय प्रोविजन रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं. मई और जून में फाइनल रजिस्ट्रेशन फ्री रजिस्ट्रेशनों के आधार पर किए जाएंगे.

Last Updated : Apr 2, 2023, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.