ETV Bharat / state

Basketball Tournament: हरिद्वार में बॉस्केटबॉल नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन, उत्तराखंड की टीम गायब

हरिद्वार में आयोजित ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट मेंस में कई राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही है, लेकिन हैरानी की बात है कि उत्तराखंड की टीम इस प्रतियोगिता से गायब है. इसको लेकर जब खेल मंत्री रेखा आर्य से पूछा गया तो उन्होंने सवाल घुमा दिया, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं दिया.

Basketball National Tournament
हरिद्वार में बॉस्केटबॉल नेशनल टूर्नामेंट
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 7:34 PM IST

देहरादून: हरिद्वार में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. ये प्रतियोगिता ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट मेंस के नाम से आयोजित हो रहा है. हालांकि, ये जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वावधान में शुरू हुआ है, लेकिन कार्यक्रम में देश भर की 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. जिसमे कोलकत्ता, एयरफोर्स, आर्मी, रेलवे, ONGC और चंडीगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से कई टीमें पहुंची हैं. आयोजकों ने सभी तैयारियां भी बेहद शानदार तरीके से की है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की. इस कार्यक्रम से उत्तराखंड की ही टीम गायब है.

जो राज्य इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. वो ही कोर्ट में नहीं है. हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में ये तीन दिवसीय टूर्नामेंट कितनी बड़ी तैयारी के साथ हो रहा है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहले दिन उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई बड़े लोग शामिल रहे.

इसके साथ ही 26 फरवरी को इस टूर्नामेंट के समापन के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे. एक तो पहले से ही उत्तराखंड में क्रिकेट के आलावा शायद ही दूसरे खेल में बच्चे इतनी रूचि दिखाते हो, ऊपर से अगर इतना बड़ा आयोजन हो भी रहा है तो इस खेल को देखने आएं दर्शको को अपनी ही राज्य की टीम नहीं दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: मौसम की बेरुखी से उत्तराखंड पर मंडरा रहा वनाग्नि का खतरा, केंद्र सरकार से मिलेगी विशेष राहत

मौजूदा समय में उत्तराखंड पुलिस की बास्केटबॉल टीम है, लेकिन वो भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर रही है. इस बारे में जानकारी लेने पर पता चला है की टीम समय समय पर मैच तो खेलती है, लेकिन फिलहाल टीम के मेंबर अलग-अलग जगह पर ड्यूटी में तैनात हैं. इस लिए कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाएं है. हालांकि, पुलिस के स्पोर्ट सेल से जुड़े लोग कहते है कि उनके पास कोई टूर्नामेंट की जानकारी ही नहीं थी.

इस मामले में खेल मंत्री रेखा आर्य कहती है कि हरिद्वार में होने जा रहे बास्केटबॉल टूर्नामेंट गर्व की बात है. हमारी उत्तराखंड की कोई टीम इसमें क्यों प्रतिभाग नहीं कर रही है, इस पर उन्होंने भी सवाल को घुमा दिया. रेखा आर्य ने कहा हमारे बच्चे भी खेलते है, लेकिन यहां उत्तराखंड की टीम क्यों नहीं आई, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

देहरादून: हरिद्वार में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. ये प्रतियोगिता ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट मेंस के नाम से आयोजित हो रहा है. हालांकि, ये जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वावधान में शुरू हुआ है, लेकिन कार्यक्रम में देश भर की 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. जिसमे कोलकत्ता, एयरफोर्स, आर्मी, रेलवे, ONGC और चंडीगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से कई टीमें पहुंची हैं. आयोजकों ने सभी तैयारियां भी बेहद शानदार तरीके से की है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की. इस कार्यक्रम से उत्तराखंड की ही टीम गायब है.

जो राज्य इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. वो ही कोर्ट में नहीं है. हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में ये तीन दिवसीय टूर्नामेंट कितनी बड़ी तैयारी के साथ हो रहा है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहले दिन उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई बड़े लोग शामिल रहे.

इसके साथ ही 26 फरवरी को इस टूर्नामेंट के समापन के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे. एक तो पहले से ही उत्तराखंड में क्रिकेट के आलावा शायद ही दूसरे खेल में बच्चे इतनी रूचि दिखाते हो, ऊपर से अगर इतना बड़ा आयोजन हो भी रहा है तो इस खेल को देखने आएं दर्शको को अपनी ही राज्य की टीम नहीं दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: मौसम की बेरुखी से उत्तराखंड पर मंडरा रहा वनाग्नि का खतरा, केंद्र सरकार से मिलेगी विशेष राहत

मौजूदा समय में उत्तराखंड पुलिस की बास्केटबॉल टीम है, लेकिन वो भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर रही है. इस बारे में जानकारी लेने पर पता चला है की टीम समय समय पर मैच तो खेलती है, लेकिन फिलहाल टीम के मेंबर अलग-अलग जगह पर ड्यूटी में तैनात हैं. इस लिए कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाएं है. हालांकि, पुलिस के स्पोर्ट सेल से जुड़े लोग कहते है कि उनके पास कोई टूर्नामेंट की जानकारी ही नहीं थी.

इस मामले में खेल मंत्री रेखा आर्य कहती है कि हरिद्वार में होने जा रहे बास्केटबॉल टूर्नामेंट गर्व की बात है. हमारी उत्तराखंड की कोई टीम इसमें क्यों प्रतिभाग नहीं कर रही है, इस पर उन्होंने भी सवाल को घुमा दिया. रेखा आर्य ने कहा हमारे बच्चे भी खेलते है, लेकिन यहां उत्तराखंड की टीम क्यों नहीं आई, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.