देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक (Uttarakhand Subordinate Selection Service Commission Paper Leak) मामले में एक और पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उधम सिंह जनपद में तैनात जवान विनोद जोशी ने अपने भाई मनोज जोशी के साथ मिलकर वीडीओ/वीपीडीओ भर्ती परीक्षा से एक रात पहले कुंडेश्वरी में परीक्षार्थियों को एक घर पर पेपर उपलब्ध कराया था.
आरोप है कि यहां पर अभियुक्तों ने कई परीक्षार्थियों को रात में प्रश्नपत्र हल करवाया गया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने कई परीक्षार्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान ले गए थे. पुलिस ने मामले में साक्ष्य के आधार पर विनोद जोशी को गिरफ्तार किया है. ऐसे में पेपर लीक मामले में यह 31वीं गिरफ्तारी है.
ये भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak: ब्लैकलिस्ट होगी आउटसोर्सिंग एजेंसी, बाहरी व्यक्तियों के लिए आयोग में एंट्री बंद
पेपर लीक मामले में पुलिस जवान विनोद जोशी का भाई मनोज जोशी पहले ही इस केस में गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल में बंद है. मनोज जोशी नैनीताल जनपद के सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक पर पद पर तैनात था. STF एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले से पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों और गवाहों के बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर आज उधम सिंह नगर में तैनात अभियुक्त पुलिस जवान विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी, निवासी सितारगंज को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.