ETV Bharat / state

चरम पर अवैध नशे का कारोबार, तीन लाख रुपए की चरस के साथ दो गिरफ्तार - उत्तराखंड में अवैध नशे की तस्करी

इससे पहले मंगलवार को भी उत्तराखंड एसटीएफ ने 35 लाख रुपए अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Uttarakhand
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:15 PM IST

देहरादून: दीपावली से पहले उत्तराखंड में नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के कारण वो अपने मनसूबों में ज्यादा कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. मंगलवार को जहां उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 35 लाख रुपए की अफीम के साथ तीन लोगों को पकड़ा था तो वहीं, बुधवार को एसटीएफ की टीम ने तीन लाख रुपए की चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टॉस्क की संयुक्त टीम ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. बुधवार को मुखबिर, की सूचना पर टीम ने मसूरी कोतवाली क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास दो किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई है. पकड़ी गई चरस की कीमत 3 लाख 75 हज़ार आंकी गई है.

पढ़ें- STF को बड़ी सफलता, ₹35 लाख की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार, चौंकाने वाले खुलासे

दोनों आरोपी उत्तरकाशी जिले के तहसील ढूंडा और भटवाड़ी इलाके के रहने वाले है. जिनका नाम देवेंद्र लाल (34) और राकेश शर्मा (35) है. एसटीएफ के मुताबिक, दोनों आरोपी नशा तस्करी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल करते थे, जो हरिद्वार और देहरादून के अलग-अलग इलाकों में चरस की सप्लाई किया करते थे.

दोनों आरोपियों ने एसटीएफ को बताया कि वे उत्तरकाशी के भटवाड़ी इलाके के अलग-अलग इलाकों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस इकट्ठा किया करते थे. जिसे वे बाद में ऊंचे दामों पर हरिद्वार व देहरादून में बेचा करते थे. पुलिस अभी इसने आपराधिक इतिहास और नेटवर्क से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाल रही है.

देहरादून: दीपावली से पहले उत्तराखंड में नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के कारण वो अपने मनसूबों में ज्यादा कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. मंगलवार को जहां उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 35 लाख रुपए की अफीम के साथ तीन लोगों को पकड़ा था तो वहीं, बुधवार को एसटीएफ की टीम ने तीन लाख रुपए की चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टॉस्क की संयुक्त टीम ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. बुधवार को मुखबिर, की सूचना पर टीम ने मसूरी कोतवाली क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास दो किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई है. पकड़ी गई चरस की कीमत 3 लाख 75 हज़ार आंकी गई है.

पढ़ें- STF को बड़ी सफलता, ₹35 लाख की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार, चौंकाने वाले खुलासे

दोनों आरोपी उत्तरकाशी जिले के तहसील ढूंडा और भटवाड़ी इलाके के रहने वाले है. जिनका नाम देवेंद्र लाल (34) और राकेश शर्मा (35) है. एसटीएफ के मुताबिक, दोनों आरोपी नशा तस्करी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल करते थे, जो हरिद्वार और देहरादून के अलग-अलग इलाकों में चरस की सप्लाई किया करते थे.

दोनों आरोपियों ने एसटीएफ को बताया कि वे उत्तरकाशी के भटवाड़ी इलाके के अलग-अलग इलाकों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस इकट्ठा किया करते थे. जिसे वे बाद में ऊंचे दामों पर हरिद्वार व देहरादून में बेचा करते थे. पुलिस अभी इसने आपराधिक इतिहास और नेटवर्क से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.