ETV Bharat / state

STF को मिली सफलता, घंटों चली मुठभेड़ के बाद दो साथियों संग उत्तराखंड का 'वीरप्पन' गिरफ्तार - कुख्यात गैंगस्टर गुरदीप सिंह खटीमा से गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने नानकमत्ता-खटीमा बॉर्डर पर जंगल में चली मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा को गिरफ्तार किया है. उसके दो साथी कुलदीप और बलजीत भी STF के हत्थे चढ़े हैं.

uttarakhand STF
उत्तराखंड एसटीएफ
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 8:13 PM IST

देहरादून: करीब दो महीने की लगातार मेहनत और रणनीति के बाद उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उधम सिंह नगर के कुख्यात गैंगस्टर गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा को गिरफ्तार किया है. 36 घंटे की घेराबंदी के बाद खटीमा के उत्तरी जौरासल फॉरेस्ट रेंज से गैंगस्टर गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मुठभेड़ में दोनों ओर से कई गोलियां चली. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और बारह बोर की दो बंदूकें बरामद की हैं. स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरदीप सिंह के दो साथियों कुलदीप और बलजीत को भी गिरफ्तार किया.

वांटेड अपराधी है गैंगस्टर गुरदीप

गिरफ्तार गैंगस्टर गुरदीप उर्फ दिप्पा पर हत्या, डकैती, फिरौती और अपहरण जैसे जघन्य अपराध संगठित गिरोह चलाने के तहत मुकदमे दर्ज हैं. लंबे समय से फरार गुरदीप उर्फ दिप्पा पर 10 हजार का इनाम भी घोषित है. गुरदीप पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था. गुरदीप और उसके दोनों साथियों को लंबी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

uttarakhand STF
एसटीएफ ने जारी की तस्वीर.

पढ़ें- 32 साल से फरार चल रहा बदमाश गुरुदेव STF के हत्थे चढ़ा

धरपकड़ के लिए चलाया गया विशेष ऑपरेशन

अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स के निरीक्षक संदीप नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. एसटीएफ की टीम को काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि उधम सिंह नगर का एक दुर्दांत अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा अवैध हथियारों की फैक्ट्री जंगल में रहकर चला रहा है और नेपाल सहित विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर रहा है.

ज्वाइंट ऑपरेशन में लिया एक्शन

अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा की पक्की सूचना पर एसटीएफ उत्तराखंड की टीम ने थाना नानकमत्ता व थाना खटीमा की पुलिस के साथ ज्वाइंट एक्शन लेते हुए खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत कामन नदी के किनारे जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की गयी. पुलिस के आने की सूचना पर दिप्पा व उसके 2 साथियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी एक्शन में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए.

uttarakhand STF
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

इस बीच बदमाश नदी से लगे हुए सुदलीमठ के जंगल की ओर भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अपराधियों को हथियारों के गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं. पूछताछ करने पर गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा ने बताया कि वह पिछले 10-12 सालों से खटीमा, नानकमत्ता से सटे जंगलों में अपने साथियों के साथ छिपकर फरारी काट रहा है और जंगल में रहकर हथियार बनाता है और फिर हथियारों को बाहर सप्लाई करता है.

हथियारों की बरामदगी जारी

गुरदीप ने बताया कि जो हथियार बरामद हुए हैं वो उन्होंने खुद बनाए हैं, और भी कई हथियार व हथियार बनाने के उपकरण (हथियारों की फैक्ट्री) जंगल के अंदर ही है. अभियुक्त गुरदीप सिंह द्वारा भारी मात्रा में हथियार व हथियारों की फैक्ट्री जंगल में होने की सूचना देने पर एक टीम का गठन कर अभियुक्त से साथ जंगल को रवाना की गयी है. जंगलों में हथियार बनाने की फैक्ट्री व भारी मात्रा में असलहे व हथियार की बरामदगी की कार्रवाई जारी है.

कौन है गुरदीप सिंह

उत्तराखंड STF के मुताबिक, गिरफ्तार कुख्यात गुरदीप सिंह उर्फ दीपा का लंबे समय से उधम सिंह नगर के नानकमत्ता, खटीमा, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और नेपाल के जंगलों में संगठित अपराधिक गैंग चलता है. यहां जंगलों में पनाह लेकर छुपने और हथियार बनाने का अड्डा है. इतना ही नहीं, देसी हथियारों को बनाना, उनकी तस्करी करना और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए सुपारी लेकर जान से मारने जैसे कई जघन्य अपराध उसके गिरोह द्वारा चलाए जाते हैं.

अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ दीपा उर्फ वीरप्पन ने वर्ष 2019 में थाना नानकमत्ता क्षेत्र में एक बीडीसी मेंबर महेश सिंह राणा व उसके 7 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया गया. साल 1996 में सितारगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या व वर्ष 2002 में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी. कोर्ट से आजीवन कारावास होने के बावजूद 12 साल से दिप्पा फरार था.

पढ़ें- 1.25 करोड़ रुपए की स्मैक के साथ दो आरोपी चढ़े एसटीएफ के हत्थे, हरिद्वार से किया गिरफ्तार

भेष बदलकर ठिकानों का पता लगाया

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, गैंगस्टर गुरदीप उर्फ दीपा को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की कई टीमें रात-दिन भेष बदलकर उधम सिंह नगर के फॉरेस्ट रेंज जंगलों में डेरा डाले हुए थी. एसटीएफ टीम के सब-इंस्पेक्टर यादवेंद्र बाजवा ने भेष बदलकर दिन-रात काम करते हुए गैंगस्टर गुरदीप के ठिकानों का सुराग लगाया.

गिरफ्तार अपराधी-

  1. गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर.
  2. कमलदीप सिंह उर्फ कुलदीप सिंह पुत्र निरवैर सिंह निवासी ग्राम सिद्वानवदिया थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर.
  3. बलवीर सिंह पुत्र करम सिंह राणा निवासी ग्राम छिनकी थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर.

बरामद सामान

  • बंदूक 12 बोर- 02 अदद
  • पिस्टल 32 बोर- 01 अदद
  • कारतूस 12 बोर- 02अदद
  • कारतूस 32 बोर- 01 अदद

ऑपरेशन में शामिल STF टीम

  • इंस्पेक्टर संदीप नेगी
  • इंस्पेक्टर एमपी सिंह
  • उप निरीक्षक यजवेंद्र बाजवा
  • उप निरीक्षक केजी मठपाल
  • हेड कांस्टेबल वेद भट्ट
  • कानि0 महेन्द्र नेगी
  • कानि0 मोहन असवाल
  • कानि0 लोकेन्द्र
  • कानि0 किशोर कुमार
  • कानि0 महेन्द्र गिरी
  • कानि0 प्रमोद रौतेला
  • कानि0 दुर्गा सिंह पापडा

पुलिस टीम थाना नानकमत्ता

  • कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष नानकमत्ता
  • कानि0 338 मोहित वर्मा
  • कानि0 1062 प्रकाश आर्या
  • एचसीपी चालक महिपाल सिंह

पुलिस टीम कोतवाली खटीमा

  • उ0नि0 होशियार सिंह
  • कानि0 संजय कुमार
  • कानि0 सुन्दर सिंह
  • कानि0 अनिल भारती
  • कानि0 मौ0नासिर

देहरादून: करीब दो महीने की लगातार मेहनत और रणनीति के बाद उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उधम सिंह नगर के कुख्यात गैंगस्टर गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा को गिरफ्तार किया है. 36 घंटे की घेराबंदी के बाद खटीमा के उत्तरी जौरासल फॉरेस्ट रेंज से गैंगस्टर गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मुठभेड़ में दोनों ओर से कई गोलियां चली. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और बारह बोर की दो बंदूकें बरामद की हैं. स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरदीप सिंह के दो साथियों कुलदीप और बलजीत को भी गिरफ्तार किया.

वांटेड अपराधी है गैंगस्टर गुरदीप

गिरफ्तार गैंगस्टर गुरदीप उर्फ दिप्पा पर हत्या, डकैती, फिरौती और अपहरण जैसे जघन्य अपराध संगठित गिरोह चलाने के तहत मुकदमे दर्ज हैं. लंबे समय से फरार गुरदीप उर्फ दिप्पा पर 10 हजार का इनाम भी घोषित है. गुरदीप पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था. गुरदीप और उसके दोनों साथियों को लंबी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

uttarakhand STF
एसटीएफ ने जारी की तस्वीर.

पढ़ें- 32 साल से फरार चल रहा बदमाश गुरुदेव STF के हत्थे चढ़ा

धरपकड़ के लिए चलाया गया विशेष ऑपरेशन

अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स के निरीक्षक संदीप नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. एसटीएफ की टीम को काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि उधम सिंह नगर का एक दुर्दांत अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा अवैध हथियारों की फैक्ट्री जंगल में रहकर चला रहा है और नेपाल सहित विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर रहा है.

ज्वाइंट ऑपरेशन में लिया एक्शन

अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा की पक्की सूचना पर एसटीएफ उत्तराखंड की टीम ने थाना नानकमत्ता व थाना खटीमा की पुलिस के साथ ज्वाइंट एक्शन लेते हुए खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत कामन नदी के किनारे जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की गयी. पुलिस के आने की सूचना पर दिप्पा व उसके 2 साथियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी एक्शन में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए.

uttarakhand STF
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

इस बीच बदमाश नदी से लगे हुए सुदलीमठ के जंगल की ओर भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अपराधियों को हथियारों के गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं. पूछताछ करने पर गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा ने बताया कि वह पिछले 10-12 सालों से खटीमा, नानकमत्ता से सटे जंगलों में अपने साथियों के साथ छिपकर फरारी काट रहा है और जंगल में रहकर हथियार बनाता है और फिर हथियारों को बाहर सप्लाई करता है.

हथियारों की बरामदगी जारी

गुरदीप ने बताया कि जो हथियार बरामद हुए हैं वो उन्होंने खुद बनाए हैं, और भी कई हथियार व हथियार बनाने के उपकरण (हथियारों की फैक्ट्री) जंगल के अंदर ही है. अभियुक्त गुरदीप सिंह द्वारा भारी मात्रा में हथियार व हथियारों की फैक्ट्री जंगल में होने की सूचना देने पर एक टीम का गठन कर अभियुक्त से साथ जंगल को रवाना की गयी है. जंगलों में हथियार बनाने की फैक्ट्री व भारी मात्रा में असलहे व हथियार की बरामदगी की कार्रवाई जारी है.

कौन है गुरदीप सिंह

उत्तराखंड STF के मुताबिक, गिरफ्तार कुख्यात गुरदीप सिंह उर्फ दीपा का लंबे समय से उधम सिंह नगर के नानकमत्ता, खटीमा, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और नेपाल के जंगलों में संगठित अपराधिक गैंग चलता है. यहां जंगलों में पनाह लेकर छुपने और हथियार बनाने का अड्डा है. इतना ही नहीं, देसी हथियारों को बनाना, उनकी तस्करी करना और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए सुपारी लेकर जान से मारने जैसे कई जघन्य अपराध उसके गिरोह द्वारा चलाए जाते हैं.

अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ दीपा उर्फ वीरप्पन ने वर्ष 2019 में थाना नानकमत्ता क्षेत्र में एक बीडीसी मेंबर महेश सिंह राणा व उसके 7 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया गया. साल 1996 में सितारगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या व वर्ष 2002 में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी. कोर्ट से आजीवन कारावास होने के बावजूद 12 साल से दिप्पा फरार था.

पढ़ें- 1.25 करोड़ रुपए की स्मैक के साथ दो आरोपी चढ़े एसटीएफ के हत्थे, हरिद्वार से किया गिरफ्तार

भेष बदलकर ठिकानों का पता लगाया

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, गैंगस्टर गुरदीप उर्फ दीपा को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की कई टीमें रात-दिन भेष बदलकर उधम सिंह नगर के फॉरेस्ट रेंज जंगलों में डेरा डाले हुए थी. एसटीएफ टीम के सब-इंस्पेक्टर यादवेंद्र बाजवा ने भेष बदलकर दिन-रात काम करते हुए गैंगस्टर गुरदीप के ठिकानों का सुराग लगाया.

गिरफ्तार अपराधी-

  1. गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर.
  2. कमलदीप सिंह उर्फ कुलदीप सिंह पुत्र निरवैर सिंह निवासी ग्राम सिद्वानवदिया थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर.
  3. बलवीर सिंह पुत्र करम सिंह राणा निवासी ग्राम छिनकी थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर.

बरामद सामान

  • बंदूक 12 बोर- 02 अदद
  • पिस्टल 32 बोर- 01 अदद
  • कारतूस 12 बोर- 02अदद
  • कारतूस 32 बोर- 01 अदद

ऑपरेशन में शामिल STF टीम

  • इंस्पेक्टर संदीप नेगी
  • इंस्पेक्टर एमपी सिंह
  • उप निरीक्षक यजवेंद्र बाजवा
  • उप निरीक्षक केजी मठपाल
  • हेड कांस्टेबल वेद भट्ट
  • कानि0 महेन्द्र नेगी
  • कानि0 मोहन असवाल
  • कानि0 लोकेन्द्र
  • कानि0 किशोर कुमार
  • कानि0 महेन्द्र गिरी
  • कानि0 प्रमोद रौतेला
  • कानि0 दुर्गा सिंह पापडा

पुलिस टीम थाना नानकमत्ता

  • कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष नानकमत्ता
  • कानि0 338 मोहित वर्मा
  • कानि0 1062 प्रकाश आर्या
  • एचसीपी चालक महिपाल सिंह

पुलिस टीम कोतवाली खटीमा

  • उ0नि0 होशियार सिंह
  • कानि0 संजय कुमार
  • कानि0 सुन्दर सिंह
  • कानि0 अनिल भारती
  • कानि0 मौ0नासिर
Last Updated : Mar 13, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.