ETV Bharat / state

कहीं आपके पास तो नहीं आ रहा बीमा पॉलिसी से जुड़ा ऐसा कॉल! झांसे में आए तो हो जाएंगे कंगाल, शातिर गिरफ्तार - बीमा पॉलिसी को जारी रखने के नाम पर धोखाधड़ी

Insurance Policy Fraud in Dehradun अगर आपने भी बीमा पॉलिसी करवाया है या फिर आप पॉलिसी को जारी नहीं रख पा रहे हैं. इसी बीच अज्ञात कॉल आता है तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि, यह कॉल बीमा एजेंट का न होकर किसी शातिर का हो सकता है. जो एजेंट या अधिकारी बनकर आपको झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना सकता है. जी हां, ऐसे ही एक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने एक शातिर को दबोचा है. जो भोले भाले लोगों को यही तरीका अपना लाखों की ठगी कर चुका था.

Insurance Policy Fraud in Dehradun
बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 11:27 AM IST

देहरादूनः बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को जारी रखने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी तमाम इंश्योरेंस कंपनी के नाम से देशभर में सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. इसके अलावा आरोपी खुद को आईआरडीएआई (IRDAI), एनपीसीआई (NPCI) आदि का अधिकारी बताकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे.

दरअसल, देहरादून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक शिकायत मिली थी. जिसमें पीड़ित उमेश चंद्र जोशी निवासी आशीर्वाद एनक्लेव बल्लूपुर ने बताया था कि कुछ वित्तीय कारणों की वजह से वो पॉलिसियों को जारी रखने में असमर्थ था. इसी बीच उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया. कॉलर ने खुद को बीमा लोकपाल और एनपीसीआई अधिकारी बताया. पॉलिसी से जुड़े तमाम बातें बताकर उसे यानी पीड़ित को झांसे में ले लिया.

  • साईबर थाना देहरादून ने नेशनल इन्सोरेन्स फ्राड के मास्टमाइन्ड को किया गिरफ्तारHDFC,BHARTI AXA इन्सोरेन्स के नाम से देश भर से सैकड़ो लोगों को इन्सोरेन्स ठगी में अहम भूमिका,बन्द पड़ी बीमा पोलिसी को जारी रखने हेतु IRDAI,NPCI और बीमालोकपाल से बताकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा pic.twitter.com/p6PoOCfdP4

    — Cyber Crime Police Station, Uttarakhand (@UKCyberPolice) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरोपी कॉलर ने उन्हें बताया कि पॉलिसी की जांच और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनकी राशि वापस कर दी जाएगी. औपचारिकताओं की इस प्रक्रिया के दौरान आरोपी ने पीड़ित से विभिन्न बैंक खातों में 29,27,768 रुपए जमा करवा दिए, लेकिन बाद में न तो पॉलिसी की रकम मिली न ही जो रुपए जमा करवाए वो मिले. लिहाजा, पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो आनन फानन में पुलिस के पास जाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में हैवान बना पति, पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसी

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. इसी बीच टीम को जांच में आरोपी का बड़ौत, बागपत और नोएडा से कनेक्शन होने का पता चला. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी गौरव अग्रवाल निवासी बड़ौत और हाल निवासी गोपाल अपार्टमेंट, बेहरामपुर (नोएडा) को गिरफ्तार कर लिया गया.

अपराध का तरीकाः जो व्यक्ति बीमा पॉलिसी चलाने में असमर्थ हैं या पॉलिसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें आरोपी अपना निशाना बनाते थे. उनकी निजी जानकारी हासिल कर उन्हें विभिन्न माध्यमों से संपर्क करते थे, फिर उनकी पॉलिसी की धनराशि उन्हें वापस कराने का लालच देते थे. बकायदा इसके लिए वो बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण समेत बीमा लोकपाल आदि के नामों का इस्तेमाल कर उन्हें फंसाते थे. जिसके बाद उनसे रुपए ऐंठ लेते थे.

देहरादूनः बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को जारी रखने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी तमाम इंश्योरेंस कंपनी के नाम से देशभर में सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. इसके अलावा आरोपी खुद को आईआरडीएआई (IRDAI), एनपीसीआई (NPCI) आदि का अधिकारी बताकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे.

दरअसल, देहरादून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक शिकायत मिली थी. जिसमें पीड़ित उमेश चंद्र जोशी निवासी आशीर्वाद एनक्लेव बल्लूपुर ने बताया था कि कुछ वित्तीय कारणों की वजह से वो पॉलिसियों को जारी रखने में असमर्थ था. इसी बीच उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया. कॉलर ने खुद को बीमा लोकपाल और एनपीसीआई अधिकारी बताया. पॉलिसी से जुड़े तमाम बातें बताकर उसे यानी पीड़ित को झांसे में ले लिया.

  • साईबर थाना देहरादून ने नेशनल इन्सोरेन्स फ्राड के मास्टमाइन्ड को किया गिरफ्तारHDFC,BHARTI AXA इन्सोरेन्स के नाम से देश भर से सैकड़ो लोगों को इन्सोरेन्स ठगी में अहम भूमिका,बन्द पड़ी बीमा पोलिसी को जारी रखने हेतु IRDAI,NPCI और बीमालोकपाल से बताकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा pic.twitter.com/p6PoOCfdP4

    — Cyber Crime Police Station, Uttarakhand (@UKCyberPolice) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरोपी कॉलर ने उन्हें बताया कि पॉलिसी की जांच और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनकी राशि वापस कर दी जाएगी. औपचारिकताओं की इस प्रक्रिया के दौरान आरोपी ने पीड़ित से विभिन्न बैंक खातों में 29,27,768 रुपए जमा करवा दिए, लेकिन बाद में न तो पॉलिसी की रकम मिली न ही जो रुपए जमा करवाए वो मिले. लिहाजा, पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो आनन फानन में पुलिस के पास जाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में हैवान बना पति, पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसी

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. इसी बीच टीम को जांच में आरोपी का बड़ौत, बागपत और नोएडा से कनेक्शन होने का पता चला. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी गौरव अग्रवाल निवासी बड़ौत और हाल निवासी गोपाल अपार्टमेंट, बेहरामपुर (नोएडा) को गिरफ्तार कर लिया गया.

अपराध का तरीकाः जो व्यक्ति बीमा पॉलिसी चलाने में असमर्थ हैं या पॉलिसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें आरोपी अपना निशाना बनाते थे. उनकी निजी जानकारी हासिल कर उन्हें विभिन्न माध्यमों से संपर्क करते थे, फिर उनकी पॉलिसी की धनराशि उन्हें वापस कराने का लालच देते थे. बकायदा इसके लिए वो बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण समेत बीमा लोकपाल आदि के नामों का इस्तेमाल कर उन्हें फंसाते थे. जिसके बाद उनसे रुपए ऐंठ लेते थे.

Last Updated : Oct 25, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.