ETV Bharat / state

रुड़की में 10 हजार का इनामी बदमाश दानिश सैफी गिरफ्तार, एक साल बाद चढ़ा STF के हत्थे

अपहरण और फिरौती के मामले में एक साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी दानिश सैफी को उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन मुख्य अभियुक्त दानिश सैफी एक वर्ष से फरार चल रहा था.

roorkee
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 3:11 PM IST

देहरादून: रुड़की गंगनहर थाना इलाके से अपहरण और फिरौती के मामले में एक साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी दानिश सैफी को उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने गिरफ्तार कर लिया है. दानिश सैफी पर पुलिस ने दस हजार का इनाम रखा था. एसटीएफ ने सूचना पाकर गंगनहर के सरकड़ी ताहरपुर इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

बता दें कि 15 अगस्त 2021 रुड़की गंगनहर इलाके में एक व्यक्ति से अपहरण और बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद फिरौती मांगी गई थी. मामले में पूर्व में गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गया था. लेकिन मुख्य अभियुक्त दानिश सैफी एक वर्ष से फरार चल रहा था. एसटीएफ के मुताबिक 15 अगस्त 2021 को रुड़की के ताहिरपुर इलाके में रहने वाली प्रवीना पत्नी वसीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि चार व्यक्तियों द्वारा उनके बेटे का अपहरण किया गया. जबरन बंधक बनाकर मारपीट कर फिरौती की रकम मांगी गई. रुपए ना देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है.

पढ़ें-हरिद्वार डकैती मामले में 6 अन्य बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद

इस मामले में पुलिस ने छानबीन कर नामजद चार आरोपियों के खिलाफ रुड़की गंगनहर थाने में धारा 323, 504, 506, 342 आईपीसी के तहत अपराध पंजीकृत किया. मामले में पुलिस ने धरपकड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. जबकि मुख्य आरोपी दानिश सैफी एक साल से फरार चल रहा था. हरिद्वार पुलिस द्वारा दानिश की गिरफ्तारी न होने के चलते उसके ऊपर 10 हजार का इनाम रखा गया. इसी क्रम में बीती रात एसटीएफ ने रुड़की से दानिश सैफी को गिरफ्तार कर लिया है.

देहरादून: रुड़की गंगनहर थाना इलाके से अपहरण और फिरौती के मामले में एक साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी दानिश सैफी को उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने गिरफ्तार कर लिया है. दानिश सैफी पर पुलिस ने दस हजार का इनाम रखा था. एसटीएफ ने सूचना पाकर गंगनहर के सरकड़ी ताहरपुर इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

बता दें कि 15 अगस्त 2021 रुड़की गंगनहर इलाके में एक व्यक्ति से अपहरण और बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद फिरौती मांगी गई थी. मामले में पूर्व में गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गया था. लेकिन मुख्य अभियुक्त दानिश सैफी एक वर्ष से फरार चल रहा था. एसटीएफ के मुताबिक 15 अगस्त 2021 को रुड़की के ताहिरपुर इलाके में रहने वाली प्रवीना पत्नी वसीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि चार व्यक्तियों द्वारा उनके बेटे का अपहरण किया गया. जबरन बंधक बनाकर मारपीट कर फिरौती की रकम मांगी गई. रुपए ना देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है.

पढ़ें-हरिद्वार डकैती मामले में 6 अन्य बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद

इस मामले में पुलिस ने छानबीन कर नामजद चार आरोपियों के खिलाफ रुड़की गंगनहर थाने में धारा 323, 504, 506, 342 आईपीसी के तहत अपराध पंजीकृत किया. मामले में पुलिस ने धरपकड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. जबकि मुख्य आरोपी दानिश सैफी एक साल से फरार चल रहा था. हरिद्वार पुलिस द्वारा दानिश की गिरफ्तारी न होने के चलते उसके ऊपर 10 हजार का इनाम रखा गया. इसी क्रम में बीती रात एसटीएफ ने रुड़की से दानिश सैफी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 21, 2022, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.