ETV Bharat / state

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कराई पहली ऑनलाइन परीक्षा - उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग न्यूज

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश में कम आवेदकों वाले पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है. इस दिशा में शनिवार को पहली बार सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई.

uttarakhand news
uttarakhand news
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 6:08 PM IST

देहरादून: कोरोना का लेकर जहां एक तरफ विभिन्न विभागों और संस्थाओं की तरफ से अलग-अलग बदलाव किए जा रहे हैं तो वहीं, अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी पहली बार ऑनलाइन परीक्षाओं की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए शनिवार को सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करवाई गई.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश में कम आवेदकों वाले पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है. इस दिशा में शनिवार को पहली बार सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए कुल 2,149 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे, जिसमें से 1702 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए यानी कुल मिलाकर 79 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सके.

यह परीक्षा देहरादून, गोपेश्वर, चमोली, रुड़की, हरिद्वार और हल्द्वानी यानी कुल 5 स्थानों पर आयोजित की गई थी. इस दौरान कोविड-19 को देखते हुए शारीरिक दूरी समेत सभी नियमों का पालन किए जाने के कड़े निर्देश भी दिए गए थे. खास बात यह है कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से अब फीडबैक भी लिया जा रहा है. परीक्षा के दौरान किस तरह के सुधार किए जाने की गुंजाईश है इसके लिए अभ्यर्थी chayanayog@gmail.com पर अपनी राय दे सकते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड की बेटी दिल्ली में बनेगी जज, पीसीएस-जे परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंक

उधर, अवर अभियंता के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा शुरू कर दी गई है. जिसमें पहली पाली में आज शनिवार को परीक्षा संपन्न हो गई जबकि, रविवार को दो पालियों में परीक्षा करवाई जाएगी. इससे पहले सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए परीक्षा को लेकर तय किए गए पदों की संख्या में कमी से जुड़ी विज्ञप्ति भी जारी की गई. परीक्षा आउट होने से पहले आयोग ने कुल पदों में से 130 पदों की कटौती की विज्ञप्ति जारी की. एक तरफ जहां पूर्व में 280 पदों के लिए भर्ती की जानी थी तो अब इस परीक्षा के जरिए 150 पद ही भरे जाएंगे.

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण को लेकर चल रही प्रक्रिया के चलते इन पदों को कम करने के आदेश दिए गए हैं. इन पदों के कम होने से युवाओं को तगड़ा झटका लगा है और कई युवा संगठन पदों में हुई कटौती को लेकर खासा विरोध भी कर रहे हैं.

देहरादून: कोरोना का लेकर जहां एक तरफ विभिन्न विभागों और संस्थाओं की तरफ से अलग-अलग बदलाव किए जा रहे हैं तो वहीं, अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी पहली बार ऑनलाइन परीक्षाओं की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए शनिवार को सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करवाई गई.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश में कम आवेदकों वाले पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है. इस दिशा में शनिवार को पहली बार सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए कुल 2,149 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे, जिसमें से 1702 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए यानी कुल मिलाकर 79 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सके.

यह परीक्षा देहरादून, गोपेश्वर, चमोली, रुड़की, हरिद्वार और हल्द्वानी यानी कुल 5 स्थानों पर आयोजित की गई थी. इस दौरान कोविड-19 को देखते हुए शारीरिक दूरी समेत सभी नियमों का पालन किए जाने के कड़े निर्देश भी दिए गए थे. खास बात यह है कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से अब फीडबैक भी लिया जा रहा है. परीक्षा के दौरान किस तरह के सुधार किए जाने की गुंजाईश है इसके लिए अभ्यर्थी chayanayog@gmail.com पर अपनी राय दे सकते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड की बेटी दिल्ली में बनेगी जज, पीसीएस-जे परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंक

उधर, अवर अभियंता के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा शुरू कर दी गई है. जिसमें पहली पाली में आज शनिवार को परीक्षा संपन्न हो गई जबकि, रविवार को दो पालियों में परीक्षा करवाई जाएगी. इससे पहले सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए परीक्षा को लेकर तय किए गए पदों की संख्या में कमी से जुड़ी विज्ञप्ति भी जारी की गई. परीक्षा आउट होने से पहले आयोग ने कुल पदों में से 130 पदों की कटौती की विज्ञप्ति जारी की. एक तरफ जहां पूर्व में 280 पदों के लिए भर्ती की जानी थी तो अब इस परीक्षा के जरिए 150 पद ही भरे जाएंगे.

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण को लेकर चल रही प्रक्रिया के चलते इन पदों को कम करने के आदेश दिए गए हैं. इन पदों के कम होने से युवाओं को तगड़ा झटका लगा है और कई युवा संगठन पदों में हुई कटौती को लेकर खासा विरोध भी कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.