देहरादून: नगर में एसटीएफ की टीम ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश हरिद्वार जेल में बंद एक शातिर अपराधी के इशारे पर दो करोड़ की फिरौती वसूलने देहरादून पहुंचे थे. वहीं, मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने तीनों शातिरों को धर दबोचा है.
बता दें कि एसटीएफ ने बीते दिन दून यूनिवर्सिटी के पास से हरिद्वार जेल में बंद पहलवान के तीनों गुर्गों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से तीन तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी शाहिद, विशु गुप्ता और शिवम अपने साथी इंतजार पहलवान के इशारे पर फिरौती लेने देहरादून पहुंचे थे. एसटीएफ ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है. साथ ही एसटीएफ इन तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
पुलिस पूछताछ में शाहिद ने बताया कि एक साल पहले वो सहारनपुर जेल से छूटा था. जबकि, उसका साथी इंतजार पहलवान आजकल हरिद्वार जेल में बंद है. जो उनके संपर्क में है. पिछले महीने इंतजार ने जेल से फोन करके उन्हें देहरादून निवासी अमित शर्मा नाम के व्यक्ति से दो करोड़ रुपए लेने को कहा था.
वहीं, इस मामले में एसटीएफ डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि फिरौती के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में तीनों अरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्जकर हिरासत में लिया गया है. साथ ही जांच में पता चला है कि गिरफ्तार शाहिद के खिलाफ सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. दो अन्य बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.