देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. चार साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी वांटेड अपराधी जॉन मोहम्मद को गुरुवार सुबह तमिलनाडु कृष्णागिरी से गिरफ्तार कर लिया गया है. जॉन मोहम्मद लंबे समय से अपनी पहचान छुपाकर कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में छुपा हुआ था. जॉन मोहम्मद मूल रूप से उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: चलती कार में युवक ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
STF के मुताबिक, पेशेवर अपराधी जॉन मोहम्मद पर लूटपाट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. एसटीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम तमिलनाडु पहुंची, जहां से जॉन मोहम्मद को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया. राज्य में संगीन अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के चलते पिछले कुछ वर्षों से इनामी अपराधी जॉन मोहम्मद अपना ठिकाना बदल कर दक्षिण भारत के तमिलनाडु कृष्णागिरी में पहचान छुपाकर रह रहा था.
उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा अपराधियों की ताबड़तोड़ धरपकड़ के चलते कई इनामी अपराधी दक्षिण भारत के सुदूर राज्यों में अपना ठिकाना बनाकर रह रहे हैं. इसी जानकारी के तहत, उत्तराखंड पुलिस अब दक्षिण भारत में भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर उत्तराखंड के इनामी अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है.