ETV Bharat / state

उत्तराखंड STF की कार्रवाई, चार किलो चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार - चार किलो चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नेपाल से कुछ ड्रग डीलर उत्तराखंड में नशे की खेप रूपड़िया (उत्तर प्रदेश के बहराइच) बॉर्डर से लाकर हरिद्वार और उसके आसपास के इलाकों में चरस की सप्लाई का नेटवर्क बना रहे हैं.

Uttarakhand STF Action
उत्तराखंड STF की कार्रवाई.
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 7:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नेटवर्क (International Narcotics Network) को तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ ने गोपनीय जानकारी मिलने पर ऋषिकेश के रानीपोखरी से एक नेपाली युवक को चार किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नेपाल से कुछ ड्रग डीलर उत्तराखंड में नशे की खेप रूपड़िया (उत्तर प्रदेश के बहराइच) बॉर्डर से लाकर हरिद्वार और उसके आसपास के इलाकों में चरस की सप्लाई का नेटवर्क बना रहे हैं. ऐसे में एसटीएफ टीम सूचना पर रानीपोखरी से एक नेपाली को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चार किलो चरस भी बरामद हुई है.

वहीं, इससे पहले एसटीएफ टीम जेल में बंद नारकोटिक्स नेटवर्क का कुख्यात महिपाल की पत्नी को एसटीएफ ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. यह खुलासा हुआ कि पूर्व में एसटीएफ ने ऋषिकेश निवासी एक महिला को करीब एक लाख रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था, उसके द्वारा महिपाल की पत्नी को माल का हिस्सा देने की बात सामने आई.

पढ़ें- एसटीएफ ने कुख्यात महिपाल की पत्नी को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि नशे के संगठित अपराध मामले में साक्ष्यों के आधार पर ऋषिकेश पुलिस ने महिपाल की पत्नी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं, आज रानीपोखरी से एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ में पता चला कि नेपाल से उत्तराखंड भारी मात्रा में चरस की सप्लाई कर नेपाली मूल के महिला पुरुष द्वारा नेटवर्क बना कर रानीपोखरी, ऋषिकेश आदि क्षेत्र में चरस की सप्लाई करने की फिराक में थे.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नेटवर्क (International Narcotics Network) को तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ ने गोपनीय जानकारी मिलने पर ऋषिकेश के रानीपोखरी से एक नेपाली युवक को चार किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नेपाल से कुछ ड्रग डीलर उत्तराखंड में नशे की खेप रूपड़िया (उत्तर प्रदेश के बहराइच) बॉर्डर से लाकर हरिद्वार और उसके आसपास के इलाकों में चरस की सप्लाई का नेटवर्क बना रहे हैं. ऐसे में एसटीएफ टीम सूचना पर रानीपोखरी से एक नेपाली को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चार किलो चरस भी बरामद हुई है.

वहीं, इससे पहले एसटीएफ टीम जेल में बंद नारकोटिक्स नेटवर्क का कुख्यात महिपाल की पत्नी को एसटीएफ ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. यह खुलासा हुआ कि पूर्व में एसटीएफ ने ऋषिकेश निवासी एक महिला को करीब एक लाख रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था, उसके द्वारा महिपाल की पत्नी को माल का हिस्सा देने की बात सामने आई.

पढ़ें- एसटीएफ ने कुख्यात महिपाल की पत्नी को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि नशे के संगठित अपराध मामले में साक्ष्यों के आधार पर ऋषिकेश पुलिस ने महिपाल की पत्नी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं, आज रानीपोखरी से एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ में पता चला कि नेपाल से उत्तराखंड भारी मात्रा में चरस की सप्लाई कर नेपाली मूल के महिला पुरुष द्वारा नेटवर्क बना कर रानीपोखरी, ऋषिकेश आदि क्षेत्र में चरस की सप्लाई करने की फिराक में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.