देहरादून: राजधानी में चल रहे बीसीसीआई कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन उत्तराखंड की टीम मात्र 75 रनों पर सिमट गयी. बड़ौदा की टीम ने पहली पारी में 188 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. यही नहीं सेमीफाइनल की पहली पारी समाप्त होने के बाद उत्तराखंड टीम 113 रनों से पीछे हो गयी. इसके बाद सेमीफाइनल की दूसरी पारी में भी उत्तराखंड टीम मात्र सात रन पर दो विकेट गवां दिए. ऐसे में उत्तराखंड टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है.
देहरादून के तनुष क्रिकेट एकेडमी में चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन बड़ौदा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. लिहाजा बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड टीम की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन 15 ओवर के बाद एक- एक करके उत्तराखंड के खिलाड़ी आउट होते चले गए. 32.1 ओवर में मात्र 75 रन बनाकर टीम सिमट गई.
ये भी पढ़ें:शैलेश मटियानी पुरस्कारः बजट का रोना, करना पड़ता है सालों का इंतजार
तो वहीं 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बड़ौदा टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम ने 44.5 ओवर में सभी विकेट खो कर 188 रन बनाएं और 113 रनों की लीड बना ली.
उसके बाद सेमीफाइनल की शुरुआत हुई. दूसरी पारी में उत्तराखंड की शुरुआत खराब रही और पहले दिन का खेल खत्म होने पर उत्तराखंड टीम 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 7 रन ही बना पायी. ऐसे में अब भी उत्तराखंड, बड़ौदा से 106 रन पीछे हैं.