देहरादून: राज्यस्तरीय एथलटिक्स प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने उत्तराखंड की 42 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर आगामी 36वीं जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए टीम की घोषणा की गई है. गुवाहाटी में होने वाले 36वीं जूनियर नेशनल प्रतियोगिता 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होनी है. जिसके लिए उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी ने टीम खिलाड़ियों की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों संग की बैठक, सीएम का जताया आभार
ऑनलाइन बैठक में चयन समिति के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने यह स्पष्ट कर दिया कि जिन खिलाड़ियों ने एएफआई के निर्धारित मानकों को पूरा किया है, उन्हीं खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड टीम में किया गया है. हालांकि, इस टीम में 27 लड़के और 15 लड़कियां शामिल हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड के द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप बिष्ट कोच और मैनेजर रहेंगे.
जानकारी देते हुए उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कालसी ने बताया कि गुवाहाटी में होने वाले एथलेटिक्स मीट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है, ऐसे में अगर चयनित खिलाड़ी नहीं जाते हैं तो उन्हें साल भर के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.